सावन को ध्यान में रखते हुए भारतीय Railway और Govinda Restorent ने यात्रियों के लिए कुछ खास प्लान किया है।

भारतीय Railway ने IRCTC की मदद से ISKON के Govinda Restorent के साथ समझौता कर लिया है

अब भारतीय यात्री ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी खाना Govinda Restorent से मंगाकर आनंद  उठा सकते है.

सावन का महीना चल रहा है, और आप रेल यात्रा कर रहे है तो आपको शुद्ध शाकाहारी खाना सफर के दौरान मिल सकता है.

यह खाना बिलकुल शुद्ध होगा। ISKON का गोविंदा रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए चर्चित है।   

अभी तक यह सुव‍िधा द‍िल्‍ली के हजर‍त न‍िजामुद्दीन स्‍टेशन से दी जा रही है.

रेलवे सूत्रों के अनुसार इस तरह की सुव‍िधा पर सावन महीने के दौरान बहुत अधिक लोग बुकिंग कर रहे है।

रेलवे शाकाहारी भोजन की व्‍यवस्‍था को दूसरे स्‍टेशन पर भी शुरू करने पर व‍िचार कर रहा है.

रेलवे के अलग-अलग जोन में इस सुव‍िधा की शुरूआत होने से ट्रैन में शाकाहारी खाना खाने वालों को फायदा मिलेगा.

रेलवे बोर्ड का कहना है क‍ि कई बार यात्री पेंट्री के भोजन की शुद्धता पर शक करते हैं.

इससे लंबे सफर में यात्रा करने वालों को परेशानी होती है.

यात्र‍ियों को परेशानी नहीं होगी. ट्रेन में यात्रियों को सात्‍व‍िक खाना पसंद होता है, आप गोव‍िंदा रेस्‍टोरेंट से खाना मंगाकर खा सकते हैं.