मोबाइल नंबर Sync करके Delete हुए नंबर को तुरंत अपने फोन में वापस कैसे लाएं?

क्या आपको पता है…? मोबाइल नंबर sync करके अपने महत्वपूर्ण नंबर को डिलीट होने से रोक सकते हैं। हम सबको पता है कि एक फोन का कांटेक्ट नंबर (Contact Number) किसी अन्य नए मोबाइल फोन में एक-एक करके भेजना बहुत ही मुश्किल होता है। मोबाइल से फोन नंबर डिलीट हो जाता है उसे वापस लाना भी बहुत ही मुश्किल होता है। इस समस्या का समाधान मिल गया है।

जी हां !

आपने सही सुना…

अब आप यह काम एक चुटकी में ही कर सकते हैं। आपके मोबाइल में एक सेटिंग होता है जिसका नाम है मोबाइल नंबर Sync करें। यह सेटिंग लगभग सभी मोबाइल में होती है। यद्यपि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है।

आज आपको भी पता चल जाएगा की अपना पूरा कांटेक्ट नंबर एक साथ अपने किसी दूसरे फोन में आसानी से कैसे भेजें ? बस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको सब कुछ आसानी से समझ में आ जाएगा।

मोबाइल नंबर Sync
Sync

पहले की कुछ मोबाइल फोन में मोबाइल नंबर Sync करने का विकल्प नहीं आता था। बहुत से ग्राहकों का शिकायत (Feedback) मिलने के कारण मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने इस फीचर को अपने मोबाइल में जोड़ना शुरु किया।

जिससे लोगों को इसके बारे में पता चला तो सभी लोग मोबाइल नंबर सिंक करने वाली सेटिंग को पसंद करने लगे।

फल स्वरूप सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने मोबाइल नंबर sync करने वाले सेटिंग को जोड़ना शुरु कर दिया। धीरे-धीरे लोगों को भी इसके बारे में पता चलने लगा और अधिकतर लोग इसका उपयोग भी करने लगे।

मोबाइल नंबर Sync कैसे करें?

मोबाइल नंबर Sync करने के लिए अलग-अलग मोबाइल फोन में कुछ विभिन्न प्रकार के विकल्प होते है। लेकिन इसमें ज्यादा विभिन्नताएं देखने के लिए नहीं मिलती है। आप इसे आसानी से समझ जाएंगे।

Setting >> Account (Account & Sync) >> Google >> Gmail >> Contact

मोबाइल नंबर Sync करने के निम्नलिखित स्टेप्स –

Steps 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings में जाएं।

Steps 2:- सेटिंग में Account & Sync (Account) का विकल्प सर्च करें। किसी किसी मोबाइल फोन में सिर्फ Account का विकल्प होगा।

Steps 3:- अब इसके अंदर Google खोजें।

Steps 4:- Google के अंदर जाने के बाद अपने Gmail में जाएं।

Steps 5:- जब आप जीमेल में जाएंगे वहां पर आपको Contact का विकल्प दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें। जिससे Sync होना शुरू हो जाएगा।

Sync का विकल्प शुरू होते ही जो मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में सुरक्षित है। वह सभी आपके Gmail Account से लिंक सर्वर पर स्टोर हो जाएगा।

Gmail का उपयोग करके Sync मोबाइल नंबर को अपने नए फोन में कैसे लाएं?

Gmail का उपयोग करके Sync मोबाइल नंबर को अपनी फोन में लाने के लिए आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड याद होना बहुत जरूरी है।

अगर आपको Gmail का पासवर्ड नहीं पता है तो इसे क्लिक करके पढ़ें –

Gmail का पासवर्ड भूल जाने पर फिर से नया पासवर्ड कैसे बनाएं?

Contact >> Contact settings >> import/Export Contact >> import From SIM1 or SIM2

चलिए मैं आपको एक-एक स्टेप से बताता हूं जिससे आप को समझने में आसानी रहेगी। मैं आपको फोटो से भी समझाने की कोशिश करूंगा।

Steps 1:- अपने फोन के कांटेक्ट लिस्ट में जाएं। ( जहां पर आपने सभी नंबर सुरक्षित करके रखा है।)

Steps 2:- उसके बाद फोन के ऊपरी तरफ दाहिने ओर में तीन बिन्दु दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Steps 3:- अब आप सेटिंग पर क्लिक करें।

Steps 4:- Import/Export Contact पर क्लिक करें।

Steps 5:- Import Contact पर क्लिक करके अपने सिम कार्ड का चुनाव कर ले। जिसमें आपने मोबाइल नंबर save करके रखा है।

Steps 6:- अब Google account को सिलेक्ट करें।

Steps 7:- Import पर क्लिक करके अपनी Gmail को सिलेक्ट करें।

Steps 8:- जब आप Gmail पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वह सभी कांटेक्ट लिस्ट मिल जाएंगे जो आपने Sync किया था।

इन्हें सिलेक्ट करके जब आप import पर क्लिक करेंगे तो ये सब आपके फोन में आ जाएगा।

इस तरह से आप अपने फोन का कोई भी नंबर डिलीट होने से बचा सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):-

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको मोबाइल नंबर Sync करने से संबंधित सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा।

कभी-कभी हमारा महत्वपूर्ण नंबर डिलीट हो जाता है। जिससे हमें बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

अब मोबाइल नंबर Sync का उपयोग करके आप अपने महत्वपूर्ण नंबर को डिलीट होने से बचा सकते हैं।

अगली पोस्ट में हम बताएंगे अपनी महत्वपूर्ण फोटो को मोबाइल से Sync कैसे करें।

जिससे डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का सवाल आता है। तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपको पूरा मदद की जाएगी।

5 thoughts on “मोबाइल नंबर Sync करके Delete हुए नंबर को तुरंत अपने फोन में वापस कैसे लाएं?”

Comments are closed.

Scroll to Top