Delete फोटो को वापस कैसे लाएं। 2 सबसे अच्छा तरीका।

कभी कभी गलती से मोबाइल से फोटो डिलीट हो जाता है। उसे हम फोटो Sync जैसे फीचर का उपयोग करके वापस ला सकते है। यह कैसे काम करता है? इसको उपयोग करना सीखते है।

क्या आप भी मोबाइल में उपस्थित फोटो sync सेटिंग की मदद से महत्वपूर्ण फोटो को डिलीट होने से बचाना चाहते हैं ?

अगर हां, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको सब कुछ आसानी से समझ में आ जाएगा।

आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा, जिसका उपयोग करके आप अपने फोन गैलरी में उपस्थित सभी महत्वपूर्ण फोटो डिलीट होने से बचा सकते हैं।

अगर आपका फोन कही खो जाएं तो भी आप इस तरीके का उपयोग करके फोटो को वापस अपने फोन के गैलरी में लेकर आ सकतें हैं।

जी हां!

आपने बिल्कुल सही सुना…

आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आपको सबकुछ अच्छे से पता चल जाएगा।

फोटो Sync क्या होता है?

आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में फोटो sync करने के लिए अलग से एक सेटिंग होता है। जिसका उपयोग करके आप अपने फोन में उपस्थित फोटो को डिलीट होने से बचा सकते हैं।

जब आप अपने फोन में उपस्थित फोटो को किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित कर देते हैं उसे फोटो Sync कहा जाता है।

क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) एक तरह से मेमोरी की तरह कार्य करता है। जिस तरह से आपके मोबाइल फोन में 32GB, 64GB या 128GB इत्यादि इस तरह का मेमोरी होता है।

बिल्कुल इसी तरह क्लाउड स्टोरेज भी होता है। परंतु इसका कोई व्यक्तिगत भौतिक अवस्था नहीं होता है। यह किसी एक जगह पर केंद्रित होता है।

आपके फोन में उपस्थित मेमोरी में से फोटो देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है परंतु क्लाउड स्टोरेज पर उपस्थित फोटो को देखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है।

चलिए अब देखते हैं अपने मोबाइल में उपस्थित महत्वपूर्ण फोटो को क्लाउड स्टोरेज पर कैसे सुरक्षित कर सकते हैं।

मोबाइल में उपस्थित फोटो को Sync कैसे करें?

वैसे तो मोबाइल में उपस्थित फोटो कोचिंग करने के लिए बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं आपको दो सबसे अच्छे और महत्वपूर्ण तरीका बताऊंगा।

जिसका उपयोग करके आप अपने फोन में उपस्थित किसी भी प्रकार के फोटो को फ्री केक गूगल क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित (Save) कर सकते हैं।

1. गूगल फोटो (Google Photos)

लगभग सभी एंड्राइड (Android) मोबाइल में गूगल फोटो नामक एप्लीकेशन होता है। कुछ लोग इसका उपयोग सिर्फ फोटो को देखने के लिए करते हैं।

लेकिन इस फोटो का बहुत से अलग-अलग प्रकार के उपयोग है। इनमें से एक उपयोग है फोटो सिंह करके उसे डिलीट होने से बचाना।

गूगल फोटो का उपयोग करके फोटो Sync करने का स्टेप :-

Google Photos >> Backup>>Backup on

Step 1. सबसे पहले आप गूगल फोटो पर जाएं। वहां पर आपके फोन में उपस्थित सभी फोटो दिखाई देगा।

Step 2. अब आप ऊपर की ओर दाहिनी तरफ एक छोटा सा गोला होगा। उस पर क्लिक करें।

Step 3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे। आपको बैकअप शुरू (Backup on) करने का विकल्प दिखाई देगा।

Step 4. वहां से आप बैकअप की सेटिंग शुरू (ON) कर दीजिए। जिससे आपके फोन में उपस्थित सभी फोटो गूगल क्लाउड पर स्टोर हो जाएंगे।

2. गुगल ड्राइव (Google Drive)

गूगल ड्राइव (Google Drive) लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में होता है। इसका उपयोग फोटो तथा वीडियो को स्टोर करने के लिए किया जाता है।

जी हां…!

आप इसमें फोटो के साथ-साथ वीडियो तथा अन्य फाइल को भी स्टोर कर सकते हैं। जो की बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।

Photo sync

गूगल ड्राइव में फोटो तथा वीडियो अपलोड करने के स्टेप्स:-

Photo/videos>> Share>> save as Google Drive>> Rename>> Save>> Open Google Drive App>> Upload

Step 1. आपकी स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव नामक एक ऐप होगा। सबसे पहले आप इसे ओपन करें। उसके बाद बंद कर दें।

Step 2. अब आप अपने फोन गैलरी में जाएं। आप जो भी फोटो तथा वीडियो गूगल ड्राइव पर स्टोर करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट करें।

Step 3. सिलेक्ट करके शेयर बटन पर क्लिक करें। शेयर करने के लिए आपके सामने बहुत से विकल्प दिखाई देंगा। इनमें से गूगल ड्राइव को सिलेक्ट करें।

Step 4. अब आप उस वीडियो को अपने मन मुताबिक नाम दे दें। Save बटन पर क्लिक करें। इससे आपका फोटो/वीडियो गूगल ड्राइव पर चला जाएगा।

Step 5. गूगल पर जाकर फोटो/विडियो पर क्लिक करें। जिससे वह फोटो/विडियो गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाए। स्टेप 5 बहुत ही आवश्यक स्टेप है। इस स्टेप को न भूलें।

Note :-

अगर आप अपने फोटो या वीडियो को किसी अन्य फोन द्वारा देखना चाहते हैं तो आपको अपना ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड पता होना बहुत ही आवश्यक है।

अधिक जानकारी हेतु इसे पढ़े:-

निष्कर्ष (Conclusions):-

कभी-कभी हमारे फोन में उपस्थित महत्वपूर्ण फोटो तथा वीडियो गलती से डिलीट हो जाता है। जो हम बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं।

इस मामले में सिंह का विकल्प वरदान साबित हुआ है। इसका उपयोग करके अपने मोबाइल गैलरी में उपस्थित महत्वपूर्ण फोटो को गूगल क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड कर सकते हैं।

जिससे इन फोटो को जरूरत पड़ने पर पुनः अपने मोबाइल फोन में वापस ला सकते हैं। और इसे अपने कार्यानुसार उपयोग कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव खासकर वीडियो कुछ महत्वपूर्ण pdf फाइल तथा अन्य प्रकार के डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए उपयोगी साबित हुआ है।

गूगल ड्राइव में आप किसी भी प्रकार का फाइल अपलोड कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कभी-कभी हमारा मोबाइल फोन कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। तू हमारे फोन में उपस्थित फोटो तथा वीडियो Sync के माध्यम से पुनः किसी अन्य फोन में वापस ला सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने पुराने वाले फोन का ईमेल आईडी और पासवर्ड कुछ इस तरह बनाइए जिससे वह हमेशा याद रहे।

ताकि जरूरत पड़ने पर भूलने वाली परिस्थिति उत्पन्न ना हो।

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में आता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें।

उस सवाल का जवाब आपको अवश्य मिलेगा।

मोबाइल नंबर Sync करके Delete हुए नंबर को तुरंत अपने फोन में वापस कैसे लाएं?

क्या आपको पता है…? मोबाइल नंबर sync करके अपने महत्वपूर्ण नंबर को डिलीट होने से रोक सकते हैं। हम सबको पता है कि एक फोन का कांटेक्ट नंबर (Contact Number) किसी अन्य नए मोबाइल फोन में एक-एक करके भेजना बहुत ही मुश्किल होता है। मोबाइल से फोन नंबर डिलीट हो जाता है उसे वापस लाना भी बहुत ही मुश्किल होता है। इस समस्या का समाधान मिल गया है।

जी हां !

आपने सही सुना…

अब आप यह काम एक चुटकी में ही कर सकते हैं। आपके मोबाइल में एक सेटिंग होता है जिसका नाम है मोबाइल नंबर Sync करें। यह सेटिंग लगभग सभी मोबाइल में होती है। यद्यपि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है।

आज आपको भी पता चल जाएगा की अपना पूरा कांटेक्ट नंबर एक साथ अपने किसी दूसरे फोन में आसानी से कैसे भेजें ? बस आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको सब कुछ आसानी से समझ में आ जाएगा।

Sync

पहले की कुछ मोबाइल फोन में मोबाइल नंबर Sync करने का विकल्प नहीं आता था। बहुत से ग्राहकों का शिकायत (Feedback) मिलने के कारण मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने इस फीचर को अपने मोबाइल में जोड़ना शुरु किया।

जिससे लोगों को इसके बारे में पता चला तो सभी लोग मोबाइल नंबर सिंक करने वाली सेटिंग को पसंद करने लगे।

फल स्वरूप सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने मोबाइल नंबर sync करने वाले सेटिंग को जोड़ना शुरु कर दिया। धीरे-धीरे लोगों को भी इसके बारे में पता चलने लगा और अधिकतर लोग इसका उपयोग भी करने लगे।

मोबाइल नंबर Sync कैसे करें?

मोबाइल नंबर Sync करने के लिए अलग-अलग मोबाइल फोन में कुछ विभिन्न प्रकार के विकल्प होते है। लेकिन इसमें ज्यादा विभिन्नताएं देखने के लिए नहीं मिलती है। आप इसे आसानी से समझ जाएंगे।

Setting >> Account (Account & Sync) >> Google >> Gmail >> Contact

मोबाइल नंबर Sync करने के निम्नलिखित स्टेप्स –

Steps 1:- सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings में जाएं।

Steps 2:- सेटिंग में Account & Sync (Account) का विकल्प सर्च करें। किसी किसी मोबाइल फोन में सिर्फ Account का विकल्प होगा।

Steps 3:- अब इसके अंदर Google खोजें।

Steps 4:- Google के अंदर जाने के बाद अपने Gmail में जाएं।

Steps 5:- जब आप जीमेल में जाएंगे वहां पर आपको Contact का विकल्प दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें। जिससे Sync होना शुरू हो जाएगा।

Sync का विकल्प शुरू होते ही जो मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में सुरक्षित है। वह सभी आपके Gmail Account से लिंक सर्वर पर स्टोर हो जाएगा।

Gmail का उपयोग करके Sync मोबाइल नंबर को अपने नए फोन में कैसे लाएं?

Gmail का उपयोग करके Sync मोबाइल नंबर को अपनी फोन में लाने के लिए आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड याद होना बहुत जरूरी है।

अगर आपको Gmail का पासवर्ड नहीं पता है तो इसे क्लिक करके पढ़ें –

Gmail का पासवर्ड भूल जाने पर फिर से नया पासवर्ड कैसे बनाएं?

Contact >> Contact settings >> import/Export Contact >> import From SIM1 or SIM2

चलिए मैं आपको एक-एक स्टेप से बताता हूं जिससे आप को समझने में आसानी रहेगी। मैं आपको फोटो से भी समझाने की कोशिश करूंगा।

Steps 1:- अपने फोन के कांटेक्ट लिस्ट में जाएं। ( जहां पर आपने सभी नंबर सुरक्षित करके रखा है।)

Steps 2:- उसके बाद फोन के ऊपरी तरफ दाहिने ओर में तीन बिन्दु दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Steps 3:- अब आप सेटिंग पर क्लिक करें।

Steps 4:- Import/Export Contact पर क्लिक करें।

Steps 5:- Import Contact पर क्लिक करके अपने सिम कार्ड का चुनाव कर ले। जिसमें आपने मोबाइल नंबर save करके रखा है।

Steps 6:- अब Google account को सिलेक्ट करें।

Steps 7:- Import पर क्लिक करके अपनी Gmail को सिलेक्ट करें।

Steps 8:- जब आप Gmail पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वह सभी कांटेक्ट लिस्ट मिल जाएंगे जो आपने Sync किया था।

इन्हें सिलेक्ट करके जब आप import पर क्लिक करेंगे तो ये सब आपके फोन में आ जाएगा।

इस तरह से आप अपने फोन का कोई भी नंबर डिलीट होने से बचा सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):-

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको मोबाइल नंबर Sync करने से संबंधित सभी सवाल का जवाब मिल गया होगा।

कभी-कभी हमारा महत्वपूर्ण नंबर डिलीट हो जाता है। जिससे हमें बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

अब मोबाइल नंबर Sync का उपयोग करके आप अपने महत्वपूर्ण नंबर को डिलीट होने से बचा सकते हैं।

अगली पोस्ट में हम बताएंगे अपनी महत्वपूर्ण फोटो को मोबाइल से Sync कैसे करें।

जिससे डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का सवाल आता है। तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपको पूरा मदद की जाएगी।

Mobile में Sync का उपयोग करना सही है या गलत ? | Sync Meaning in hindi

Sync का मतलब क्या है? जब हम अपने मोबाइल का नेट ऑन करते है तो मोबाइल अपने आप सिंक होने लगता है। कभी कभी आप अपने फोन के ई-मेल में या फिर कहीं सेटिंग में Sync का विकल्प देखते है।

तब आपके मन में भी Sync से संबंधित कोई ना कोई सवाल जरूर आया होगा। जैसे कि मोबाइल में sync का विकल्प क्यों होता है? क्या Sync का उपयोग करना सही है ? सिंक के उपयोग करने से क्या होता है ? sync meaning in hindi इत्यादि।

हेलो दोस्तों, आज हम Sync के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसे कि Sync क्या है? Sync meaning in hindi? तथा Sync का उपयोग कब करना चाहिए और कब नहीं करना चाहिए ? Android फोन में Sync क्या होता है? Google को Sync तकनीकी लाने की जरूरत क्यों पड़ी? ऐसे ही अन्य बहुत से सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में अवश्य मिलेगी।

Sync का क्या मतलब होता है ?

Sync in Mobile

Sync का मतलब किसी भी चीज को समकालीन या साथ-साथ करना होता है। अगर हमारे फ़ोन में कुछ चीजे एक साथ नहीं चलती है तो इसमें कुछ Bugs (खराबी) आ जाती है। तो इसे ठीक करने के लिए सिंक का उपयोग करते है। इसलिए डाटा ऑन करने से मोबाइल खुद ब खुद सिंक को ऑन कर लेता है।

Sync का फुल फॉर्म Synchronisation ( सिंक्रोनाइजेशन ) होता है। Synchronisation का हिंदी में मतलब साथ-साथ करना है। Sync यह Google जैसी अन्य बड़ी कंपनियों द्वारा बनाया गया एक ऐसा तकनीक है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में उपस्थित जानकारियों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ समकालीन (एक जगह) भी कर सकते हैं।

जैसे कि Contact, Email, Photo’s, Social media accounts इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को आप गूगल सर्वर के साथ मिलाप कर सकते हैं। आपको sync meaning in hindi का मतलब तो समझ आ गया होगा। अब इसे और भी अच्छी तरीके से उदाहरण के साथ समझते हैं।

Server क्या होता है?

Server एक मेमोरी की तरह काम करता है। जिस प्रकार हमारे फोन में 32GB , 64GB की स्टोरेज मेमोरी होती है। उसी प्रकार गूगल के पास असीमित मेमोरी होती है। इस मेमोरी का उपयोग गूगल अपने उपभोक्ता की डेटा को स्टोर करने के लिए करता है।

इसे हम आसान भाषा में उदाहरण के साथ समझते हैं,

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे कि Contact, Email, Photo’s, Social media accounts इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को आप गूगल सर्वर पर Gmail account के माध्यम से अपलोड (Sync करना) कर देते हैं। तो वह जानकारी गूगल अकाउंट में संग्रहित (store) हो जाता हैं।

इस जानकारी को आप पुराने मोबाइल से नए मोबाइल में भी भेज सकते हैं। इसे दुनिया में कहीं से किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में लॉगिन करके देख सकते हैं।

आप अपनी जानकारी को जिस गूगल अकाउंट में सुरक्षित रखते हैं। उस अकाउंट का ईमेल आईडी और पासवर्ड याद होना बहुत ही आवश्यक है।

ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से आप जिस मोबाइल में गुगल अकाउंट का उपयोग करके लॉगिन करेंगे, उस गुगल अकाउंट में सुरक्षित (save) सभी जानकारी इसमें आ जाएगा। अब आप यह तो समझ गए होंगे कि Sync क्या है?

अब समझते हैं कि मोबाइल में इसका उपयोग करना सही है या ग़लत ?

क्या मोबाइल में Sync का उपयोग करना सही है?

मोबाइल में Sync का उपयोग करना सही है या गलत यह अलग-अलग व्यक्ति पर निर्भर करता है। इन्हें दो भागों में बांटा जा सकता है, जैसे कि

1. इंटरनेट डाटा को जरूरी कार्यों के लिए उपयोग करने वाले लोग :-

कुछ लोग होते हैं, जो मोबाइल के इंटरनेट डाटा को बेकार नहीं करना चाहते हैं और उनके मोबाइल फोन में ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी नहीं होती है। यह अपने इंटरनेट डाटा को अपनी जरूरत के अनुसार ही उपयोग करना चाहते हैं। तो ऐसे लोग सिंक का उपयोग नहीं करना चाहेंगे।

क्योंकि किसी भी मोबाइल को सिंक करने में आपके मोबाइल में उपस्थित जानकारी की मात्रा के अनुसार इंटरनेट डाटा भी लगता है। इसमें आपका ज्यादातर डाटा आपके फोन से गूगल सर्वर पर जानकारी अपलोड होने में खत्म होने लगेगी। जिससे अन्य जरूरत कामों के लिए आपके पास इंटरनेट डाटा की कमी महसूस हो सकती है।

2. प्रचुर मात्रा में इंटरनेट डाटा रखने वाले लोग :-

कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको इंटरनेट डाटा खत्म होने की चिंता बिल्कुल भी नहीं होती है। यह लोग इंटरनेट पर अपने उपयोग अनुरूप कोई भी चीज अपलोड करना, डाउनलोड करना लंबे-लंबे समय तक वीडियो देखना इत्यादि चीजें करते रहते हैं। और इनको इंटरनेट डाटा उपयोग होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ऐसे लोग गूगल अकाउंट के सिंक विकल्प शुरू कर सकते हैं। और अपने उपयोगी इंफॉर्मेशन डाटा को गूगल सर्वर पर अपलोड कर सकते हैं। भविष्य में जरूरत पड़ने पर गूगल अकाउंट द्वारा लॉगइन करके इसे उपयोग भी कर सकते हैं।

Google को Sync तकनीकी लाने की जरूरत क्यों पड़ी?

कभी-कभी कुछ लोग एक ही गुगल अकाउंट को एक से अधिक मोबाइल या कंप्यूटर में उपयोग करते है। सिंक का विकल्प ऑन करने से गूगल सर्वर पर उपलब्ध पहले मोबाइल की जानकारी दूसरे मोबाइल में चली जाती है।

ध्यान रहे आपके मोबाइल के मेमोरी में उपस्थित डाटा गूगल अकाउंट के माध्यम से ट्रांसफर नहीं होता है।

जिस जानकारी को आप सिंक करते हैं सिर्फ वही जानकारी दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर होता है। जो जानकारी सिंक नहीं हो पाती है वह किसी अन्य मोबाइल में गूगल सर्वर के माध्यम से ट्रांसफर नहीं होता है।

चलिए हम इसे आसान भाषा में एक उदाहरण से समझते हैं,

मान लीजिए, एक बहुत ही बड़ा सा टैंक (बर्तन) छत पर रखा हुआ है। इस टैंक में पानी भरा हुआ है। दो छोटे टैंक जमीन पर रखे हुए हैं। यह दोनों टैंक बिल्कुल खाली है। पाइप के माध्यम से बड़े टैंक से दोनों छोटे टैंक को जोड़ दिया जाता है। जिससे बड़े टैंक का पानी दोनों छोटे टैंक में बराबर से भरे।

सिंक भी कुछ इसी तरह से कार्य करता है। जब आप गूगल अकाउंट को दो फोन में लॉगइन करते हैं। तो यह एक पाइप की तरह कार्य करता है। जिससे गूगल सरवर पर उपलब्ध जानकारी को दोनों मोबाइल में बराबरी से भेजा जाता है। अब आपको Sync Meaning in hindi के बारे में कुछ जानकारी अवश्य प्राप्त हुई होगी।

मोबाइल में उपस्थित जानकारी को सिंक कैसे करें?

मोबाइल में उपस्थित जानकारी को सिंक करने के स्टेप्स :-

  1. मोबाइल में सेटिंग ओपन करे।
  2. सेटिंग में Account & sync ढूंढें।
  3. अब Account & sync विकल्प पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Google का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
  5. अब अपने Google Account को चुनें।
  6. आपको Calendar, Chrome, Contacts, G-mail इत्यादि अन्य विकल्प दिखाई देगा।
  7. इनमें से कोई भी विकल्प चुनकर उसे सिंक कर सकते हैं।
  8. चाहे तो आप सभी विकल्प को सिंक कर सकते हैं।

इस तरह से आप मोबाइल में उपस्थित जानकारी को आसानी से सिंक कर सकते हैं।

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

Sync meaning in Hindi | सिंक मतलब क्या होता है।

Sync का मतलब किसी भी चीज को समकालीन करना होता है। अगर हमारे फ़ोन में कुछ चीजे एक साथ नहीं चलती है तो इसे ठीक करने के लिए सिंक का उपयोग करते है।

Auto Sync क्या होता है ?

Auto Sync का मतलब अपने आप ही चीजों को ठीक करना होता है। Auto Sync ऑन होने पर मोबाइल सॉफ्टवेयर सम्बंधित चीज़ो को अपने आप ही ठीक करने लगती है।

Syncing क्या होता है ?

जब मोबाइल सिंक हो रहा होता है तो उस अवधि को Syncing कहा जाता है।

Sync Now का क्या अर्थ होता है ?

Sync Now मतलब अभी के अभी Sync करें होता है। अगर आपको अपना डाटा अभी सिंक करना है तो आप Sync Now का उपयोग कर सकते है।

Auto Sync कैसे बंद करें ?

मोबाइल के सेटिंग में Account & Sync का विकल्प होता है। वह से आप Auto Sync को बंद कर सकते हैं।

मोबाइल में कौन से ऐप्प ज्यादा Sync होते रहते है ?

अक्सर देखा गया है की Google के लगभग सभी एप्प सिंक होते रहते है। जिसके कारण Google का डाटा जल्दी delet नहीं होता है।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

अगर आपके पास अधिक मात्रा में इंटरनेट डाटा है तो आपको अपने मोबाइल की महत्वपूर्ण जानकारियों को हमेशा सिंक करके रखना चाहिए। जिससे आप उन जानकारियों को आपके पास फोन ना होने पर भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आपने यह भी पता कर लिया है कि sync meaning in hindi क्या होता है।

आपने सीखा की sync क्या होता है? और sync का क्या उपयोग है? Android फोन में सिंक क्या होता है? पूरी जानकारी भी बताई गई है। आप मोबाइल को सिंक करने के सभी स्टेप्स भी जान चुके हैं। अब आपके पास सिंह के बारे में इतना जानकारी हो ही गया है कि कोई भी व्यक्ति इसके बारे में पूछेगा तो आपको उसे बताने में कठिनाई नहीं होगी। Sync क्या है? Sync Meaning in hindi.

अगर फिर भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल रह जाता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपको आपके सवालों का जवाब अवश्य मिलेगा।