किसी भी मोबाइल keyboard का भाषा कैसे बदलें।

कभी-कभी हम अंग्रेजी से किसी अन्य भाषा जैसे हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी तथा बंगाली जैसे अन्य भाषाओं में किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं।

जब हम मैसेज के माध्यम से किसी के साथ बातचीत करते हैं तो कभी-कभी हमें मोबाइल का keypad किसी एक भाषा से अन्य भाषा में बदलना पड़ता है।

अगर आप भी हिन्दी से अंग्रेजी तथा किसी दूसरे भाषा में बातचीत करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी भाषा में मैसेज लिखकर भेज सकते हैं।

मोबाइल keypad क्या होता है?

मोबाइल कीपैड क्या होता है। यह बहुत ही सरल प्रश्न है। फिर भी नए लोगों को यह नहीं पता होता है कि मोबाइल कीपैड क्या होता है।

मोबाइल का वह भाग जिसका उपयोग लिखने (Type) करने के लिए करते हैं उसे मोबाइल keypad कहा जाता है।

मोबाइल keypad की वजह से हम अपने मोबाइल में कुछ भी लिख सकते हैं।

आजकल प्ले स्टोर पर विभिन्न प्रकार के नए-नए मोबाइल keypad वाले ऐप मिलते हैं। जिसे आप अपने अनुसार बदलाव करके चला सकते हैं।

यह कीबोर्ड रंग बिरंगी तथा आकर्षक होती है जो दूसरों को लुभाने के लिए उपयोग किया जाता है।

मोबाइल कीपैड किसी भी फोन का एक महत्वपूर्ण फीचर्स होता है। परंतु आजकल कुछ लोग मोबाइल कीपैड की जगह मोबाइल में उपस्थित माइक का उपयोग कर रहे हैं।

फिर भी मोबाइल कीपैड का उपयोग कम नहीं हुआ है। मोबाइल का उपयोगकर्ता बढ़ने के साथ-साथ इसकी उपयोगिता भी बढ़ती रहती है।

मोबाईल Keypad की भाषा कैसे बदलें?

मोबाइल keypad की भाषा बदलने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करें-

Step 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर Gboard नामक App को डाउनलोड करें।

Step 2: वैसे तो आजकल लगभग सभी मोबाइल में Gboard ऐप पहले से ही उपलब्ध होता है। इसलिए शायद आपको Gboard ऐप डाउनलोड न करना पड़े।

Step 3: अब आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं। वहां पर Language & input सर्च करें।

मोबाइल keyboard
मोबाइल keyboard

Step 4: Language & input में आपको Current Keyboard नामक विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Gboard को सिलेक्ट कर लें।

Step 5: अब आप कहीं भी टाइप करके आपका कीबोर्ड खोलें। इसमें सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल keyboard
मोबाइल keyboard

Step 6: जैसे ही आप सेटिंग वाले बटन पर क्लिक करते हैं। सबसे ऊपर Language (भाषा) का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

मोबाइल keyboard

Step 7: अब सबसे नीचे की ओर Add Keyboard का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

मोबाइल keyboard

Step 8: अब आपके सामने सभी भाषाओं का लिस्ट दिखाई देगा। इनमें से आप किसी भी भाषा को सिलेक्ट कर ले।

Step 9: अब Add बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपने मनपसंद भाषा को मोबाइल keypad में बदल सकते हैं।

उपरोक्त बताए गए स्टेप का उपयोग आप किसी भी मोबाइल कीपैड में कर सकते हैं। जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

अगर आप मोबाइल कीपैड की भाषा बदल नहीं पा रहे हैं तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।

निष्कर्ष (Conclusion):

इस पोस्ट में आपको मोबाइल कीबोर्ड की भाषा कैसे बदलें? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताई गई है।

प्ले स्टोर पर अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल कीपैड मिल जाएगा। जो विभिन्न प्रकार के रंगीन तथा अलग-अलग डिजाइन के होंगे।

उन सभी कीबोर्ड का उपयोग भी आप उपरोक्त बताए गए तरीके से कर सकते हैं।

उपरोक्त बताए गए पोस्ट में अगर आपको कोई भी सवाल आता है तो आप कमेंट में उससे पूछा उसका पूरी मदद की जाएगी।

1 thought on “किसी भी मोबाइल keyboard का भाषा कैसे बदलें।”

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top