कैसे पता करें मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ? Mobile number link with Aadhar card

मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? कौन सा मोबाइल नंबर मेरे आधार कार्ड से लिंक है ?दोस्तों, अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या फिर कोई भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

अगर आपने यूट्यूब (Youtube) देखा होगा तो आपको बहुत सारी फर्जी वीडियो मिले होंगे उनमें से कुछ उपयोगी भी होंगे लेकिन ज्यादातर वीडियो फर्जी होते हैं। यहां मैं आपको पूरी जानकारी (Complete information) बताता हूं कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ?

Step 1:

सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा वहां पर आपको UIDAI सर्च करना होगा। यह सरकारी वेबसाइट है। आपको जो सबसे पहले वेबसाइट मिलेगी उस पर क्लिक करना होगा। जो कि नीचे की फोटो में दिखाया गया है।

जब आप UIDAI पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है।

Step 2:-

आप इसे थोड़ा ऊपर करेंगे तो आपको Aadhar Service लिखा हुआ दिखेगा। जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है।

Step 3:-

इसमेंं आप verify an Aadhar number पर क्लिक करेंगे।

जब आप verify an Aadhar number पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जो कि नीचे की फोटो में दिखाया गया है।

Step 4:-

इसमें आप आधार नंबर और कैप्चा (Captcha) सावधानीपूर्वक भर देंगे। आधार नंबर और कैप्चा भरने के बाद Proceed to verify पर क्लिक करेंगे। तो आपकेेे सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा। जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है।

ऊपर की फोटो में आप देख सकते हैं जिस व्यक्ति का आधार कार्ड रहेगा उस व्यक्ति का आयु दिखाई देगा जो कि यहां 40 से 50 दिखाया गया है। Gender दिखाई देगा यहां पर Female का आधार कार्ड है। इसलिए Female दिखाया गया है। राज्य दिखाया गया है जो कि यहां पर उत्तर प्रदेश है, आपका आधार कार्ड किस राज्य का होगा वहीं राज्य यहां पर (दिखाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

अंतिम में मोबाइल नंबर दिखाया गया है मोबाइल नंबर से लास्ट के 3 अंक को दिखाया जाता है। आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर है उनमें से किसी एक मोबाइल नंबर के लास्ट का 3 डिजिट अगर इससे मेल होता है तो वही आपका नंबर होगा और अगर नहीं होता है।

तो आपको आधार केंद्र पर जाकर अपना नंबर फ्री में बदलवा सकते हैं। मोबाइल नंबर बदलवाने या आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपको किसी भी प्रूफ (Proof) की आवश्यकता नहीं होती है।

आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि पूरा मोबाइल नंबर क्यों नहीं दिखाते हैं तो पूरा मोबाइल नंबर इसलिए नहीं दिखाया जाता है क्योंकि कोई भी आपके आधार कार्ड के नंबर से आपके मोबाइल नंबर ले सकता है और आगे चलकर छेड़खानी कर सकता है।

Fraud call, bank details fraud etc जैसे अनेक कॉल आपके मोबाइल पर आ सकते हैं।