जल्दी से खोए ATM Card block कैसे करें।

अगर आप ATM Card उपयोग करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एक मिनट से भी कम समय में ATM Card Block कैसे करते हैं? ATM Card Block kaise karen?

क्योंकि कभी-कभी आपातकालीन परिस्थिति जैसे कि एटीएम कार्ड खो जाने, या फिर किसी अन्य व्यक्ति के ATM Card का बदल जाने जैसे अनेकों परिस्थितियों में आपका भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

कभी-कभी जब बैंक को लगता है कि आपके एटीएम द्वारा कोई धोखाधड़ी हो रहा है तो बैंक खुद ही एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है। इस परिस्थिति में आप अपने बैंक में बात करके ATM Card Activate कर सकते हैं।

लेकिन आज हम लोग जानेंगे कि आपातकालीन परिस्थितियों में ATM Card Block कैसे करें? ATM Card Block kaise karen?

ATM Card Block कैसे करें?

ATM Card Block

वैसे तो एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बहुत से तरीके हैं। इन सभी तरीकों के बारे में बताया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आपको जो तरीका पसंद आए उसका उपयोग करके आसानी से एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

ATM Card Block करने के लिए निम्नलिखित तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • ATM Card Block करने के लिए अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  • SMS द्वारा ATM Card Block करें।
  • Net Banking द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करें।
  • अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करें।

उपरोक्त बताए गए तरीकों का विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करते हैं।

सीधे बैंक से संपर्क करके ATM Card Block कैसे करें?

आप अपने बैंक में फोन लगाकर भी ATM Card को Block कर सकते हैं। लगभग सभी बैंक के पास हेल्पलाइन नंबर रहता है।

यह नंबर आपको बैंक पासबुक के पहले पेज पर मिल जाएगा। उस नंबर पर फोन करके आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। ब्लॉक करने से पहले आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी। उन्हें आप सिर्फ उचित जानकारी ही दे।

कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के नाम और उनके मोबाइल नंबर:

बैंकसंपर्क नंबर
AXIS BANK1800 419 5959
BANK OF BARODA1800 102 4455
BANK OF INDIA1800 22 0229
STATE BANK OF INDIA1800 425 3800
UNION BANK OF INDIA1800 22 2244
YES BANK OF INDIA1800 2000
HDFC BANK 1800 227 227
CENTRAL BANK OF INDIA1800 200 1911
CANARA BANK 1800 425 0018
INDIAN BANK1800 4250 0000
UCO BANK 1800 103 0123
KOTAK MAHINDRA BANK1800 102 6022
PUNJAB NATIONAL BANK1800 122 222
ICICI BANK 1800 102 4242
Bank Number

SMS द्वारा ATM Card Block कैसे करें?

लगभग सभी बैंक SMS द्वारा ATM Card Block करने की सुविधा प्रदान करती है। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बैंक एक नंबर देता है। उस नंबर पर मैसेज करना होता है।

मैसेज करने की प्रक्रिया अलग-अलग बैंकों के लिए अलग अलग तरीके से होता है। मैसेज करने के बाद आपको रिप्लाई आएगा। जिसमें तारीख, समय और एक विशेष नंबर लिखा होता है।

Net Banking द्वारा ATM Card Block कैसे करें?

Net Banking द्वारा ATM Card block करने के लिए सबसे पहले स्पष्टत: (Obviously) अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर ले।

इसके बाद अपने नेट बैंकिंग अकाउंट के मैन्यू में ATM Card Block करने का विकल्प खोजने का प्रयास करें। यह विकल्प विभिन्न बैंक अकाउंट में अलग होता है।

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का विकल्प मिलने पर उसे क्लिक करें। आपको ओटीपी द्वारा यूजर्स पुष्टिकरण करना पड़ेगा। पुष्टिकरण करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी दी जाएगी।

बैंक ब्रांच में जाकर ATM Card Block कैसे करें?

अगर आपके नजदीकी परिवेश में बैंक है जिसमें आपने खाता खुलवाया था। तो आप खुद उस ब्रांच में जाकर ATM Card Block करवा सकते हैं।

अपने बैंक में जाकर वहां पर बैठे किसी भी कर्मचारी से ATM Card Block करने के लिए कहेंगे तो वह आपका एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर देगा।

ATM Card Automatic Block कैसे हो जाता है?

कभी-कभी बैंक खुद ही आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देती है। यह बैंक के सिस्टम द्वारा किया जाता है।

ATM Card Block
ATM Card Block
  • जब आपका ATM Card Expired हो जाता है। तब बैंक या कहें बैंक का सिस्टम खुद ही एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है। इस स्थिति में आपको नया एटीएम कार्ड लेना होता है।
  • जब बैंक का सिस्टम आपके एटीएम कार्ड द्वारा अनुपयोगी प्रक्रिया होता हुआ महसूस करता है उसी समय आपका एटीएम कार्ड डीएक्टिवेट या फिर ब्लॉक कर दिया जाता है।
  • जब आप के एटीएम का उपयोग करके सुरक्षा का उल्लंघन किया जाता है तो भी बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है।
  • किसी एटीएम मशीन पर 3 बार से अधिक गलत पिन नंबर डालने पर भी एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। फिर 24 घंटे के बाद आपका एटीएम कार्ड दुबारा एक्टिव हो जाएगा।
  • अगर आप ATM Card का उपयोग करके महीने का ₹20,000 अपने बैंक अकाउंट से निकालते हैं। और अचानक से किसी दिन एटीएम का उपयोग करके 2 लाख रुपए निकाले जाते हैं। कभी कभी इस स्थिति में भी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।

ऐसे ही विभिन्न प्रकार से बैंक आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकता है। इसके साथ-साथ ऊपर बताए गए तरीके का उपयोग करके आप भी अपना ATM Card Block कर सकते हैं।

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको जरूर मदद किया जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion):

ATM Card से संबंधित समस्या से बचने के लिए कभी भी किसी को अपना ATM Card ना दें। अगर कोई भी व्यक्ति आपसे बैंक संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मांगता है तो उससे दूरी बनाए रखें।

हमेशा अपने आप को आर्थिक सूचनाओं से संबंधित जानकारी से अवगत रखें।

आप हर महीने अपने आय और व्यय का परीक्षण करें। जिससे आपको पता चले कि आपके साथ कुछ गलत आर्थिक उत्पीड़न नहीं हो रहा है।

जागरूक नागरिक होने के नाते आपको अपना पैसा सुरक्षित रखना आना चाहिए।

अधिक जानकारी या कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें।

7 thoughts on “जल्दी से खोए ATM Card block कैसे करें।”

Comments are closed.

Scroll to Top
Scroll to Top