सेंधा नमक meme क्यों प्रसिद्ध हो रहा है? Sendha namak meme explained in hindi

सेंधा नमक memes आजकल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जहां देखो वहां सेंधा नमक की बातें हो रही है। लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि सेंधा नमक वाला memes इतना वायरल क्यों हो रहा है?

हेलो दोस्तों, आज हम सेंधा नमक memes के बारे में जानेंगे, आखिर लोग इस memes के द्वारा कहना क्या चाहते हैं?

सेंधा नमक memes वायरल क्यों हो रहा है? Sendha namak meme explained in hindi

सेंधा नमक memes बनाने के पीछे कुछ शरारती memers का हाथ है। जो हमेशा इंस्टाग्राम पर सक्रीय रहतें हैं। जब भी कोई इवेंट आता है। उससे सम्बंधित meme बनाने लगते हैं।

वैलेंटाइन-डे के दिन Memers ने सेंधा नमक के ऊपर memes बनाकर इंस्टाग्राम रिल पर अपलोड कर दिया था। जिसका मतलब था कि कपल्स एक दूसरे के करीब आने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो की एक हास्य कवि ने अपने व्यंगात्मक कविता में कहा था।

इन memers ने एक हास्य कवि के कुछ Adult पंक्तियों को शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के “Licksters” वाले एपिसोड के साथ एडिट कर दिया।

जिससे यह एक Adult memes बन गया। इस memes को लोग खुब पसंद कर रहें हैं। और अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर भी कर रहे हैं। जिसके कारण इस meme की रिच सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है। इस प्रकार Sendha Namak meme का उजागर हुआ।

इसे भी जानें:

वायरल होने वाला सेंधा नमक memes कैसे बनाया गया?

वायरल होने वाला सेंधा नमक मेंस के पीछे दो अलग-अलग वीडियो का हाथ है। दोनों वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप काटकर एडिट किया गया था।

  • हास्य कवि (Adult) ने अपनी पंक्ति में कहा था “कभी सेंधा नमक लगाकर चु#& चाट के देखिए आवाज आपको कोयल की तरह निकलेगी।”
  • वहीं शार्क टैंक इंडिया के “Lickster” एपिसोड में आइसक्रीम चाटने की बात हो रही थी।

इन्ही दो वीडियो को एडिट करके memers ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

इस एडिट को देखकर सोशल मीडिया पर एडल्ट memes कंज्यूम करने वाले लोग इसे पसंद करने लगे। और अपने दोस्तों को शेयर भी करने लगे। जिसकी वजह से यह memes तेजी से वायरल होने लगा।

इस तरह से सेंधा नमक वाला memes वायरल हुआ। Sendha namak meme explained

सेंधा नमक को लेकर बनने लगे अन्य memes।

जैसे कि आपको पता है जब भी कोई चीज सोशल मीडिया पर वायरल होती है। उसे पर जमकर memes बनने लगते हैं।

इस तरह से लोग सेंधा नमक को लेकर अलग-अलग memes बनाना शुरू कर दिया है।

कुछ memes बहुत डार्क और मजेदार है। जो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी वायरल हो सकता है। चाहें उसमें लॉजिक हो या ना हो।

Gen-z ने विचित्र हरकतें करके वायरल हो गए। वही जो पुराने रूल रेगुलेशन के हिसाब से चल रहे हैं। उन्हें वायरल होने में बहुत समय लगता है।

इस तरह से सोशल मीडिया का कोई ठिकाना नहीं है कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। इस पोस्ट में एकदम स्पष्टता के साथ Sendha namak meme explained किया गया है।

This entry was posted in Blog, Information and tagged , , , by Amarnath Gupta. Bookmark the permalink.

About Amarnath Gupta

हेलो, मेरा नाम अमरनाथ गुप्ता है। मुझे शुरू से ही लिखने और नई-नई जानकारियों को समझने में बहुत ही दिलचस्पी है। जिसकी वजह से मुझे ब्लॉगिंग बहुत ही पसंद है। मुझे नई-नई जानकारियां इकट्ठा करना और उसे अलग-अलग लोगों के साथ साझा करना बहुत ही अच्छा लगता है।