UPTET assistant teacher syllabus in hindi | UPTET kab hai

UPTET assistant Teacher syllabus

आज हम लोग UPTET assistant Teacher syllabus के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि

भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत ही ज्यादा competition (स्पर्धा) है. खासकर उत्तरीय भारतीय राज्यों के लोग किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं.

सरकारी नौकरी के लिए वह जी-जान लगाकर अध्ययन करते हैं ताकी उन्हें सरकारी नौकरी आसानी से मिल जाए. जिससे आगे के जीवन में नौकरी को लेकर कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

आज हम लोग UPTET क्या है, UPTET assistant teacher syllabus क्या है, Eligible criteria क्या है, कैसे UPTET में पास हो सकतें हैं और भी बहुत कुछ UPTET के बारे में जानेंगे.

UPTET क्या है?

UPTET का फुल फॉर्म है Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test. यह एक राज्यिक परीक्षा है. जो सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाती है. यह परीक्षा साल में एक बार UPBEB (Uttar Pradesh Basic Education Board) द्वारा कराई जाती है. UPTET परीक्षा प्राइमरी (कक्षा: 1-5) तथा उच्च प्राइमरी ( कक्षा: 6-8) विद्यार्थियों के लिए नए शिक्षकों की भर्ती का मार्ग होता है. UPTET परीक्षा के बारे में सबसे पहले जानकारी http://updeled.gov.in/DefaultTET.aspx इस वेबसाइट पर मिलेगी.

UPTET में कितने लोगों की भर्ती हो पाती है?

हर साल लगभग 15 लाख से ज्यादा लोग (परीक्षार्थी) इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं. यह बहुत ही ज्यादा संख्या है. 2018 में लगभग 18 लाख 85 हजार परीक्षार्थी (candidate) इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे उनमें से कुछ 17 लाख परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा दिए थे. बाकी के 1 लाख 85 हजार परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा देने नहीं गए थे. इसी तरह सन् 2019 में लगभग 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा के लिए आवेदन किए थे. इन सभी परीक्षार्थियों (candidates) में से लगभग 4 से 5 लाख परीक्षार्थी (candidate) की भर्ती होती है. हर साल लगभग 10 से 12 लाख लोग इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं.

UPTET परीक्षा कैसे होता है?

यूपीटेट की दो परीक्षाएं होती है दोनों परीक्षा ऑनलाइन मोड में नहीं होती है. इन परीक्षाओं को पेपर-पेन के उपयोग से ही दिया जाता है अर्थात ऑफलाइन मोड में होता है.

पहला परीक्षा Paper-l इसमें ऐसे परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा देते हैं जिन्हें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों (students) को पढ़ाना होता है तथा उनका अध्यापक बनना होता है.

दूसरा परीक्षा Paper-ll इसमें ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं जिन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाना होता है तथा इनका अध्यापक बना होता है.

जिस अध्यापकों को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाने की अनुमति मिलती है उस अध्यापक को Paper-l और Paper-ll दोनों परीक्षाएं देने होते हैं. यह दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होती है.

जो परीक्षार्थी UPTET की परीक्षा को पास कर लेता है. उसी एक सर्टिफिकेट मिलता है और वह किसी भी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल में अध्यापक बनने योग्य हो जाता है. यह सर्टिफिकेट 5 सालों तक वैध होता है.

Eligibility criteria क्या है?

कोई भी परीक्षा देने के लिए कुछ मर्यादा होती हैं इन मर्यादाओं को ही Eligibility criteria कहते हैं. UPTET परीक्षा के लिए भी कुछ मर्यादा हैं जैसे कि,

  • परीक्षार्थी का उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. 18 साल से कम तथा 35 साल से अधिक वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षार्थी भारत, नेपाल, भूटान और तिब्बत इन देशों में से किसी एक देश का नागरिक होना चाहिए.
  • परीक्षार्थी का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए. मतलब candidate के पास Bachelor की डिग्री (Degree) होनी चाहिए. उदाहरण के तौर पर B.A, B.Sc, B.Ad,B.E. इत्यादि.

इसे भी पढ़ें:-

कैसे पता करें मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं?

भारतीय झंडा का इतिहास तथा कुछ रोचक तथ्य.

UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

UPTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के पद्धति इस प्रकार हैं

  • UPTET कि अधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर जाकर रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को सावधानीपूर्वक नोट कर लें.
  • उसके बाद फॉर्म को भर कर सबमिट कर दे.
  • लॉगइन करके ऑनलाइन मोड में पेमेंट कर दें.
CategoryFees
Paper-l
Fees
Paper-ll
General/OBC6001200
SC/ST400800
PwD100200
UPTET परीक्षा के लिए फीस

UPTET assistant teacher syllabus क्या है?

UPTET परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम 10 विषय की तैयारी करनी होती है. हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, विज्ञान, पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सामयिक, जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता, रिजनिंग एप्टीट्यूड इन सभी विषयों के प्रश्न नंबर और अंक नंबर नीचे तालिका में दिए गए हैं.

क्रमविषयअंकप्रश्न
1हिंदी,इंग्लिश, संस्कृत4040
2गणित2020
3विज्ञान1010
4पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन1010
5शिक्षण कौशल1010
6बाल मनोविज्ञान1010
7सूचना प्रौद्योगिकी0505
8सामयिकी3030
9जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता1010
10रिजनिंग एप्टिट्यूड0505
कूल150150

UPTET assistant Teacher syllabus विवरण:-

1. अंग्रेजी भाषा

  • Reading comprehension(question related to passage)
  • Grammar (part of speech, sentence correction, find error)

2. हिंदी भाषा

  • अपठित गद्यांश (प्रश्न गद्यांश से संबंधित)
  • पद्यांश
  • व्याकरण (अलंकार, समास, रस, छंद, उपसर्ग और प्रत्यय, संज्ञा, सर्वनाम इत्यादि)

3. गणित

  • संख्यात्मक क्षमता और गणितीय क्रियाएं
  • दशमलव
  • ब्याज
  • क्षेत्रफल
  • औसत
  • घनत्व
  • अनुपात
  • सामान्य ज्यामिति

3. विज्ञान

  • गति
  • बल
  • ऊर्जा
  • ध्वनि
  • स्वास्थ्य
  • शारीरिक संरचना
  • प्रकाश
  • पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

4. पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन

  • पृथ्वी की संरचना और नदियाँ
  • पर्वत और महाद्वीप
  • प्राकृतिक संपदा और अक्षांश
  • सौर मंडल
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और समाज सुधारक
  • यातायात और सड़क सुरक्षा
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और चुनौतियाँ

5. शिक्षण कौशल

  • अधिगम के सिद्धांत
  • शिक्षण विधियाँ और कौशल
  • भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
  • प्रारंभिक गठन कौशल और प्रशासन
  • शैक्षिक मूल्यांकन और माप

6. बाल मनोविज्ञान

  • बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • व्यक्तिगत भिन्नता
  • सीखने की जरूरतों की पहचान
  • अध्ययन के लिए वातावरण बनाना
  • कक्षा शिक्षण में सीखने के सिद्धांत और उनकी व्यावहारिक उपयोगिता और उपयोग
  • विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

7. सूचना प्रौद्योगिकी

  • शिक्षण कौशल के क्षेत्र में जानकारी
  • कला शिक्षण और स्कूल प्रबंधन
  • तकनीकी ज्ञान: कंप्यूटर, इंटरनेट, स्मार्टफोन
  • शिक्षण में उपयोगी अनुप्रयोग
  • डिजिटल और शिक्षण सामग्री
  • आधुनिक दुनिया के बारे में जानकारी
  • आधुनिकीकरण

8. सामयिकी

  • राजनीति के बारे में जानकारी
  • प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, रेल मंत्री, विदेश मंत्री तथा अन्य सभी मंत्रियों के बारे में जानकारी
  • हर रोज समाचार पत्र पढ़े
  • हर वक्त नई नई जानकारी ग्रहण करें

9. जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता

  • पेशेवर आचरण और नीति
  • शिक्षा की प्रेरणा और भूमिका
  • संवैधानिक और मूल उत्पत्ति
  • दंड और दंड प्रभावी
  • प्रोत्साहन करने की कहानी
  • शिक्षण योग्य उदाहरण

10. रीजनिंग एप्टीट्यूड

  • बाइनरी लॉजिक और कैलेंडर,
  • असमानता,
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • महत्वपूर्ण तर्क
  • घन संख्या और पत्र श्रृंखला,
  • पहेलियाँ, प्रतीक और सूचनाएं,
  • वैन आरेख और पासा
  • दूरी और दिशा परीक्षण।

Conclusion:- उपरोक्त पंक्ति में हमने लगभग UPTET के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है, अगर आपको ऐसा लगे कि कुछ छूट गया हो तो आप कमेंट में अवश्य बता दें. मैं आपके सवाल के जवाब देने का पूरी कोशिश करूंगा.

This entry was posted in InfoTech, Blog and tagged , by Amarnath Gupta. Bookmark the permalink.

About Amarnath Gupta

हेलो, मेरा नाम अमरनाथ गुप्ता है। मुझे शुरू से ही लिखने और नई-नई जानकारियों को समझने में बहुत ही दिलचस्पी है। जिसकी वजह से मुझे ब्लॉगिंग बहुत ही पसंद है। मुझे नई-नई जानकारियां इकट्ठा करना और उसे अलग-अलग लोगों के साथ साझा करना बहुत ही अच्छा लगता है।

4 thoughts on “UPTET assistant teacher syllabus in hindi | UPTET kab hai

Comments are closed.