किसी भी बैंक का ATM Card Activate कैसे करें?

क्या आप भी अपना ATM Card Activate करना चाहते हैं?

बधाई हो! अगर आपका ATM Card आपको मिल गया हो?

अगर आपके पास नया एटीएम कार्ड आ गया है। तो आप इसे आसानी से Activate कर सकते हैं। चाहें वह किसी भी बैंक का ATM Card हों।

अगर आपके पास अभी तक ATM card नहीं है। तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। और अपना नया ATM Card के लिए Apply करें।

इसे पढ़ें:

ATM Card के लिए Apply कैसे करें?

मेरा एटीएम कार्ड कहा तक पहुंचा है पता करें |

ATM Card Activate कैसे करें?

ATM card Activate
ATM Card Activate

किसी भी बैंक का ATM card activate करने के लिए मुख्यत: दो तरीके हैं। इन दो तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

ATM Card Activate करने के दो तरीके कुछ इस प्रकार है:

  1. ATM Machine पर जाकर। (Offline)
  2. Online Internet Banking द्वारा। (Online)

अब इस पोस्ट में इन दोनों तरीकों को एक-एक करके समझेंगे।

ATM Machine पर जाकर

अगर आपके क्षेत्र में ATM Machine है तो आप ATM machine पर जाकर आसानी से ATM Card Activate कर सकते हैं।

ATM card Activate
ATM Machine

ATM machine पर जाने से पहले आपके पास तीन चीजें होना आवश्यक है।

  1. नया ATM Card
  2. Bank से Registered Mobile Number (OTP के लिए)
  3. बैंक का अकाउंट नंबर।

ATM Machine पर जाकर ATM Card Activate करने के स्टेप्स:

  1. एटीएम मशीन पर जाकर आप अपना कार्ड एटीएम मशीन में डालें। ध्यान रहे, ATM Card के काले रंग का पट्टी (Metal Part) नीचे की तरफ होना चाहिए।

2. एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद अपनी मनपसंद भाषा सिलेक्ट कर लीजिए।

3. अब इसमें दो अंकों वाले भी नंबर डाल सकते हैं। जैसे कि 41 या 55 इत्यादि।

ATM card Activate

4. इसके बाद पिन डालने के लिए बोलेगा। आपको कोई भी पिन नहीं डालने हैं। सिर्फ Pin Generation वाले बटन पर क्लिक करना है।

ATM card Activate

5. अब आप अपना अकाउंट नंबर डालें और OK बटन पर क्लिक करें।

ATM card Activate

6. इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें।

ATM card Activate

7. आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों वाला ओटीपी आएगा। ओटीपी डाल कर OK बटन पर क्लिक करें।

ATM card Activate

8. इतना करने के बाद Machine से एक Slip आएगा। उसे लेकर अपना एटीएम कार्ड ATM Machine से बाहर निकाल लें।

ATM card Activate

9. इसके बाद 15 से 30 सेकंड के अंतराल पर फिर से अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालें।

10. फिर अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करके कोई भी दो अंकों वाला नंबर डालें। जैसे कि 41 या 55.

11. अब आपके मोबाइल पर आए हुए 4 अंकों वाले ओटीपी को फिर से डालें।

12. पुराना वाला ओटीपी डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।

13. इनमें से आपको Banking वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

ATM card Activate

14. अब आपके सामने Pin Generation वाला विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।

ATM card Activate

15. अब आप अपने मन से कोई भी 4 अंकों वाला पिन डालकर ओके करें। यह पिन आपके एटीएम का पिन होगा। कंफर्म करने के लिए फिर से वहीं 4 अंकों वाला पिन डालें और कंफर्म बटन पर क्लिक करें।

ATM card Activate

इस प्रकार आपका पिन आसानी से जनरेट (Generates) हो जाएगा। और ATM Card Activate हो जाएगा।

अगर आपने उपरोक्त बताए गए सभी स्टेप्स का ध्यान से पालन किया होगा। तो आपको ATM Card Activate करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

फिर भी किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट में अवश्य पूछें।

Online Internet Banking द्वारा।

आज के समय में Online Internet Banking के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना ATM Card Activate कर सकते हैं।

इसके लिए आपके पास Internet Banking का अकाउंट होना आवश्यक है।

अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट नहीं है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

इसे पढ़ें :

Online Internet Banking द्वारा ATM Card Activate करने के स्टेप्स:

  1. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा ATM Card Activate करने के लिए सबसे पहले आपको SBI के Internet Banking वाले वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इस वेबसाइट पर जाकर अपना username, password और Captcha डालकर लॉगिन करें।
  3. इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपके सामने e-services नामक विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  4. अब आप ATM Card Services पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने New ATM Card Activation का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  6. अब अपना पुराना ATM Card Number डालकर कंफर्म पर क्लिक करें।
  7. अब आप नया ATM Card Number डालें।
  8. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर कंफर्म करें।
  9. इस प्रकार आपका ATM Card Activate हो जाएगा।
  10. अब आप Logout करके स्टेप्स 1 से 4 पर जाएं।
  11. ATM Card Services पर जाने के बाद आपको Pin Generation का विकल्प दिखाई देगा।
  12. इस पर क्लिक करके अपना ATM Card pin Generate कर सकते हैं।

अगर आप उपरोक्त बताए गए सभी स्टाफ को ध्यान से पालन किया होगा तो आप का ATM Card Activate हो जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion):

Online Internet Banking द्वारा ATM Card Activate करना जटिलता पूर्वक है। लेकिन आरामदायक है। वहीं अगर अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपना ATM Card Activate करते हैं तो यह बहुत ही आसान तरीका है।

एटीएम मशीन पर जाने से आसपास उपस्थित लोगों से मदद भी ले सकते हैं। लेकिन यह मदद सावधानीपूर्वक मांगें।

इस प्रकार इस पोस्ट में किसी भी बैंक का ATM Card Activate करने से संबंधित सभी जानकारी को प्रस्तुत कर दिया गया है।

अगर आप उपरोक्त जानकारी को ध्यान से पालन करते हैं तो आपको ATM card activate करने में किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगी।

अगर फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपको रिप्लाई जरूर दिया जाएगा।

15 thoughts on “किसी भी बैंक का ATM Card Activate कैसे करें?”

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top