क्या आपने भी ATM कार्ड के लिए आवेदन किया है? और एक महिने से अधिक हो जाने पर भी आपको ATM कार्ड नहीं मिला है। ऐसे ही घटना आधार कार्ड के साथ भी होता है।
और आप इस सोच में है कि मेरा ATM कार्ड कहां तक पहुंचा होगा। कहीं आपके घर पर आकर चला तो नहीं गया।
अगर ऐसा है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है। कभी-कभी कुछ गलतियां हो जाने के कारण ATM कार्ड हमारे पास नहीं आ पाती है।
तो अब हमें क्या करना चाहिए? मैं आपको सब कुछ अच्छे से बताऊंगा आप अपना एटीएम कार्ड जल्दी से जल्दी कैसे पा सकते हैं।
अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको जरूर मदद की जाएगी।
मेरा ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है? कैसे पता करें?

आपका ATM कार्ड कहां है इसे पता करने के लिए मैं आपको तीन तरीके बताऊंगा। अब हम इन तीनों तरीकों को एक-एक करके जानेंगे।
इनमें से आपको जो तरीका पसंद आएगा। उससे अपने एटीएम कार्ड के स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं।
1- स्पीड पोस्ट नंबर द्वारा।
ATM कार्ड के लिए आवेदन करतेे समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया होगा। उस रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक मैसेज आया होगा। जो नीचे तस्वीर में देख सकते हैं।

आपका एटीएम कार्ड कहां तक पहुंचा इसका पता लगाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें-
Steps 1:- आपके मोबाइल में जो मैसेज आया होगा। उसने स्पीड पोस्ट नंबर होगा। उसे कहीं लिख करके रख लीजिए।
Steps 2:- अब आप इंडिया पोस्ट की सरकारी वेबसाइट पर जाएं।
गूगल में India post सर्च करें। सबसे पहले जो वेबसाइट आएगा, उस पर क्लिक करें।
Steps 3:- अब अपना स्पीड पोस्ट नंबर डालें। उसके बाद कैप्चा भरें।
Steps 4:- स्पीड पोस्ट नंबर और कैप्चा डालकर Track Now पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपके एटीएम कार्ड से संबंधित सभी जानकारी आ जाएंगे। जिसकी मदद से आप अपना ATM कार्ड track कर सकते है।
2- फोन नंबर द्वारा ।
जिस तरह से आप किसी कस्टमर केयर (Costumer Care) नंबर पर बात करके अपने समस्या का समाधान निकालते हैं।
उसी तरह से आप अपने बैंक के फोन नंबर पर बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं। सब कुछ ठीक रहा तो वहां से भी आपको अवश्य सहायता मिलेगी।
इसके लिए मैं आपको कुछ बैंकों का नंबर देता हूं।
बैंक नाम | बैंक नंबर |
SBI Bank | 1800 425 3800 |
BOI Bank | 1800 103 1906 |
BOB (Baroda) Bank | 1800 258 4455 |
HDFC Bank | 0796 160 6161 |
अगर आपको किसी अन्य बैंक का अकाउंट नंबर चाहिए तो नीचे कमेंट में पूछें। मेरा ATM कार्ड कहां है इसे पता करने के लिए बैंक का नंबर चाहिए। आपको आपके बैंक का नंबर जरूर मिलेगा।
3- बैंक में जाकर संपर्क करें।
अगर आपको ऊपर बताए गए दोनों तरीकों में से कोई तरीका मदद नहीं कर पाया। तो उस बैंक में जाइए जहां पर आपने खाता खुलवाया था।
अपने बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से बात करें। वह आपकी पूरी सहायता करेंगे। और सभी जानकारी बिल्कुल सही बताएंगे।
जिससे आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:-
मेरा ATM कार्ड क्यों नहीं मिला है।
ATM कार्ड पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में ATM के लिए फॉर्म भरना होता है।
उसके कुछ दिनों बाद आपके द्वारा बताए गए पता पर आपका एटीएम भेज दिया जाता है।
कभी-कभी एटीएम कार्ड आने में देरी हो जाती है। जिसकी निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
- फॉर्म भरते समय अपना पता सही तरीके से न भरना।
- जब पेटीएम घर पर आता है तो उस समय घर पर किसी भी व्यक्ति का न रहना।
- पोस्टमैन के साथ अनुकूल परिस्थिति उत्पन्न होना।
- गंभीर प्राकृतिक संकट आना, जैसे कि बारिश, आंधी-तूफान, बाढ़ इत्यादि।
FAQ
ATM कितने दिन में आता है ?
किसी भी बैंक का ATM 7 से 15 दिनों में आ जाता है।
मेरा ATM अभी तक क्यों नहीं आया ?
कभी-कभी एड्रेस, पता गलत होने तथा प्राकृतिक आपदा की वजह से ATM कार्ड नहीं आ पाता है।
ATM नहीं आया अब क्या करें ?
आपके बैंक पासबुक पर कस्टमर केयर का नंबर होगा। उससे पता करने की कोशिश करें। अन्यथा फिरसे अप्लाई कर सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion) :-
कभी-कभी एटीएम कार्ड नहीं मिलने के कारण लोग दोबारा फॉर्म भरना शुरू कर देते हैं। मेरा सलाह है कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
अगर आपने एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन किया है, तो आप दोबारा फॉर्म ना भरें।
अपना एटीएम कार्ड पाने के लिए ऊपर बताए गए तरीकों का उपयोग करें। इससे आपको जरूर सहायता मिलेगा।
मुझे पूरा उम्मीद है कि मेरा ATM कार्ड कहां तक पहुंचा है इसके बारे में यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा।
फिर भी अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल पूछना है तो आप कमेंट में अवश्य पहुंचे। हम आपको मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद!
Punjab national Bank ka nu lena hai
Mera ATM cad no
[email protected]