अगर आपके पास नया Smartphone है तो बिना Google account बनाएं आपका Smartphone कभी भी Smart तरीके से काम नहीं करेगा। क्योंकि Google account बनाने के बाद गूगल आपको बहुत सारी सुविधा देता है। जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाता है। ये सभी आपको आगे पता चल जाएगा।
Internet की सुविधा का लाभ उठाने के लिए लगभग हर व्यक्ति के Mobile Phone, Laptop या Computer जैसे संसाधनों में Google account login करना आवश्यक होता है। बिना Google account बनाएं इन सभी संसाधनों का उपयोग सीमित रह जाता है।
Google के अलावा Yahoo तथा Bing जैसे बड़ी कंपनी भी इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराते है। लेकिन Google इन सभी कंपनियों के तुलना में सबसे अच्छा service देता है इसलिए Google ज्यादा प्रसिद्ध है।
Google पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध होती है. चाहे आप छात्र हो, अध्यापक हो, डॉक्टर हो, पुलिस हो, वकील हो या फिर आप आम नागरिक हो, आप जो जानकारी चाहते हैं, वह सभी जानकारी आपको Google पर आसानी से मिल जाएगी. यही Google की प्रसिद्धि का मुख्य कारण है.
Google के सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको google account बनाकर login करना पड़ता है।
Google account बनाने से Google को उसकी उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी मिलता है. जिससे google उपयोगकर्ताओं की पसंद या ना पसंद को ध्यान में रखकर अच्छा service देता है.
विषय सूची
- 1 नए मोबाइल फोन में Google account कैसे बनाएं?
- 2 मोबाइल में Google account बनाएं।
- 3 एक ही मोबाइल में दो से अधिक Google Account कैसे बनाएं ?
- 4 दो से अधिक Google account create करने के Steps:-
- 5 Google पर आपका कितना account बना है कैसे पता करें?
- 6 Google account का password reset कैसे करें?
- 7 आपने क्या सीखा:-
- 8 Share करें।:
- 9 Like this:
- 10 Related
नए मोबाइल फोन में Google account कैसे बनाएं?
मैं आपको नए mobile phone में Google account कैसे बनाएं यह भी बताऊंगा और अगर आपके मोबाइल फोन में Google account है।
तो एक और Google account कैसे बनाएं यह भी बताऊंगा. अगर आपके मन में कोई भी शिकायत तथा सवाल है तो आप कमेंट (comment) में बेझिझक पूछ सकते हैं।
मोबाइल में Google account बनाएं।
नए मोबाइल फोन में Google account बनाने के लिए सबसे पहले आप उस नए फोन को इंटरनेट से connect कर दीजिए। चाहे तो आप WiFi से connect करिए या फिर आप उसमें एक सिम कार्ड डाल कर इंटरनेट चालू कर दीजिये।
Internet से connect करने के बाद आप Next button दबाएं. Next button दबाने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देगा.
- Copy your data
- Set up as new
अगर आप अपने पुराने फोन के डाटा को अपने नए फोन में transfer करना चाहते हैं तो आप पहला विकल्प (Copy your data) पर क्लिक करें. इसके लिए आपको पुराने मोबाइल फोन की Email ID और password याद होनी चाहिए।
अगर आपको याद नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है. आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करके नया Google account बना सकते हैं।
अपने नए फोन पर नया Google account बनाने के लिए आपको दूसरा विकल्प (Set up as new) पर क्लिक करना है. जब आप दूसरा विकल्प (set up as new) पर क्लिक करेंगे तो आपको Create account का option दिखाई देगा जो नीचे बाईं तरफ़ corner में होगा.
आपको Create account पर क्लिक करके for My self पर क्लिक करना है.
- First name :- आप अपना नाम लिख दे.
- Last name:- आप अपना जाति (Surname) नाम डाल सकते हैं.
इसके बाद Next button पर क्लिक करें. जब आप Next बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको जन्मतारीख और Gender पूछेगा.
- Day :- अपना जन्म तारीख डालें.
- Month :- अपना जन्म महीना डालें.
- Year :- अपना जन्म वर्ष डालें.
- Gender :- इसमें Male, Female या Other अपने हिसाब से select करके Next button पर क्लिक करें.
इसके बाद आप अपने अनुसार Email ID select कर ले. अगर आपको ऐसा दिखाई देता है तो आप बीच में कोई भी नंबर डालें. इसके बाद Next button पर क्लिक करें.
अब आपको पासवर्ड पूछेगा. आप कोई भी मजबूत पासवर्ड डाल ले.
ध्यान देने योग्य बाते.
पासवर्ड बनाते समय कभी भी अपने मोबाइल नंबर या अपने नाम का उपयोग ना करें.
कभी भी कहीं भी अपना पासवर्ड बनाते समय आपको इस प्रक्रिया को ध्यान में रखकर पासवर्ड बनाना चाहिए. सबसे पहले आप अक्षर लिखें उसके बाद दो या तीन स्पेशल कैरेक्टर (@#₹&£€$¢) डालें और अंतिम में कोई भी 4 डिजिट का नंबर डालें.
Password:- AnyName@#£&€¥$Any4digitnumber
अगर आप पासवर्ड बनाते समय ऊपर बताए गए प्रक्रिया का पालन करते हैं तो आपको पासवर्ड याद भी रहेगा और साथ में कोई पता भी नहीं कर पाएगा. क्योंकि अगर आपका नाम पता भी चल जाता है तो स्पेशल कैरेक्टर (@#₹&£€$¢) और 4 डिजिट नंबर सिर्फ आपको पता रहेगा.
आप अपना पासवर्ड डालकर Next button पर क्लिक करें. अब Privacy and Policies वाला page जाएगा . थोड़ा नीचे scroll करके I agree वाले बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Next button पर क्लिक करें
इस प्रकार आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा।
एक ही मोबाइल में दो से अधिक Google Account कैसे बनाएं ?
अगर आपके फोन में एक Google account है और अब एक और Google account बनाना चाहते हैं तो आप इन step को ध्यान से देखें. आपको सब कुछ आसानी से समझ में आ जाएगा.
दो से अधिक Google account create करने के Steps:-
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के सेटिंग ( Setting) में जाना होगा. सेटिंग में जाकर आप सबसे नीचे जाइए. आपको गूगल लिखा हुआ दिखाई देगा.
इस पर क्लिक करना है. आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जो कि नीचे की फोटो में दिखाया गया है. अब आप अपनी Email ID पर क्लिक करें.
Step 2:- अब आप अपनी Email ID पर क्लिक करें. अब सबसे नीचे Add another account वाले button पर क्लिक करें.
Step 3:- इसके बाद Create account पर क्लिक करके for myself पर क्लिक करें. अब आप अपना नाम, जन्मदिन तारीख,लिंग इत्यादि जानकारी भर दे.
अपनी जानकारी भरकर Next button पर क्लिक करें.अब आपके फोन में दो गूगल अकाउंट बन गया होगाा।
Google पर आपका कितना account बना है कैसे पता करें?
कभी-कभी हमारे मोबाइल फोन में कितना गूगल अकाउंट है यह हमें पता नहीं रहता है. इसे पता करने के लिए आपको सबसे पहले Google का कोई भी ऐप open करें.
उदाहरण के तौर पर आप Play store को open करके दाहिने तरफ सबसे ऊपर के corner में क्लिक करें. इसके बाद अपने Email ID पर क्लिक करें.
अब आपको जितने भी गूगल अकाउंट आपके फोन से लिंक है सभी अकाउंट दिखाई देगा.
आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं कि यह मेरा 6 गूगल अकाउंट है। जो मैंने अपने जरूरत के मुताबिक बनाया है।
Google account का password reset कैसे करें?
कभी-कभी हम अपने Google account का password भूल जाते हैं या फिर हमें ध्यान नहीं रहता.
कुछ परिस्थितियों में google account login कैसे करें यह समस्या उत्पन्न हो जाता है. Password याद नहीं होने के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अगर आप भी अपना google account का password भूल गए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. आप google account password reset करने के लिए इन स्टेप का पालन करें.
Step 1:- सबसे पहले आप Play store में जाकर दाहिनी तरफ सबसे ऊपर कॉर्नर में क्लिक करें. अब Manage your google account पर क्लिक करें.
Step 2:- इसके बाद personal info पर क्लिक करें. थोड़ाा नीचे देखनेे पर आपको password दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आप forgot password वाले पेज पर चलेे जायेंगे.
Step 3:- अब आप forgot password पर क्लिक करें. उसके बाद Try another way वाले बटन पर क्लिक करें.
Step 4:- आपके सामने create password वाला page open होगा. अब आप password बदल सकते हैं.
आपको भारतीय तिरंगे का इतिहास जानकर आपको हैरानी होगी.
आपने क्या सीखा:-
इस पोस्ट को पढ़कर आपने इतना तो सीख लिया होगा कि google account कैसे बनाएं और आपके फोन में पहले से ही गूगल अकाउंट है तो एक और गूगल अकाउंट कैसे बनाएं.
आपने अभी सीखा कि अगर आप अपना google account password भूल गए हैं तो अपने अकाउंट का पासवर्ड reset कैसे करें.
आपका मोबाइल कितनी गूगल अकाउंट से लिंक है अब आप यह भी पता कर सकते हैं. और उस दूसरे वाले गूगल अकाउंट में एक ही फोन से आसानी से जा सकते हैं।
फिर भी अगर आपको किसी प्रकार का सवाल मन में उत्पन्न होता है तो कमेंट में अवश्य पूछें आपको जरूर रिप्लाई मिलेगा। आपका हमेशा स्वागत रहेगा।
आपका धन्यवाद ये जानकारी शेयर करने के लिए
बहुत ही बढ़िया पोस्ट है। इससे लोगों को बहुत मदद मिलेगी और वो आसानी से गूगल अकाउंट बना सकते है।
Newkidaa Blog
हमने भी गूगल से जुड़ी कुछ पोस्ट लिखे है , जो लोगो के लिए मददगार हो सकती है।
Tricks and Tips</a
Thanks
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.
Realigned
Money Market Account
Common
Implementation
European Unit of Account 17(E.U.A.-17)
Nice information sir…
Sir kya hum Google account se yahoo chala sakte hai ya hame yahoo ka alag se account banana padega…..
Please answer
1. Aap Yahoo ke liye alag se account bhi bna sakte hai
2. ya fir google account ka bhi prayog kar sakte hai.(google account se sign-in karna padega)
Email id ko login karna hai purana hi di
Pura article padhe aapko pta chal jayega