YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?( Earn money from YouTube? )

क्या आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं ? अगर हां तो यह पोस्ट आपके लिए है आप इसे ध्यान से पढ़ें. मैं आपको बताऊंगा कि आप YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं, YouTube पर चैनल कैसे बना सकते हैं और YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड कर सकते हैं.

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं. क्योंकि घर बैठकर काम करने का यही सबसे अच्छा तरीका है. ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में YouTube सबसे आगे है क्योंकि YouTube से प्रसिद्धि के साथ-साथ पैसे भी मिलते हैं.

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक चैनल बनाना होगा. यह चैनल आप अपने मोबाइल में भी बना सकते हैं और अपने कंप्यूटर में भी बना सकते हैं. चैनल बनाने का तरीका दोनों में ही बिलकुल एक जैसा ही है ज्यादातर लोगों के पास इस वक्त मोबाइल ही होगा इसलिए मैं मोबाइल में YouTube Channel बनाने का तरीका बताता हूं.

YouTube Channel कैसे बनाएं ?

जब आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोचते होंगे उससे पहले आपके मन में यही सवाल आता होगा की YouTube पर चैनल कैसे बनाएं. इस सवाल का जवाब आज आपको मिल जाएगा.

STEP 1:- YouTube पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपना YouTube ऐप Open कर ले. YouTube ऐप ओपन करने के बाद आपको दाहिने तरफ सबसे ऊपर Corner में एक Circle दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. जो कि नीचेेे के फोटो में दिखाया गया है.

STEP 2:- जैसे ही आप Circle पर क्लिक करते हैं. आपको My Channel दिखाई देगा. जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है. आप My Channel पर क्लिक करें.

STEP 3:- जब आप My Channel पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने चैनल का नाम रखने का ऑप्शन ( Options) आएगा. जोकि नीचे के फोटो है दिखाया गया है. आप अपने चैनल का नाम जोो चाहे वो रख सकते हैं. जैसे कि आप देख सकते हैं मैं अपने चैनल का नाम ATOZ TECH रखा है.

जब आप अपने चैनल का नाम रख लेंगे तो आप Create Channel पर click कर दीजिए. जैसे ही आप क्रिएट चैनल (Create Channel) पर क्लिक करेंगे उसी समय आपका YouTube चैनल बन जाएगा.

YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें. ( How to upload videos on YouTube ?)

अब आपने YouTube चैनल को बनाना सीख लिया है. तो चलिए मैं आपको YouTube चैनल पर वीडियो कैसे डालते हैं यह बताता हूं. YouTube चैनल पर वीडियो डालना बहुत ही आसान है. आपने कभी न कभी वीडियो शेयर जरूर किया होगा. बिल्कुल उसी तरह आप भी YouTube पर वीडियो शेयर कर सकते हैं.

चलिए मैं एक बार आपको YouTube पर वीडियो डाल कर बताता हूं.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं उस वीडियो को शेयर बटन पर क्लिक करें जैसे शेयर बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने शेयर करने के लिए बहुत सारे Options दिखाई देगा. इनमें से आप YouTube को सिलेक्ट ( YouTube) कर लीजिए.

जब आप YouTube पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन (Options) दिखाई देगा जो कि नीचे के फोटो में बताया गया है.

सबसे पहले आप Title में आप अपने वीडियो के बारे में एक लाइन में लिख सकते हैं और Description में आप वीडियो के बारे में विस्तार से लिख सकते हैं कि आपका वीडियो किसके लिए बना है और आपके वीडियो में क्या-क्या बताया गया है इत्यादि.

इसके बाद बायां तरफ़ ऊपर के corner में सेंड (send) का बटन होगा जो कि ऊपर की फोटो में दूसरे नंबर पर दिखाया गया है उस पर क्लिक कर दीजिए और इस प्रकार आपका वीडियो YouTube पर अपलोड हो जाएगा.

Note:-

जो भी वीडियो YouTube पर अपलोड करेंगे वह वीडियो आपके द्वारा ही बनाया होना चाहिए. अगर आप किसी और का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं तो आपका चैनल बंद हो सकता है.

यह भी जानें:-

यूट्यूब का इतिहास जानकर आपको हैरानी होगी.

यूट्यूब से गाना तथा वीडियो फोन गैलरी में डाउनलोड कैसेे करते हैं?

यूट्यूब का मालिक कौन है?

भारतीय तिरंगेेेे के बारे में कुछ रोचक तथ्य.

YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? ( How to earn money from YouTube ?)

अब तक आप लोग YouTube पर चैनल बनाना और इस पर वीडियो अपलोड करना सीख लिया होगा. अगर फिर भी कोई भी सवाल आपके मन में आता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे. आपका स्वागत रहेगा.

1.YouTube Adsense

चलिए अब देखते हैं YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? कुछ लोगों को यह लगता है की YouTube पर सिर्फ एक या दो वीडियो अपलोड कर देने से ही आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है आप एक या दो वीडियो ही नहीं बल्कि 100 वीडियो भी अपलोड कर देंगे तब भी आपको YouTube पैसा नहीं देगा भले ही उस वीडियो को लाखों लोग देखते होंगे. चलिए मैं आपको सरलता से समझाता हूं.

आप YouTube पर वीडियो तो देखते ही होंगे. आपने देखा होगा की जब आप कोई वीडियो देखते हैं तो आपको वीडियो के शुरुआत में या वीडियो के बीच में या फिर वीडियो के अंत में प्रचार दिखाए जाते हैं. प्रचार दिखाने वाले YouTube को पैसे देते हैं जो पैसे YouTube को प्रचार दिखाने वालों से मिलता है उसमें से 40% से 50% पैसे आपको YouTube दे देता है. इस तरह से YouTube से पैसे कमाए जाते हैं.

इस प्रकार चाहे आप 100 वीडियो YouTube पर अपलोड कर दें लेकिन जब तक आप अपने YouTube चैनल पर प्रचार नहीं लगाएंगे तब तक आपको YouTube पैसा नहीं देगा.

YouTube चैनल पर प्रचार लगाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर (Subscribers) होने चाहिए और यह कोशिश करें कि ज्यादा लोग आप का वीडियो देखें क्योंकि ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे तो प्रचार भी ज्यादा लोगों को देखना पड़ेगा जिससे आपको YouTube से ज्यादा पैसा मिलेगा.

अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा लोग आपका वीडियो देखें तो आप एक अच्छा वीडियो बनाइए जिसे देखने में लोगों को मजा आए और उन्हें अच्छी जानकारी अभी प्राप्त हो.

जैसे-जैसे आप YouTube पर वीडियो अपलोड करेंगे तो आपको YouTube का अनुभव मिलता रहेगा. जब आपके 1000 सब्सक्राइबर्स (Subscribers) पूरे हो जाएंगे. तब धीरे-धीरे आप यह भी सीख जाएंगे कि YouTube वीडियो पर प्रचार कैसे लगाएं.

सिर्फ आपको कम से कम हफ्ते में एक अच्छी वीडियो YouTube पर डालनी ही चाहिए. जिससे आपका चैनल जल्दी से आगे बढ़े.

2. Sponsored

जब आपके चैनल के सब्सक्राइबर 10 लाख से ज्यादा या इसके आसपास हो जाते हैं तब आपको अलग-अलग कंपनी स्पॉन्सर्स (Sponsors) करती है. स्पॉन्सर (Sponsor) का मतलब होता है कि कोई कंपनी आपको एक प्रोडक्ट देगी इस प्रोडक्ट की खासियत अपने चैनल पर बतानी होती है. जिससे उस प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा हो सके. इसके लिए अलग-अलग कंपनियां आपको पैसे देती हैं.

3. Affiliate marketing

जब आपके पास ज्यादा सब्सक्राइबर होने लगेंगे तब आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कर सकते हैं. इसमें सिर्फ आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है और उस प्रोडक्ट का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में देनी होती है. अगर इस लिंक से कोई व्यक्ति किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. यह भी पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा और कारगर जरिया है.

Conclusion:

मैंने आपको YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दे दिया है. अगर आपको लगता है कुछ छूट रहा है या किसी प्रकार का सवाल आपके मन में है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. आपका हमेशा स्वागत रहेगा.

2 Best Apps जिससे YouTube Video download कर सकते हैं।

क्या आप भी अपने मनपसंद YouTube video download करना चाहते हैं?

अगर हां

तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं। इस पोस्ट में YouTube video तथा Music download करने के लिए आपको सबसे अच्छा ऐप के बारे में बताया जाएगा। बहुत लोग YouTube video download kaise karen इसी की खोज में पड़े हुए हैं।

आज आपको 2 ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगा। जिसकी मदद से YouTube का कोई भी विडियो चुटकी में Download कर सकते हैं।

लगभग सभी लोग YouTube से विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं। आज के समय में यूट्यूब मनोरंजन तथा ज्ञान प्राप्त करने का बहुत बड़ा स्रोत बन गया है।

हर व्यक्ति रोज कुछ ना कुछ यूट्यूब पर देखता रहता है। चाहे वह Movies हो, funny videos हो, songs हो, या फिर अलग-अलग जानकारी से संबंधित मनपसंद videos हो।

इनमें से कुछ videoes हमें इतना पसंद आ जाता है कि हम चाहते हैं उस YouTube Video को Phone Gallery में Download करके रखना चाहते हैं। और इसे बार-बार देेेखते हैं। जिससेे हमारा internet data खत्म होने से भी बच जाए। या फिर किसी को भेज सकेे।

जब आप YouTube पर videos download करते हैं तो वह गैलरी में क्यों नहीं जाता है? Youtube video download kaise kare gallery me? इस प्रश्न का भी उत्तर आपको अवश्य मिलेगा।

2 ऐसे ऐप जिससे कोई भी YouTube video download कर सकते हैं।

Youtube Videos Download करने वाले सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है?

कोई भी YouTube videos Download करने के लिए दो सबसे अच्छा ऐप है। जिसकी मदद से आप कोई भी YouTube videos आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Youtube video download करने के लिए सबसे अच्छा ऐप नीचे बताया गया हैं। जो की बहुत ही अच्छी तरीके से कार्य करता है।

  1. VidMate
  2. Snaptube

इन दोनों ऐप की मदद से आप YouTube videos download करने के साथ-साथ YouTube Shorts Video भी download कर सकते हैं।

Snaptube और VidMate icon

Note:-

यह दोनों ऐप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगी

इन दोनों ऐप को डाउनलोड करने के लिए VidMate और SnapTube को अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

या फिर नीचे बताए गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं:-

आपके फ़ोन में प्ले स्टोर की तरह दूसरा अप्प्स स्टोर होता है जैसे की ,

Mi (Xiaomi) phone में GetApps और

Samsung Phone में Galaxy App

Vivo phone में V-app store

PhoneAlternative
Mi(Xiaomi)GetApps
SamsungGalaxy App
Vivo PhoneV-app Store
play store Alternative App

एक ऐप होगा जो कि बिल्कुल प्ले स्टोर के जैसा ही काम करता है। अन्य सभी Android फोन में भी प्ले स्टोर जैसा एक ऐप होता है।

जिसमें अधिकतर वह सभी ऐप मिल जाएगा जो प्ले स्टोर पर मिलता है। यद्यपि इसमें प्ले स्टोर से भी ज्यादा ऐप मिलता है।

VidMate और Snaptube को आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बिना किसी बाधा के।

अगर फिर भी यह ऐप डाउनलोड करने में मुश्किल हो रही है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपको पूरी मदद की जाएगी।

YouTube video download कैसे करें?

VidMate और Snaptube इन दोनों ऐप से YouTube video download करने का तरीका बिल्कुल एक जैसा हैै। मैं आपको Snaptube से YouTube वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा। क्योंकि मुझे व्यक्तिगत रूप से VidMate की तुलनाा में Snaptube बहुत ही अच्छा लगता है।

Snaptube से YouTube video download कैसे करें?

चलिए मैं आपको एक मूवी (बाहुबली) डाउनलोड करके बताता हूं ।

Note: यह जानकारी सिर्फ (Educational Purpose) के लिए बताया जा रहा है। इसका गलत तरीके से उपयोग कभी ना करें। Youtube का Term and Conditions को एक बार अवस्य पढ़े।

मैंने YouTube पर बाहुबली मूवी देखा और मुझे इतना पसंद आया कि मैं इसे बार-बार देखने के लिए अपने फोन गैलरी (Gallery) में डाउनलोड करना चाहता हूंं।

मेरे इलाके में इंटरनेट की सुविधा अच्छी न होने के कारण मैं अधिकतर फिल्म डाउनलोड करके देखना पसंद करता हूं। जिससे बीच बीच में रुके न और मूवी का अच्छा अनुभव ले सकूँ।

Snaptube से YouTube video download करने के निम्नलिखित स्टेप्स (Steps):-

Step 1. सबसे पहले अपने फोन में Snaptube ऐप को डाउनलोड करें।

Steps 2. यूट्यूब पर अपनी मनपसंद मूवी या अन्य विडियो सर्च करें। जिसेे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Steps 3. मूवी या वीडियो डाउनलोड करने के लिए शेयर (Share) बटन पर क्लिक करें।

Youtube video download kaise kare

Steps 4. जब आप शेयर बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा। जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया हैै। इसमें आपको Download with Snaptube या Snaptube वाले विकल्प पर करे।

Youtube video download kaise kren

Steps 5. जब आप Snaptube वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं। तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है। अगर आप गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप MP3 वाले विकल्प पर क्लिक करके गाना डाउनलोड कर लेे।

Steps 6. यदि आप वीडियो तथा मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने मन मुताबिक वीडियो क्वालिटी (Quality) को सिलेक्ट (Select) करें।


Select options

Steps 7. इस तरह से आप कोई भी यूट्यूब का वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बिना किसी बाधा उत्पन्न हुए। बिना किसी इंटरनेट डाटा के इस वीडियो को आप जब चाहे तब अपने फोन में आसानी से देख सकते हैं।

VidMate या Snaptube में सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है?

कुछ लोगों के मन में यह सवाल आया होगा कि vidmate अच्छा है या snaptube। मैं इन दोनों ऐप का उपयोग करता हूं।

इन दोनों ऐप में से मुझे व्यक्तिगत रूप से सबसे अच्छा ऐप Snaptube लगता है। क्योंकि यह थोड़ा तेज चलता है। Snaptube में आप YouTube वीडियो देख भी सकते हैं और अपने फोन गैलरी में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Snaptube ऐप यूट्यूब की तरह ही काम करता है. आप मनोरंजन के लिए यूट्यूब के जगह Snaptube का उपयोग कर सकते हैं. जिससे आपको जरूरत पड़ने पर तुरंत ही वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी जानें

आपको YouTube का इतिहास जानकर हैरानी होगी.

YouTube क्यों अपने videos को गैलरी में डाउनलोड करने नहीं देता है?

आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा की यूट्यूब अपने वीडियो को फोन गैलरी में डाउनलोड क्यों नहीं करने देता? इसका एक सरल जवाब है क्योंकि यूट्यूब अपने Creaters ( Videoes बनाने वाले) को बहुत ही सम्मान करता है।

YouTube नहीं चाहता कि उसके Creaters ( Videoes बनाने वाले) का कोई भी वीडियो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जाए।

Youtube Videoes डाउनलोड करने का विकल्प तो देता है। लेकिन इस विकल्प से वीडियो डाउनलोड करने पर वह वीडियो आपके फोन गैलरी में ना जाकर यूट्यूब के गैलरी में ही Store होता है। जिससे यह वीडियो कुछ दिनों बाद हट जाता है।

इसके बाद आपको वही वीडियो जरूरत पड़ने पर फिर से डाउनलोड करनी पड़ती है. वैसे तो आपको इंटरनेट पर YouTube video download करने के बहुत से तरीके (Method) मिल जाएंगे।

उनमें से कुछ तरीके (Method) काम करते होंगे और कुछ तरीकों में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती होंगी।

लेकिन मैं आपको दो सबसे अच्छे ऐप के बारे में बताया है। जिससे आप YouTube का कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपने क्या सिखा ?

आपने दो ऐसे ऐप के बारे में सीखा जिससे आप अपने मनपसंद YouTube video download कर सकते हैं और यह दोनों ऐप कहां से डाउनलोड करें यह भी सीख लिया है।

अगर आपके मन में किसी भी चीज को लेकर सवाल उठता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपका हमेशा स्वागत रहेगा

ऐसा अप्लीकेसन जिससे कोई भी गाना आईडियो बिडियो डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन मेरा अनुरोध है कि आप इसका गलत तरीके से उपयोग न करें।

Note:-

YouTube का कोई भी वीडियो डाउनलोड करके इंटरनेट पर कहीं भी व्यापारिक उद्देश्य (commercial) से शेयर करना यह YouTube terms of service के खिलाफ है. अगर आप वीडियो डाउनलोड करके इससे कोई ग़लत याा गैर-कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिते हैं तो आप YouTube पर उपस्थित कोई भी विडियो डाउनलोड ना करें।

इंटरनेट पर उपलब्ध सभी audio , videos और अन्य विविध जानकारी बहुत मेहनत से बनाई जाती है। हमेशा उस कठीन परिश्रम का सम्मान करें।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में आता है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपके सवालों का इंतजार रहेगा।

धन्यवाद !

VidMate या Snaptube में सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है?

इन दोनों ऐप में से मुझे व्यक्तिगत रूप से सबसे अच्छा ऐप Snaptube लगता है। क्योंकि यह थोड़ा तेज चलता है।

YouTube क्यों अपने videos को गैलरी में डाउनलोड करने नहीं देता है?

YouTube नहीं चाहता कि उसके Creaters ( Videoes बनाने वाले) का कोई भी वीडियो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कमर्शियल के लिए उपयोग किया जाए।

YouTube किसने और कब शुरू किया था। YouTube History in hindi

YouTube कब बना था तथा YouTube कहां से आया था YouTube को किसने बनाया था और YouTube इतना फेमस (Famous) क्यों है और भी अन्य सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको अवश्य मिलेगा.

यूट्यूब ( YouTube) के बारे में सब कुछ जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अगर कोई भी सवाल या सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट में अवश्य बताएं आपको आपके सवाल या सुझाव का सम्मान किया जाएगा.

यूट्यूब किसने बनाया था?

YouTube kab bana tha

अगर हम यूट्यूब के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है की आखिर यूट्यूब किसने बनाया होगा? तो आज इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा.

युटुब को स्टीव चेन, चांद हर्ली, जावेद करीम (Steve Chen, Chad Hurley, Jawed Karim) इन तीन लोगों ने मिलकर बनाया था. यह तीनों पहले PayPal Company में काम करते थे. चांद हर्ली इंडियाना यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया (Indiana university of Pennsylvania) से डिजाइनिंग (Designing) का पढ़ाई किए थे, स्टीव चैन और जावेद करीम यह दोनों यूनिवर्सिटी आफ इलिनॉइस ( University of Illinois) में एक ही साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए.

यूट्यूब बनाने का विचार कहां से आया?

किसी भी चीज को बनाने का विचार अपने आप नहीं आता है. जब हमारे जीवन में किसी चीज को लेकर कमी खलती है तो कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं तो कुछ लोग उस कमी को पूरा करने का प्रयास करते हैं और यही लोग ही जीवन में सफल होते हैं. चलिए अब देखते हैं कि यूट्यूब बनाने का विचार कहां से आया?

एक बार अमेरिका के फेमस अभिनेत्री तथा डांसर मंच पर डांस कर रही थी. उसी समय उनके साथ एक गाना गा रहे गायकार ने उनके छाती से कपड़े हटा दिए. जिससे अभिनेत्री को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. यह वीडियो करीम ने नहीं देखा था. करीम एक नौजवान युवा थे. उन्हें यह वीडियो देखने की बहुत इच्छा कर रही थी.

उसी समय 2001 में हिंद महासागर में बहुत बड़ी सुनामी आई थी. सुनामी की इस वीडियो को भी देखने की उन्हें बहुत इच्छा थी. और भी अलग-अलग जन्मदिन पार्टी की वीडियो देखने कि उन्हें बहुत इच्छा थी जिसमें वह दूर होने के कारण शामिल नहीं हो सकते थे. ऐसे ही बहुत से वीडियो को नहीं देख पाते थे.

उन्होंने सोचा कि मेरे जैसे दुनिया में और भी ऐसे लोग होंगे जो इस तरह की वीडियो देखने में दिलचस्पी रखते होंगे और उन्हें यह सब वीडियो नहीं मिल पाती होगी. यह बात इन्होंने अपने दोस्तों को बताया. तब कुछ सोच विचार करके वह तथा उनके दोस्तों ने मिलकर यूट्यूब का निर्माण किया.

YouTube कब लांच हुआ था?

YouTube कब बना था या YouTube कब लांच हुआ था.YouTube 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था.

यह जानकारी तो आपको एक लाइन में कहीं भी मिल जाएगी. लेकिन इसके साथ-साथ इसके बारे में भी विस्तार से मैं आपको बताऊंगा.

YouTube पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने अपलोड किया था जिसका नाम था Me at the zoo यह वीडियो अभी भी यूट्यूब पर Me at the zoo सर्च करके देखा जा सकता है. इस तरह से यूट्यूब का सबसे पहला YouTuber जावेद करीम है.

रोनाल्डिन्हो यह एक फेमस फुटबॉलर है इन्होंने NIKE कंपनी का प्रचार किया था जिसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था यह पहला यूट्यूब का वीडियो है जिसे एक मिलियन (10 लाख) लोगों ने देखा था. धीरे-धीरे यूट्यूब लोगों में फेमस होने लगा और लोग यूट्यूब से जुड़ने लगे.

9 अक्टूबर 2006 को Google ने YouTube को $1.16 बिलियन डॉलर (86.9 अरब रुपए) ने खरीद लिया. इसके बाद अब Google, YouTube को संचालित करता है.

Google अमेरिका की कंपनी है. YouTube, Google द्वारा खरीदे जाने के कारण YouTube भी अमेरिका की कंपनी बन गई है.

शुरुआती समय में यूट्यूब पर आम आदमी वीडियो अपलोड नहीं कर सकता था. लेकिन यूट्यूब के प्रसिद्धि को देखते हुए Google ने सभी के लिए वीडियो अपलोड करने का प्लेटफार्म बना दिया. जिसमें हर कोई अपना अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकता है.

2010 के पहले तो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के पैसे नहीं मिलते थे. लेकिन जब 2010 के बाद Google Adsense आया तो लोगों को Google प्रचार (Advertisement) के माध्यम से पैसे मिलने लगे. इसके बाद ज्यादातर लोग यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करने लगे. लेकिन इस दौरान भारत के बहुत ही कम लोग यूट्यूब से जुड़े हुए थे.

YouTube किसने बनाया था?, YouTube कब बना था?,YouTube कैसे बना था? इन सभी सवालों का जवाब तो मिल गया होगा चलिए कुछ और सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास करते हैं.

यह भी जानें

YouTube से video download कैसे करें?

India में YouTube कब प्रसिद्ध (Famous) हुआ?

जिओ इस टेलीकॉम कंपनी को कौन नहीं जानता है. 5 सितंबर 2006 को जिओ सामाजिक तौर पर (Publically) लांच हुआ. शुरुआती के 6 महीने जिओ ने इंटरनेट के साथ-साथ कॉलिंग भी फ्री कर दिया था. जिससे भारत की सारी टेलीकॉम कंपनियों की नींव हिल गई थी. कुछ कंपनियां तो बंद पड़ गई.

इन 6 महीने में इंडिया के बहुत से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़े. जिसमें से YouTube भी एक था. इंटरनेट सेवाएं फ्री होने के कारण लोग तेजी से यूट्यूब की ओर बढ़ने लगे. जब लोगों को पता चला यूट्यूब से पैसे मिलते हैं तो लोग पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने लगे. कुछ लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए यूट्यूब से जुड़ने लगे.

YouTube के फेमस होने में YouTube के Algorithm ( काम करने का तरीका) का भी बहुत बड़ा रोल है.‌

उदाहरण के तौर पर :- अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो जब आप यूट्यूब पर कुछ सर्च करके पहला वीडियो देखते हैं तो इस वीडियो के खत्म होने के बाद इसी वीडियो से संबंधित दूसरा ऐसा वीडियो आता है जिसे आप जरूर देखना चाहते हैं.

गूगल के एक सर्वे के मुताबिक 77% लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब पर एक वीडियो देखने आते हैं और चार वीडियो देख कर जाते हैं और 22 परसेंट लोग ऐसे हैं जो चार वीडियो देखने आते हैं और 20 वीडियो देख कर जाते हैं. यह सिर्फ यूट्यूब के Algorithm (काम करने का तरीका) के वजह से ही संभव होता है.

गूगल के सीईओ (CEO) सुंदर पिचाई का कहना है कि कुछ समय बाद लोग टीवी पर भी यूट्यूब देखेंगे.

पूरी दुनिया की जनसंख्या 750 करोड़ है जिसमें से 200 करोड़ लोग यूट्यूब का उपयोग करते हैं. इस तरह से यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग (Video sharing) प्लेटफॉर्म है.

Motivation

जुआ खेलने वाला नहीं कमाता है।।
जुआ खेलाने वाला कामाता है।
… विचार करें।

YouTube का सीईओ (CEO) कौन है?

Neal Mohan यह एक भातीय है जो YouTube के सीईओ (CEO) है. गूगल कंपनी को बड़ा कंपनी बनाने में इनका भी हाथ है. यह गूगल की प्रचारक के रूप में काम करते थे।

इनकी मेहनत और कार्य क्षमता को देखते हुए इन्हें यूट्यूब का सीईओ (CEO) घोषित कियाा गया. जबसे यूट्यूब का कामकाज इनके हाथों में सौंपा गया है तब से यूट्यूब बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।

UPTET assistant teacher syllabus in hindi | UPTET kab hai

UPTET assistant Teacher syllabus

आज हम लोग UPTET assistant Teacher syllabus के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि

भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत ही ज्यादा competition (स्पर्धा) है. खासकर उत्तरीय भारतीय राज्यों के लोग किसी भी क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं.

सरकारी नौकरी के लिए वह जी-जान लगाकर अध्ययन करते हैं ताकी उन्हें सरकारी नौकरी आसानी से मिल जाए. जिससे आगे के जीवन में नौकरी को लेकर कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

आज हम लोग UPTET क्या है, UPTET assistant teacher syllabus क्या है, Eligible criteria क्या है, कैसे UPTET में पास हो सकतें हैं और भी बहुत कुछ UPTET के बारे में जानेंगे.

UPTET क्या है?

UPTET का फुल फॉर्म है Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test. यह एक राज्यिक परीक्षा है. जो सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाती है. यह परीक्षा साल में एक बार UPBEB (Uttar Pradesh Basic Education Board) द्वारा कराई जाती है. UPTET परीक्षा प्राइमरी (कक्षा: 1-5) तथा उच्च प्राइमरी ( कक्षा: 6-8) विद्यार्थियों के लिए नए शिक्षकों की भर्ती का मार्ग होता है. UPTET परीक्षा के बारे में सबसे पहले जानकारी http://updeled.gov.in/DefaultTET.aspx इस वेबसाइट पर मिलेगी.

UPTET में कितने लोगों की भर्ती हो पाती है?

हर साल लगभग 15 लाख से ज्यादा लोग (परीक्षार्थी) इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं. यह बहुत ही ज्यादा संख्या है. 2018 में लगभग 18 लाख 85 हजार परीक्षार्थी (candidate) इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे उनमें से कुछ 17 लाख परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा दिए थे. बाकी के 1 लाख 85 हजार परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा देने नहीं गए थे. इसी तरह सन् 2019 में लगभग 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा के लिए आवेदन किए थे. इन सभी परीक्षार्थियों (candidates) में से लगभग 4 से 5 लाख परीक्षार्थी (candidate) की भर्ती होती है. हर साल लगभग 10 से 12 लाख लोग इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं.

UPTET परीक्षा कैसे होता है?

यूपीटेट की दो परीक्षाएं होती है दोनों परीक्षा ऑनलाइन मोड में नहीं होती है. इन परीक्षाओं को पेपर-पेन के उपयोग से ही दिया जाता है अर्थात ऑफलाइन मोड में होता है.

पहला परीक्षा Paper-l इसमें ऐसे परीक्षार्थी (candidate) परीक्षा देते हैं जिन्हें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों (students) को पढ़ाना होता है तथा उनका अध्यापक बनना होता है.

दूसरा परीक्षा Paper-ll इसमें ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं जिन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाना होता है तथा इनका अध्यापक बना होता है.

जिस अध्यापकों को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाने की अनुमति मिलती है उस अध्यापक को Paper-l और Paper-ll दोनों परीक्षाएं देने होते हैं. यह दोनों परीक्षाएं एक ही दिन होती है.

जो परीक्षार्थी UPTET की परीक्षा को पास कर लेता है. उसी एक सर्टिफिकेट मिलता है और वह किसी भी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल में अध्यापक बनने योग्य हो जाता है. यह सर्टिफिकेट 5 सालों तक वैध होता है.

Eligibility criteria क्या है?

कोई भी परीक्षा देने के लिए कुछ मर्यादा होती हैं इन मर्यादाओं को ही Eligibility criteria कहते हैं. UPTET परीक्षा के लिए भी कुछ मर्यादा हैं जैसे कि,

  • परीक्षार्थी का उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. 18 साल से कम तथा 35 साल से अधिक वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षार्थी भारत, नेपाल, भूटान और तिब्बत इन देशों में से किसी एक देश का नागरिक होना चाहिए.
  • परीक्षार्थी का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए. मतलब candidate के पास Bachelor की डिग्री (Degree) होनी चाहिए. उदाहरण के तौर पर B.A, B.Sc, B.Ad,B.E. इत्यादि.

इसे भी पढ़ें:-

कैसे पता करें मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं?

भारतीय झंडा का इतिहास तथा कुछ रोचक तथ्य.

UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

UPTET परीक्षा के लिए आवेदन करने के पद्धति इस प्रकार हैं

  • UPTET कि अधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर जाकर रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को सावधानीपूर्वक नोट कर लें.
  • उसके बाद फॉर्म को भर कर सबमिट कर दे.
  • लॉगइन करके ऑनलाइन मोड में पेमेंट कर दें.
CategoryFees
Paper-l
Fees
Paper-ll
General/OBC6001200
SC/ST400800
PwD100200
UPTET परीक्षा के लिए फीस

UPTET assistant teacher syllabus क्या है?

UPTET परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम 10 विषय की तैयारी करनी होती है. हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, विज्ञान, पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन, शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सामयिक, जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता, रिजनिंग एप्टीट्यूड इन सभी विषयों के प्रश्न नंबर और अंक नंबर नीचे तालिका में दिए गए हैं.

क्रमविषयअंकप्रश्न
1हिंदी,इंग्लिश, संस्कृत4040
2गणित2020
3विज्ञान1010
4पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन1010
5शिक्षण कौशल1010
6बाल मनोविज्ञान1010
7सूचना प्रौद्योगिकी0505
8सामयिकी3030
9जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता1010
10रिजनिंग एप्टिट्यूड0505
कूल150150

UPTET assistant Teacher syllabus विवरण:-

1. अंग्रेजी भाषा

  • Reading comprehension(question related to passage)
  • Grammar (part of speech, sentence correction, find error)

2. हिंदी भाषा

  • अपठित गद्यांश (प्रश्न गद्यांश से संबंधित)
  • पद्यांश
  • व्याकरण (अलंकार, समास, रस, छंद, उपसर्ग और प्रत्यय, संज्ञा, सर्वनाम इत्यादि)

3. गणित

  • संख्यात्मक क्षमता और गणितीय क्रियाएं
  • दशमलव
  • ब्याज
  • क्षेत्रफल
  • औसत
  • घनत्व
  • अनुपात
  • सामान्य ज्यामिति

3. विज्ञान

  • गति
  • बल
  • ऊर्जा
  • ध्वनि
  • स्वास्थ्य
  • शारीरिक संरचना
  • प्रकाश
  • पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

4. पर्यावरण और सामाजिक अध्ययन

  • पृथ्वी की संरचना और नदियाँ
  • पर्वत और महाद्वीप
  • प्राकृतिक संपदा और अक्षांश
  • सौर मंडल
  • भारतीय भूगोल
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और समाज सुधारक
  • यातायात और सड़क सुरक्षा
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और चुनौतियाँ

5. शिक्षण कौशल

  • अधिगम के सिद्धांत
  • शिक्षण विधियाँ और कौशल
  • भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
  • प्रारंभिक गठन कौशल और प्रशासन
  • शैक्षिक मूल्यांकन और माप

6. बाल मनोविज्ञान

  • बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • व्यक्तिगत भिन्नता
  • सीखने की जरूरतों की पहचान
  • अध्ययन के लिए वातावरण बनाना
  • कक्षा शिक्षण में सीखने के सिद्धांत और उनकी व्यावहारिक उपयोगिता और उपयोग
  • विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

7. सूचना प्रौद्योगिकी

  • शिक्षण कौशल के क्षेत्र में जानकारी
  • कला शिक्षण और स्कूल प्रबंधन
  • तकनीकी ज्ञान: कंप्यूटर, इंटरनेट, स्मार्टफोन
  • शिक्षण में उपयोगी अनुप्रयोग
  • डिजिटल और शिक्षण सामग्री
  • आधुनिक दुनिया के बारे में जानकारी
  • आधुनिकीकरण

8. सामयिकी

  • राजनीति के बारे में जानकारी
  • प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, रेल मंत्री, विदेश मंत्री तथा अन्य सभी मंत्रियों के बारे में जानकारी
  • हर रोज समाचार पत्र पढ़े
  • हर वक्त नई नई जानकारी ग्रहण करें

9. जीवन कौशल प्रबंधन और योग्यता

  • पेशेवर आचरण और नीति
  • शिक्षा की प्रेरणा और भूमिका
  • संवैधानिक और मूल उत्पत्ति
  • दंड और दंड प्रभावी
  • प्रोत्साहन करने की कहानी
  • शिक्षण योग्य उदाहरण

10. रीजनिंग एप्टीट्यूड

  • बाइनरी लॉजिक और कैलेंडर,
  • असमानता,
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • महत्वपूर्ण तर्क
  • घन संख्या और पत्र श्रृंखला,
  • पहेलियाँ, प्रतीक और सूचनाएं,
  • वैन आरेख और पासा
  • दूरी और दिशा परीक्षण।

Conclusion:- उपरोक्त पंक्ति में हमने लगभग UPTET के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है, अगर आपको ऐसा लगे कि कुछ छूट गया हो तो आप कमेंट में अवश्य बता दें. मैं आपके सवाल के जवाब देने का पूरी कोशिश करूंगा.

Free Fire गेम किसने बनाया था? और कब बनाया था?

Freefire वर्ष 2020 में प्ले स्टोर (Google Play store) पर सबसे ज्यादा डाउनलोड (Download) होने वाला गेम (game) बन गया है।

यह भारत में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा खेले जाने वाला गेम है। Free Fire किसने बनाया था? freefire कब बना था? freefire क्या है? और भी बहुत कुछ freefire के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

free fire क्या है?

Free Fire गेम किसने बनाया।

Free fire इसे Garena free fire या free fire battleground भी कहते हैं। यह एक ऑनलाइन गेम है। कुछ ऐसे ऑनलाइन गेम है जिसे खेलने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। जैसे, Guncrafter pro, Shadow of death इत्यादि, जो प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे।

लेकिन freefire एक मुफ्त ऑनलाइन सामूहिक खेल है। इसमें 50 प्लेयर्स का समूह एक साथ खेलता है।

जो प्लेयर अंतिम तक जीवित रहता है वह जीत जाता है, freefire की भाषा में कहें तो जो जीतता है उसे booyah मिलता है। अब आप भी रे समझ रहे होंगे कि free fire किसने बनाया था? चलिए थोड़ा और विस्तार से देखते हैं।

Booyah को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Booyah का सरल अर्थ होता है जीतने के बाद मिलने वाला खुशी। जब आप कोई भी गन फाइटिंग (gun fighting) गेम खेलतेे हैं और इसमें आप जीत जाते हैं तो जीतने के बाद जो आपको खुशी का आनंद मिलता है उसे booyah कहतेे हैं।

Free Fire गेम किसने बनाया था और कब बनाया था। ( Free fire कब release हुआ)

Free fire गेम किसने बनाया इस तरह के सवाल बहुत लोगों के मन में आते रहें हैं। आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आपको फ्री फायर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। कुछ ऐसी भी जानकारी मिलेगी जो आपके दोस्तों को भी नहीं पता होगी।

विभिन्न प्रकार की Game बनाने वाली कंपनी 111 dots studio ने free fire गेम को बनाया । Garena Company ने इसे दुनिया के लोगों तक पहुंचाया। इस कंपनी के संस्थापक Forrest Li हैं।

Forrest Li का जन्म चीन मेंं हुआ था। लेकिन वर्तमान समय में सिंगापुर के नागरिक है।

Global arena का छोटा प्रारूप Garena है। (Global arena अर्थात वैश्विक अखाड़ा)।

Garena कंपनी sea limited कंपनी का एक छोटा भाग है। Sea limited यह बहुत बड़ी कंपनी है। इसका मुख्य ऑफिस सिंगापुर में स्थित है।

Sea limited एक गेम बनाने वाली (game developing) कंपनी है। जो अलग-अलग प्रकार की गेम बनाते हैं। उसमें से freefire एक है।

यह 2019 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला गेम है। इस उपलब्धियों के कारण गूगल प्ले स्टोर ने Best Popular Vote Game का अवार्ड दिया।

Freefire को 30 सितंबर 2017 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया। लेकिन यह गेम 23 सितंबर 2020 को इंडिया में लॉन्च किया गया था।

Release होने के कुछ दिन बाद ही यह बहुत तेजी से प्रसिद्ध होने लगा। जब फ्री फायर ने टूर्नामेंट का आयोजन किया तब यह और भी तेजी से प्रसिद्ध होने लगा।

Freefire Max:-

Garena Company एक नया गेम बना रही है। जिसका नाम होगा Free Fire Max. इसका गेम को बनाने का काम अभी शुरू है। कुछ दिनों में फ्री फायर का नया version फ्री फायर मैक्स लॉन्च होगा। जो फ्री फायर से भी अच्छा गेम होगा और इसे खेलने में और भी आनंद आएगा। अभी तक कब लॉन्च होगा ? इसका कोई अधिकारिक तारीख कंपनी की तरफ से नहीं बताया गया है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे सुझाएं गए लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ें।

free fire Max इंडिया में कब लांच होगा? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अवश्य पढ़ें।

free fire को कैसे डाउनलोड करें।

Free fire को डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में प्ले स्टोर होगा। आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर फ्री फायर Search करें। आपको सबसे पहले जो ऐप दिखेगा वहां इंस्टॉल बटन होगा इसपर क्लिक करें।

इस प्रकार फ्री फायर आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। इसको डाउनलोड करने के लिए आपके फोन में कम से कम 600mb इंटरनेट होना जरूरी है।

free fire कैसे खेलते हैं?

Freefire गेम में एक साथ 50 खिलाड़ी खेलते हैं जो पैराशूट के माध्यम से एक द्वीप (Island) पर कुदते हैं। हथियार खोजते हैं और इस हथियार का उपयोग करके अंतिम तक जीवित रहने का प्रयास करते हैं जो अंतिम तक जीवित रहता है वह यह गेम जीत जाता है।

जब कोई प्लेयर, game शुरू करता है तो वह एक एरोप्लेन (Aeroplane) में बैठ जाता है और एक द्वीप पर अपने मनचाहे स्थान पर उतरता है। जीवित रहने का सामान जैसे बंदूक, बम, गोले, दवाइयां इत्यादि खोजता है और इन सब का उपयोग करके अंतिम तक जीवित रहने का प्रयास करता है।

अपनी रैंकिंग बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गेम में दुश्मनों को मारना होता है या फिर ज्यादा देर तक जीवित रहने का प्रयास करना होता है।

Freefire से पैसे कैसे कमाए?

अब आपने free fire किसने बनाया था? इसके बारे में जानकारी तथा free fire कैसे खेलते हैं यह भी समझ लिया हो तो अब समझते हैं किस इससे पैसे कैसे कमाएं?

Free fire बहुत ही तेजी से प्रगति कर रहा है। अगर आप फ्री फायर में अच्छे खासे प्लेयर है तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। फ्री फायर से पैसे कमाने के तीन मुख्य तरीके हैं

1.Youtube: – अगर आप फ्री फायर बहुत ही अच्छा खेलते हैं तो आप अपने गेम को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। आजकल लोग फ्री फायर गेम प्ले जैसे वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं। तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

2. Tournament:- फ्री फायर अलग-अलग जगह पर टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुछ शर्तें होती है। जिसे आप पूरा करके फ्री फायर टूर्नामेंट में भाग लेकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपना गेम पर्फेक्ट (perfect) करना पड़ेगा। इसके लििए आपको हर रोज प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी।

3. MPL:- MPL का फुल फॉर्म Mobile Premier League है। यह भी पैसे कमाने का एक स्रोत है। यहां पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसमें आपको पहले कुछ रुपए एंट्री फीस के लिए देना पड़ता है और अगर आप जीत गए तो आपको 2 गुना पैसा मिलता है। अगर आपके पास 6GB-8GB रैम (RAM) वाला फोन है और आप freefire अच्छा खेलते हैं तो आप भी आसानी से MPL खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

कैसे पता करें आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं?

freefire खेलना चाहिए या Pubg खेलना चाहिए?

दोनों ऑनलाइन बैटलग्राउंड गेम है जो मनोरंजन के लिए बनाया गया है।

1.अगर आप अच्छे Graphics और Reality जैसे गेम का अनुभव लेना चाहते हैं तो आप Pubg खेल सकते हैं। Graphics अच्छी होने के कारण यह लगभग 2GB का गेम है। यह आगे भविष्य में और भी बड़ा होता जाएगा। इसके लिए आपके पास कम से कम 6GB-8GB RAM वाला फोन चाहिए होता है।

2. अगर आपको ग्राफिक से कोई मतलब नहीं है सिर्फ मनोरंजन के लिए गेम खेलना है तो आपके लिए फ्री फायर सबसे अच्छा है। Free fire की ग्राफिक्स Pubg के मुकाबले अच्छी नहीं है। इसलिए यह 600Mb से भी कम है। इसके लिए यह 2GB-4GB रैम (RAM) वाले फोन में भी अच्छे से चलता है।

उपरोक्त पंक्ति के द्वारा आप खुद ही सुनिश्चित कर लीजिए कि आपको कौन सा गेम खेलना चाहिए।

आपने क्या सीखा :-

आपने सीखा कि Free Fire क्या है?, free fire गेम किसने बनाया था, आपने यह भी समझ लिया कि Free Fire को चाइनीस कंपनी ने नहीं बनाया था।

Free Fire से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके को भी समझ लिए होंगे।

आपको शायद हुई है का मतलब नहीं पता होगा लेकिन इस पोस्ट में आपको हुए का मतलब भी पता चल गया होगा।

आपके मन में किसी प्रकार का कोई भी सवाल बंद होता है तो आप कमेंट में आवश्यक पूछ सकते हैं। आपका स्वागत रहेगा।