YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?( Earn money from YouTube? )

क्या आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं ? अगर हां तो यह पोस्ट आपके लिए है आप इसे ध्यान से पढ़ें. मैं आपको बताऊंगा कि आप YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं, YouTube पर चैनल कैसे बना सकते हैं और YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड कर सकते हैं.

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं. क्योंकि घर बैठकर काम करने का यही सबसे अच्छा तरीका है. ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में YouTube सबसे आगे है क्योंकि YouTube से प्रसिद्धि के साथ-साथ पैसे भी मिलते हैं.

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक चैनल बनाना होगा. यह चैनल आप अपने मोबाइल में भी बना सकते हैं और अपने कंप्यूटर में भी बना सकते हैं. चैनल बनाने का तरीका दोनों में ही बिलकुल एक जैसा ही है ज्यादातर लोगों के पास इस वक्त मोबाइल ही होगा इसलिए मैं मोबाइल में YouTube Channel बनाने का तरीका बताता हूं.

YouTube Channel कैसे बनाएं ?

जब आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोचते होंगे उससे पहले आपके मन में यही सवाल आता होगा की YouTube पर चैनल कैसे बनाएं. इस सवाल का जवाब आज आपको मिल जाएगा.

STEP 1:- YouTube पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपना YouTube ऐप Open कर ले. YouTube ऐप ओपन करने के बाद आपको दाहिने तरफ सबसे ऊपर Corner में एक Circle दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. जो कि नीचेेे के फोटो में दिखाया गया है.

STEP 2:- जैसे ही आप Circle पर क्लिक करते हैं. आपको My Channel दिखाई देगा. जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है. आप My Channel पर क्लिक करें.

STEP 3:- जब आप My Channel पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने चैनल का नाम रखने का ऑप्शन ( Options) आएगा. जोकि नीचे के फोटो है दिखाया गया है. आप अपने चैनल का नाम जोो चाहे वो रख सकते हैं. जैसे कि आप देख सकते हैं मैं अपने चैनल का नाम ATOZ TECH रखा है.

जब आप अपने चैनल का नाम रख लेंगे तो आप Create Channel पर click कर दीजिए. जैसे ही आप क्रिएट चैनल (Create Channel) पर क्लिक करेंगे उसी समय आपका YouTube चैनल बन जाएगा.

YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें. ( How to upload videos on YouTube ?)

अब आपने YouTube चैनल को बनाना सीख लिया है. तो चलिए मैं आपको YouTube चैनल पर वीडियो कैसे डालते हैं यह बताता हूं. YouTube चैनल पर वीडियो डालना बहुत ही आसान है. आपने कभी न कभी वीडियो शेयर जरूर किया होगा. बिल्कुल उसी तरह आप भी YouTube पर वीडियो शेयर कर सकते हैं.

चलिए मैं एक बार आपको YouTube पर वीडियो डाल कर बताता हूं.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं उस वीडियो को शेयर बटन पर क्लिक करें जैसे शेयर बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने शेयर करने के लिए बहुत सारे Options दिखाई देगा. इनमें से आप YouTube को सिलेक्ट ( YouTube) कर लीजिए.

जब आप YouTube पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन (Options) दिखाई देगा जो कि नीचे के फोटो में बताया गया है.

सबसे पहले आप Title में आप अपने वीडियो के बारे में एक लाइन में लिख सकते हैं और Description में आप वीडियो के बारे में विस्तार से लिख सकते हैं कि आपका वीडियो किसके लिए बना है और आपके वीडियो में क्या-क्या बताया गया है इत्यादि.

इसके बाद बायां तरफ़ ऊपर के corner में सेंड (send) का बटन होगा जो कि ऊपर की फोटो में दूसरे नंबर पर दिखाया गया है उस पर क्लिक कर दीजिए और इस प्रकार आपका वीडियो YouTube पर अपलोड हो जाएगा.

Note:-

जो भी वीडियो YouTube पर अपलोड करेंगे वह वीडियो आपके द्वारा ही बनाया होना चाहिए. अगर आप किसी और का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं तो आपका चैनल बंद हो सकता है.

यह भी जानें:-

यूट्यूब का इतिहास जानकर आपको हैरानी होगी.

यूट्यूब से गाना तथा वीडियो फोन गैलरी में डाउनलोड कैसेे करते हैं?

यूट्यूब का मालिक कौन है?

भारतीय तिरंगेेेे के बारे में कुछ रोचक तथ्य.

YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? ( How to earn money from YouTube ?)

अब तक आप लोग YouTube पर चैनल बनाना और इस पर वीडियो अपलोड करना सीख लिया होगा. अगर फिर भी कोई भी सवाल आपके मन में आता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे. आपका स्वागत रहेगा.

1.YouTube Adsense

चलिए अब देखते हैं YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? कुछ लोगों को यह लगता है की YouTube पर सिर्फ एक या दो वीडियो अपलोड कर देने से ही आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है आप एक या दो वीडियो ही नहीं बल्कि 100 वीडियो भी अपलोड कर देंगे तब भी आपको YouTube पैसा नहीं देगा भले ही उस वीडियो को लाखों लोग देखते होंगे. चलिए मैं आपको सरलता से समझाता हूं.

आप YouTube पर वीडियो तो देखते ही होंगे. आपने देखा होगा की जब आप कोई वीडियो देखते हैं तो आपको वीडियो के शुरुआत में या वीडियो के बीच में या फिर वीडियो के अंत में प्रचार दिखाए जाते हैं. प्रचार दिखाने वाले YouTube को पैसे देते हैं जो पैसे YouTube को प्रचार दिखाने वालों से मिलता है उसमें से 40% से 50% पैसे आपको YouTube दे देता है. इस तरह से YouTube से पैसे कमाए जाते हैं.

इस प्रकार चाहे आप 100 वीडियो YouTube पर अपलोड कर दें लेकिन जब तक आप अपने YouTube चैनल पर प्रचार नहीं लगाएंगे तब तक आपको YouTube पैसा नहीं देगा.

YouTube चैनल पर प्रचार लगाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर (Subscribers) होने चाहिए और यह कोशिश करें कि ज्यादा लोग आप का वीडियो देखें क्योंकि ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे तो प्रचार भी ज्यादा लोगों को देखना पड़ेगा जिससे आपको YouTube से ज्यादा पैसा मिलेगा.

अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा लोग आपका वीडियो देखें तो आप एक अच्छा वीडियो बनाइए जिसे देखने में लोगों को मजा आए और उन्हें अच्छी जानकारी अभी प्राप्त हो.

जैसे-जैसे आप YouTube पर वीडियो अपलोड करेंगे तो आपको YouTube का अनुभव मिलता रहेगा. जब आपके 1000 सब्सक्राइबर्स (Subscribers) पूरे हो जाएंगे. तब धीरे-धीरे आप यह भी सीख जाएंगे कि YouTube वीडियो पर प्रचार कैसे लगाएं.

सिर्फ आपको कम से कम हफ्ते में एक अच्छी वीडियो YouTube पर डालनी ही चाहिए. जिससे आपका चैनल जल्दी से आगे बढ़े.

2. Sponsored

जब आपके चैनल के सब्सक्राइबर 10 लाख से ज्यादा या इसके आसपास हो जाते हैं तब आपको अलग-अलग कंपनी स्पॉन्सर्स (Sponsors) करती है. स्पॉन्सर (Sponsor) का मतलब होता है कि कोई कंपनी आपको एक प्रोडक्ट देगी इस प्रोडक्ट की खासियत अपने चैनल पर बतानी होती है. जिससे उस प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा हो सके. इसके लिए अलग-अलग कंपनियां आपको पैसे देती हैं.

3. Affiliate marketing

जब आपके पास ज्यादा सब्सक्राइबर होने लगेंगे तब आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कर सकते हैं. इसमें सिर्फ आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है और उस प्रोडक्ट का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में देनी होती है. अगर इस लिंक से कोई व्यक्ति किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. यह भी पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा और कारगर जरिया है.

Conclusion:

मैंने आपको YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दे दिया है. अगर आपको लगता है कुछ छूट रहा है या किसी प्रकार का सवाल आपके मन में है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. आपका हमेशा स्वागत रहेगा.

1 thought on “YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?( Earn money from YouTube? )”

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top