The best of

Indian  Railways

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को कई बार ठहरने की सुव‍िधा के चलते परेशान होना पड़ता है.

अगर आप भी अक्‍सर ट्रेन से अलग-अलग शहरों की यात्राएं करते हैं. अपने गंतव्‍य पर पहुंचने के ल‍िए आपको यद‍ि होटल के ल‍िए भटकना पड़ता है तो यह खबर आपके ल‍िए है.

वेट‍िंग रूम के पास बनेगा पॉड होटल

रेलवे की यह सुव‍िधा शुरू होने के बाद अब आपको मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर ट्रेन से उतरने के बाद होटल के ल‍िए भटकना नहीं पड़ेगा.

Bill Dates's

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ शिवाजी सुतार ने बताया, 'रेलवे को इससे 55.68 लाख रुपये का राजस्व मिलेगा.

क‍िराया भी काफी कम होता है

क्‍या होते हैं पॉड होटल

सेंट्रल रेलवे की तरफ से ज‍िस पॉड होटल को इस महीने के अंत तक शुरू क‍िया जाना है उसमें कई छोटे-छोटे बिस्तर के आकार के कमरे होते हैं. इन्‍हें कैप्सूल होटल भी कहा जाता है.

इसे लेकर उन यात्रियों में काफी उत्साह है, जिन्हे लंबे समय तक ट्रैन स्टेशन पर इधर उधर धक्के खाने पड़ते थे।  

आपको क्या लगता है, क्या पोड मॉडल होटल सफल हो पाएंगे ?