कभी कभी गलती से मोबाइल से फोटो डिलीट हो जाता है। उसे हम फोटो Sync जैसे फीचर का उपयोग करके वापस ला सकते है। यह कैसे काम करता है? इसको उपयोग करना सीखते है।
क्या आप भी मोबाइल में उपस्थित फोटो sync सेटिंग की मदद से महत्वपूर्ण फोटो को डिलीट होने से बचाना चाहते हैं ?
अगर हां, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको सब कुछ आसानी से समझ में आ जाएगा।
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा, जिसका उपयोग करके आप अपने फोन गैलरी में उपस्थित सभी महत्वपूर्ण फोटो डिलीट होने से बचा सकते हैं।
अगर आपका फोन कही खो जाएं तो भी आप इस तरीके का उपयोग करके फोटो को वापस अपने फोन के गैलरी में लेकर आ सकतें हैं।
जी हां!
आपने बिल्कुल सही सुना…
आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आपको सबकुछ अच्छे से पता चल जाएगा।
विषय सूची
फोटो Sync क्या होता है?
आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में फोटो sync करने के लिए अलग से एक सेटिंग होता है। जिसका उपयोग करके आप अपने फोन में उपस्थित फोटो को डिलीट होने से बचा सकते हैं।
जब आप अपने फोन में उपस्थित फोटो को किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित कर देते हैं उसे फोटो Sync कहा जाता है।
क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage) एक तरह से मेमोरी की तरह कार्य करता है। जिस तरह से आपके मोबाइल फोन में 32GB, 64GB या 128GB इत्यादि इस तरह का मेमोरी होता है।
बिल्कुल इसी तरह क्लाउड स्टोरेज भी होता है। परंतु इसका कोई व्यक्तिगत भौतिक अवस्था नहीं होता है। यह किसी एक जगह पर केंद्रित होता है।
आपके फोन में उपस्थित मेमोरी में से फोटो देखने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है परंतु क्लाउड स्टोरेज पर उपस्थित फोटो को देखने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है।
चलिए अब देखते हैं अपने मोबाइल में उपस्थित महत्वपूर्ण फोटो को क्लाउड स्टोरेज पर कैसे सुरक्षित कर सकते हैं।
मोबाइल में उपस्थित फोटो को Sync कैसे करें?
वैसे तो मोबाइल में उपस्थित फोटो कोचिंग करने के लिए बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं आपको दो सबसे अच्छे और महत्वपूर्ण तरीका बताऊंगा।
जिसका उपयोग करके आप अपने फोन में उपस्थित किसी भी प्रकार के फोटो को फ्री केक गूगल क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित (Save) कर सकते हैं।
1. गूगल फोटो (Google Photos)
लगभग सभी एंड्राइड (Android) मोबाइल में गूगल फोटो नामक एप्लीकेशन होता है। कुछ लोग इसका उपयोग सिर्फ फोटो को देखने के लिए करते हैं।
लेकिन इस फोटो का बहुत से अलग-अलग प्रकार के उपयोग है। इनमें से एक उपयोग है फोटो सिंह करके उसे डिलीट होने से बचाना।
गूगल फोटो का उपयोग करके फोटो Sync करने का स्टेप :-
Google Photos >> Backup>>Backup on
Step 1. सबसे पहले आप गूगल फोटो पर जाएं। वहां पर आपके फोन में उपस्थित सभी फोटो दिखाई देगा।
Step 2. अब आप ऊपर की ओर दाहिनी तरफ एक छोटा सा गोला होगा। उस पर क्लिक करें।
Step 3. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे। आपको बैकअप शुरू (Backup on) करने का विकल्प दिखाई देगा।
Step 4. वहां से आप बैकअप की सेटिंग शुरू (ON) कर दीजिए। जिससे आपके फोन में उपस्थित सभी फोटो गूगल क्लाउड पर स्टोर हो जाएंगे।
2. गुगल ड्राइव (Google Drive)
गूगल ड्राइव (Google Drive) लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में होता है। इसका उपयोग फोटो तथा वीडियो को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
जी हां…!
आप इसमें फोटो के साथ-साथ वीडियो तथा अन्य फाइल को भी स्टोर कर सकते हैं। जो की बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है।
गूगल ड्राइव में फोटो तथा वीडियो अपलोड करने के स्टेप्स:-
Photo/videos>> Share>> save as Google Drive>> Rename>> Save>> Open Google Drive App>> Upload
Step 1. आपकी स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव नामक एक ऐप होगा। सबसे पहले आप इसे ओपन करें। उसके बाद बंद कर दें।
Step 2. अब आप अपने फोन गैलरी में जाएं। आप जो भी फोटो तथा वीडियो गूगल ड्राइव पर स्टोर करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट करें।
Step 3. सिलेक्ट करके शेयर बटन पर क्लिक करें। शेयर करने के लिए आपके सामने बहुत से विकल्प दिखाई देंगा। इनमें से गूगल ड्राइव को सिलेक्ट करें।
Step 4. अब आप उस वीडियो को अपने मन मुताबिक नाम दे दें। Save बटन पर क्लिक करें। इससे आपका फोटो/वीडियो गूगल ड्राइव पर चला जाएगा।
Step 5. गूगल पर जाकर फोटो/विडियो पर क्लिक करें। जिससे वह फोटो/विडियो गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाए। स्टेप 5 बहुत ही आवश्यक स्टेप है। इस स्टेप को न भूलें।
Note :-
अगर आप अपने फोटो या वीडियो को किसी अन्य फोन द्वारा देखना चाहते हैं तो आपको अपना ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड पता होना बहुत ही आवश्यक है।
अधिक जानकारी हेतु इसे पढ़े:-
- नया ईमेल आईडी और पासवर्ड कैसे बनाएं।
- Sync क्या है? विस्तार से जानकारी।
- मोबाइल नंबर Sync करके डिलीट होने से बचाएं।
- नया गूगल में अकाउंट कैसे बनाएं।
निष्कर्ष (Conclusions):-
कभी-कभी हमारे फोन में उपस्थित महत्वपूर्ण फोटो तथा वीडियो गलती से डिलीट हो जाता है। जो हम बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं।
इस मामले में सिंह का विकल्प वरदान साबित हुआ है। इसका उपयोग करके अपने मोबाइल गैलरी में उपस्थित महत्वपूर्ण फोटो को गूगल क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड कर सकते हैं।
जिससे इन फोटो को जरूरत पड़ने पर पुनः अपने मोबाइल फोन में वापस ला सकते हैं। और इसे अपने कार्यानुसार उपयोग कर सकते हैं।
गूगल ड्राइव खासकर वीडियो कुछ महत्वपूर्ण pdf फाइल तथा अन्य प्रकार के डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए उपयोगी साबित हुआ है।
गूगल ड्राइव में आप किसी भी प्रकार का फाइल अपलोड कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कभी-कभी हमारा मोबाइल फोन कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। तू हमारे फोन में उपस्थित फोटो तथा वीडियो Sync के माध्यम से पुनः किसी अन्य फोन में वापस ला सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने पुराने वाले फोन का ईमेल आईडी और पासवर्ड कुछ इस तरह बनाइए जिससे वह हमेशा याद रहे।
ताकि जरूरत पड़ने पर भूलने वाली परिस्थिति उत्पन्न ना हो।
इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में आता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें।
उस सवाल का जवाब आपको अवश्य मिलेगा।