क्या आप भी अपने मोबाइल से Online ATM Card के लिए apply करना चाहते हैं?
अगर हां!
तो आपको इस पोस्ट में किसी भी बैंक का ATM Card अप्लाई करने के लिए पूरा तरीका बताया जाएगा। ATM Card apply कैसे करें? इस प्रश्न का उत्तर मिलेगा। कृपया ध्यान से पढ़े।
इसके साथ-साथ आपको इस पोस्ट में Online ATM Card apply करने के लिए कौन कौन से कागज लगेंगे? इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगें तो आपके मन में ATM Card Apply करने से सम्बंधित कोई भी सवाल नहीं रहेगा।
विषय सूची
- 1 ATM Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
- 2 Net Bankning के माध्यम से Online ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- 3 मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन ATM card के लिए आवेदन कैसे करें?
- 4 बैंक के हेल्पलाइन नंबर से बात करके एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें।
- 5 बैंक में जाकर ATM card के लिए आवेदन कैसे करें?
- 6 मोबाइल फोन से Online SBI ATM Card apply कैसे करें?
- 7 SBI ATM Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- 8 Online SBI ATM Card के लिए Registration कैसे करें?
- 9 SBI ATM Card के लिए Login कैसे करें?
- 10 SBI ATM Card के लिए आवेदन –
- 11 निष्कर्ष (Conclusion)
- 12 Related
ATM Card के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप उस बैंक में Online ATM Card apply कर सकते हैं। आज मैं आपको ATM कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे सरल और आसान तरीके बताऊंगा। जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी बैंक का ATM Card अप्लाई कर सकते हैं।
अधिकतर बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए 4 तरीके हैं:
- Net Bankning के माध्यम से ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना।
- मोबाइल बैंकिंग से Online ATM Card के लिए आवेदन करना।
- सीधा बैंक से बात करके एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना।
- बैंक में जाकर ATM Card के लिए आवेदन करना।
आज हम लोग एक एक करके इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
Net Bankning के माध्यम से Online ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?

Net Bankning द्वारा ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स बताए गए हैं। कृपया इसे ध्यान से पढ़ें।
उदाहरण के तौर पर ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई SBI बैंक का करेंगे। ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने का प्रोसीजर सभी बैंकों का लगभग एक जैसा होता है।
स्टेप -1 Google में अपने बैंक का नाम सर्च करें। आपको बहुत सी वेबसाइट दिखाई देगी इनमे से अपने बैंक की वेबसाइट पर क्लिक करें।

Note: वेबसाइट अच्छे से दिखने के लिए Desktop Mode को ऑन कर लें।
स्टेप -2 अब वेबसाइट में जाकर इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करके लॉगिन करें।

स्टेप -3 लॉगिन करने के लिए Username और Password डालें।

स्टेप -4 लॉगिन करने के बाद आपके सामने बहुत से विकल्प दिखाई देगा। इनमें से e-Services पर क्लिक करके ATM Card service को सिलेक्ट करें।

स्टेप -5 अब आपके सामने ATM कार्ड से सम्बंधित बहुत से ऑप्शन आएगा। Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।

स्टेप -6 ओटीपी द्वारा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपके द्वारा प्रदान किए गए पते पर ATM Card पहुंच जाएगा।
अगर फिर भी एटीएम कार्ड आपकी सही पते पर नहीं पहुंचता है, तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से जानकारी प्राप्त करें।
मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन ATM card के लिए आवेदन कैसे करें?
मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन ATM Card अप्लाई करने के लिए, आपका जिस बैंक में अकाउंट है। उस बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
यह एप्लीकेशन Play Store पर मिल जायेगा। यह सुविधा SBI बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा , HDFC बैंक, Indus बैंक जैसे इत्यादि बैंकों में मिलती है।
उदाहरण के लिए मैं मोबाइल बैंकिंग द्वारा SBI बैंक का ATM कार्ड अप्लाई करके बताता हूँ।
स्टेप-1 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
Play Store से अपने बैंक से सम्बंधित एप्लीकेशन डाउनलोड करें। जैसे की SBI बैंक के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन YONO SBI है।

स्टेप-2 YONO SBI ऐप में लॉगिन करें।
YONO SBI App डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। अब इसमें MPin या User ID डालकर लॉगिन करें।
MPin: MPin बैंक Account खोलते समय बैंक सेट करके देता है।
User ID: User ID के लिए आपको एक बार बैंक में जाना पड़ेगा।

अब आप MPin या User ID की मदद से Yono SBI एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते है।
स्टेप-3 अब ऍप मेनू में जाएं।
ऍप मेनू में आपको बहुत से विकल्प दिखाई देगा। इसमें निचे की तरफ Service Request पर क्लिक करें।

स्टेप-4 ATM/Debit Card वाले विकल्प को चुनें।
Service Request में जाने पर आपको ATM/Debit Card वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-5 Request New/Replacement पर क्लिक करें।
ATM/Debit Card पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखाई देगा। इसमें से Request New/Replacement वाले विकल्प पर क्लिक करें।

यहाँ पर जो जानकारी पूछी गई है वह सभी जानकारी डालकर Submit पर क्लिक करें। कुछ दिनों बाद आपके दिए गए पते पर ATM Card आ जायेगा।
इस तरह से आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक के हेल्पलाइन नंबर से बात करके एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें।
बैंक के हेल्पलाइन नंबर से बात करके भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को उचित सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप बैंक से सम्बंधित सभी सवालों का जवाब पूछ सकते है। बैंक द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से आप अपने बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक से संपर्क करने के लिए नीचे आपको कुछ बैंकों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए है :
बैंक | संपर्क नंबर |
AXIS BANK | 1800 419 5959 |
BANK OF BARODA | 1800 102 4455 |
BANK OF INDIA | 1800 22 0229 |
STATE BANK OF INDIA | 1800 425 3800 |
UNION BANK OF INDIA | 1800 22 2244 |
YES BANK OF INDIA | 1800 2000 |
HDFC BANK | 1800 227 227 |
CENTRAL BANK OF INDIA | 1800 200 1911 |
CANARA BANK | 1800 425 0018 |
INDIAN BANK | 1800 4250 0000 |
UCO BANK | 1800 103 0123 |
KOTAK MAHINDRA BANK | 1800 102 6022 |
PUNJAB NATIONAL BANK | 1800 122 222 |
ICICI BANK | 1800 102 4242 |
बैंक में जाकर ATM card के लिए आवेदन कैसे करें?
आपने जिस बैंक में अपना अकाउंट खोल कर रखा है। उस बैंक में जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बैंक सेंटर में जाकर वहां के कर्मचारियों से ATM Card apply करने के लिए फॉर्म मांगें।
उस फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही तरीके से भर दे।
फॉर्म भरने के बाद उसे अपने बैंक में जाकर जमा कर दें। फॉर्म जमा करने के 7 से 10 दिनों के अंदर ATM Card मिल जाएगा।
फॉर्म भरने के लिए आधारकार्ड , पैनकार्ड , मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ सकती है।
वह ATM Card आपके द्वारा बताए गए पता पर पोस्टमैन द्वारा पहुंच जाएगा।
Note: अगर आपके घर के नजदीक कोई बैंक है तो बैंक में जाकर ही एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करें। ऑफलाइन अर्थात बैंक में जाकर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना सबसे सरल तरीका होता है।
कभी-कभी घर का पता संपूर्ण सही न होने के कारण पोस्टमैन आपके घर तक नहीं पहुंच पाता है। इस स्थिति में नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
- ATM Card अभी तक घर क्यों नहीं आया?
- Online PAN Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?
- आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
- किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड Activate कैसे करें?
मोबाइल फोन से Online SBI ATM Card apply कैसे करें?
मैं आपको एक उदाहरण के तौर पर online SBI ATM Card apply करके बताता हूं।अपने मोबाइल फोन से SBI ATM Card के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

SBI ATM Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें।
- सबसे पहले SBI बैंक में आपका अकाउंट होना आवश्यक है।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है।
- बैंक द्वारा KYC पूरा होना चाहिए।
- बैंक का पासबुक होना आवश्यक है।
अगर आप उपरोक्त बताये गए सभी बाते सही है तो आप आसानी से SBI ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Online SBI ATM Card के लिए Registration कैसे करें?
SBI ATM Card apply करने के लिए Registration के स्टेप्स को पालन करें।
- सबसे पहले SBI Registration की वेबसाइट पर जाएं।
- वहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके Next Button पर क्लिक करें।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म आएगा। उसी ध्यान पूर्वक भरे।
- फॉर्म भरने के लिए पासबुक के पहले पेज पर सभी जानकारी उपलब्ध है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड याद रखें।
SBI ATM Card के लिए Login कैसे करें?
SBI ATM Card का आवेदन करने के लिए वेबसाइट से ही लॉगइन करना होता है। लॉगइन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को पालन करें।
- SBI Login की वेबसाइट पर जाएं।
- वहां पर अपना username, password और कैप्चा भरें।
- उचित जानकारी भरने के बाद Login Button पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप SBI वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे।
SBI ATM Card के लिए आवेदन –
SBI ATM Card के आवेदन करने के निम्नलिखित स्टेप्स नीचे बताए गए हैं। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- SBI की वेबसाइट में लॉग इन करें।
- अब आप “E-Services” नामक विकल्प को सिलेक्ट करें।
- इसमें ATM Card services पर क्लिक करके Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।
- ओटीपी (OTP) द्वारा अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
अब आपका एटीएम कार्ड 7 से 10 दिनों के अंदर आपके द्वारा प्रदान किए गए पता पर पहुंच जाएगा।
कभी-कभी पता नहीं कुछ गलतियां हो जाने के कारण एटीएम कार्ड आपके घर तक नहीं पहुंच पाता है।
इस स्थिति में अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें।
निष्कर्ष (Conclusion)
Online SBI ATM Card apply करने के लिए सभी तरीके बता दिए गए हैं। इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके ATM Card के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।
अगर आपके नजदीकी में कोई बैंक अकाउंट है। उस बैंक में आपका खाता है। तो आप उस बैंक एटीएम कार्ड बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए डायरेक्टर अपने बैंक में जाकर कर्मचारियों से बात करें। जिससे आपका एटीएम कार्ड मात्र एक हफ्ते में ही आपके घर आ जाएगा।
Online SBI ATM Card apply करने के तरीके बताए गए हैं उसे पालन करने पर भी आपको 7 या 10 दिनों के अंदर ही एटीएम कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।