मोबाइल बैटरी ख़त्म (Drain) होने के प्रमुख कारण और उन्हें कैसे ठीक करें?

हेलो दोस्तों, जैसे की हमें पता है आजकल मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। लेकिन जब हमारे फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है तो हमें बहुत बुरा लगता है।

अगर हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं और फोटो खींचते हैं या फिर वेब सीरीज देखते हैं तो फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। जिसके लिए हमें अलग से पावर बैंक ले जाना पड़ता है। जो कि एक झंझट वाला काम लगता है।

लेकिन मैं इस पोस्ट में यह बताऊंगा कि मोबाइल बैटरी खत्म होने का मुख्य कारण क्या है और उसे ठीक कैसे कर सकते हैं। जिससे यह बैटरी पहले के मुताबिक अधिक देर तक उपयोग में आ सके।

मोबाइल बैटरी जल्दी खत्म (Drain) क्यों हो जाता है?

कभी-कभी मोबाइल बैटरी अपेक्षा से अधिक तेजी से खत्म होने लगती है, तब भी जब फोन का उपयोग न हो। इसे मोबाइल बैटरी Draining कहते हैं।

मोबाइल बैटरी

मोबाइल बैटरी खत्म होने के विभिन्न कारण हो सकते है, बैकग्राउंड एप्स, स्क्रीन टाइमआउट, अधिक ब्राइटनेस, ऑटोमेटिक अपडेट तथा अन्य नेटवर्क सर्विस जैसे लोकेशन, ब्लूटूथ, वाईफाई इत्यादि।

इन सभी सेटिंग को ऑन करने पर एक बैटरी तेजी से खत्म होता है। जिसके कारण हमें फोन बार-बार चार्ज करना पड़ता है। जिससे हमें बहुत निराशाजनक अनुभव होता है।

अपने फोन की बैटरी लाइफ को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कारणों को समझना और उसे ठीक करना महत्वपूर्ण है। अन्यथा आपकी बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है।

मोबाइल बैटरी खत्म होने के मुख्य कारण क्या है?

मोबाइल बैटरी ख़त्म (Drain) क्यों होता है। इसका जानकारी निचे विस्तार से बताया गया है।

mobile-battery-draining-reason

वैसे तो मोबाइल बैटरी खत्म होने के कोई एक या दो वजह नहीं है। इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं।

मोबाइल बैटरी खत्म होने के मुख्य कारण और उसके उपाय:

Automatic Update:

  • ऑटोमेटिक अपडेट वाला फीचर ऑन होने पर मोबाइल सिस्टम बहुत ज्यादा पावर खर्च करता है। विशेष रुप से फाइल बड़ा हो।
  • आप Play Store के सेटिंग में जाकर Auto Update को बंद कर सकते हैं।

बैकग्राउंड एप्स:

  • जब आप अपना फोन उपयोग नहीं करेंगे तब भी बैकग्राउंड में चलने वाले एप्लीकेशन बैटरी की खपत करते है।
  • इनमें मुख्य रूप से मैसेजिंग एप तथा सोशल मीडिया वाले आप होते हैं। जो बार-बार नोटिफिकेशन भेजते हैं।
  • जरूरत न होने पर ऐसे ऐप का नोटिफिकेशन बंद कर देना चाहिए।

नेटवर्क कनेक्शन:

  • इंटरनेट तथा वाईफाई ऑन रखने पर आपकी बैटरी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है।
  • अगर आपका इंटरनेट स्लो है तो यह प्रक्रिया और तेज हो जाती है।

लोकेशन सर्विस:

  • आपके फोन में लोकेशन सर्विस ऑन होने से भी मोबाइल बैटरी खत्म होने लगती है। हालांकि यह सर्विस कभी-कभी बहुत उपयोगी होता है।
  • लेकिन अगर आपको लोकेशन सर्विस की जरूरत नहीं पड़ती है तो बंद कर सकते हैं।

अतिरिक्त फीचर:

  • अगर आप फोन में कोई अतिरिक्त फीचर आन है जैसे कि ब्राइटनेस (Brightness) तथा वाइब्रेशन (Vibration) तो इससे भी मोबाइल बैटरी खत्म होने लगती है।
  • आपके फोन में उपलब्ध अतिरिक्त फीचर को जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करें।

अत्यधिक पावर खपत ऐप्स:

  • गूगल मैप तथा गेम्स जैसे एप्स के कारण भी बैटरी बहुत तेजी से कम होने लगता है।
  • इन सभी ऐप को भी जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करें।

नोटिफिकेशन:

  • व्हाट्सएप, फेसबुक तथा इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स से फोन में बार-बार नोटिफिकेशन आने से मोबाइल बैटरी खत्म होने लगता है।
  • इन सभी एप्लीकेशन में जरूरत ना पड़ने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।

Wallpaper:

  • अगर आपके फोन में लाइव वॉलपेपर है जो ऑटोमेटिक चेंज होता रहता है। इसके कारण भी बैटरी बहुत तेजी से कम होने लगता है।
  • लाइव वॉलपेपर जैसे कि Glance Wallpaper जैसी एप्लीकेशन को बंद कर दें। ऐसे एप्लीकेशन देखने में आकर्षक लगता है लेकिन बहुत ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं।

Brightness:

  • आपको तो पता ही होगा कि फोन का Brightness जरूरत से ज्यादा अधिक होने के कारण भी यह बैटरी खत्म होता है।
  • अपने मोबाइल का ब्राइटनेस कौन ज्यादा करके बैटरी का चार्जिंग बचा सकते हैं।

एक समय कई एप्लीकेशन चलाना

  • कई बार बैकग्राउंड में कई सारे एप्लीकेशन ओपन करके छोड़ देते हैं। जिससे मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड बढ़ता है। इसी वजह से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है।
  • इससे बचने से के लिए मोबाइल के बैकग्राउंड में खुला ऐप को बंद कर दे।

बैटरी ख़राब

  • जब फोन बहुत पुराना हो जाता है तो उसका बैटरी भी खराब होने लगता है। जिसके कारण मोबाइल बैटरी खत्म (Drain) होने लगती है।
  • अगर आपका फोन ठीक ठाक चल रहा है तो आप अपने फोन में एक अच्छे कंपनी का बैटरी लगवा सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):

कभी-कभी मोबाइल बैटरी अपेक्षा से अधिक तेजी से खत्म होने लगती है। जिसके कारण फोन को बार बार चार्ज करना पड़ता है।

कई बार तो ऐसी परिस्थिति में फोन की बैटरी खत्म हो जाती है जो बिल्कुल भी अस्वीकार्य हो।

मोबाइल में बैटरी खत्म होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे के बैकग्राउंड एप, ऑटोमेटिक अपडेट, नेटवर्क कनेक्टिविटी, हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर समस्याएं, अत्यधिक मोबाइल फीचर ऑन होना इत्यादि।

अधिक बैटरी कंज्यूम करने वाले भारी भरकम एप्लीकेशन नहीं चलाना चाहिए।

मोबाइल बैटरी खत्म होने के विभिन्न कारणों को समझना और उसका समाधान निकालना आपके फोन बैटरी का लाइफ बेहतर करता है।

इस पोस्ट में बताए गए टिप्स का उपयोग करके आप अपने मोबाइल बैटरी का लाइफ बढ़ा सकते हैं। जिससे आपको बार बार बैटरी खत्म होने का निराशा भी नहीं होगी।

इसलिए आप और अधिक प्रतीक्षा न करें। अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए आज ही बताएंगे टिप्स का उपयोग करें।

8 thoughts on “मोबाइल बैटरी ख़त्म (Drain) होने के प्रमुख कारण और उन्हें कैसे ठीक करें?”

Comments are closed.

Scroll to Top