क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे नुकसान कर रहें हैं? तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। मैं आपको 5 सबसे अच्छा Share Market Telegram Channel के बारे में बताऊंगा। जो आपके नुकसान हुए पैसे को मुनाफा में बदल सकते हैं।
वैसे तो शुरुआती दौर में शेयर मार्केट में आने वाले लगभग सभी व्यक्तियों का नुकसान होता है। क्योंकि उस समय तक हम शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा कुछ सीखकर नहीं आते हैं।
जैसे-जैसे आप शेयर मार्केट के बारे में सीखते जाएंगे। और अपने मनोविज्ञान (Psychology) का विकास करते जाएंगे। आप भी शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन यह सब करने में बहुत समय लगता है। अगर आप शेयर मार्केट में नुकसान कर रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं? Share Market से कैसे पैसे कमाएं।
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस स्थिति में आप किसी की सलाह से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ साथ शेयर मार्केट के बारे में भी सीख सकते हैं।
इसलिए मैं आपको 5 सबसे अच्छे Share Market Telegram Channel के बारे में बताऊंगा। जो Indian Share Market tips Telegram Channel सबसे अच्छा सलाह देते हैं। ये आप को शिक्षित करने के लिए होता हैं। इस Share Market tips का उपयोग आप अपने पैसे को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
इन टेलीग्राम चैनलों की मदद से मैंने भी अपने शुरुआती समय में पैसे को नुकसान होने से बचा लिया। इसके साथ साथ मैं शेयर मार्केट के बारे में सीखता भी गया।
Share Market tips के लिए Best Telegram Channel कौन-सा है?
वैसे तो शेयर मार्केट से संबंधित टेलीग्राम पर बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे। लेकिन आज मैं आपको 5 सबसे अच्छे Share Market Telegram Channel के बारे में बताऊंगा। जिससे मैंने खुद Trading Journey शुरू किया।
जिसके कारण आज मैं खुद से ट्रेडिंग कर सकता हूं।
5 Best Telegram Channel कुछ इस प्रकार है-
- StockTrails ✅ (Trusted)
- Stock Pro Official (Sebi registered)
- Badshai Trading
- Share Market Trading Tips
- Udupa Finance
उपरोक्त 5 Best Telegram Channel के नाम बताएं हैं। जिसकी मदद से मैंने इन्वेस्टिंग (Investing) सिखते समय इनके सूचनाओं का पालन किया है।
जैसे की आपको पता है कि हर कोई संपूर्ण नहीं होता है। इसलिए इनके कुछ अच्छाइयां और कमियां भी बताएंगे।
1. StockTrails
StockTrails यह मेरे लिए सबसे कारगर चैनल साबित हुआ है। अगर आप शेयर मार्केट में नया है तो यह चैनल आपके लिए सबसे अच्छा है।

इस चैनल पर Intraday, Swing Trade, Positional Trade तथा Investment इत्यादि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
StockTrails Telegram चैनल से मैंने बहुत कुछ सिखा है। अब चलिए इस Telegram Channel के कुछ अच्छाई और बुराई देखते हैं।
अच्छाई :
- StockTrails Telegram Channel पर आपको इन्वेस्टमेंट से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध की जाएगी।
- लाइव मार्केट में हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा।
- अलग से वार्तालाप ग्रुप (Group Discussion) चैनल बनाया गया है। इसमें आपके मन में उठ रहे सवालों का जवाब भी लाइव मिल सकता है।
कमी :
- इस Telegram Channel पर Future और Options से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिलता है।
वैसे देखा जाए तो शेयर मार्केट में नए लोगों को Future और Options में इन्वेस्ट करने से बचना चाहिए। यह चैनल इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
2. Stock Pro Official (Sebi registered)
यह चैनल SEBI Registered है। इसमें सिर्फ Intraday से संबंधित स्टॉक भेजे जाते हैं। शुरुआती दिनों में तो इसमें आपको कुछ समझ नहीं आएंगे। लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाएगा आप से समझने लगेंगे।
अच्छाई :
- यहां पर आपको Intraday के लिए बहुत सारे स्टॉक दिए जाते हैं।
- मॉडरेटर के लिए यह चैनल अच्छा है।
कमी :
- इस चैनल की सबसे बड़ी कमियां यह है कि इस पर आपको एक साथ 10 स्टॉक दे दिया जाएगा।
- जिसके कारण बहुत कन्फ्यूजन होता है।
- इनमें से कुछ स्टॉक्स नुकसान देते हैं तो कुछ लाभ देते हैं।
- क्या बात आपको मार्केट बंद होने के बाद ही पता चलेगा।
- इस चैनल पर वार्तालाप ग्रुप नहीं है।
3. Badshai Trading
Badshai Trading यह चैनल अनुभवी लोगों के लिए हैं। इस चैनल पर हर रोज बैंक निफ़्टी (Bank Nifty) का ऑप्शन ट्रेड दिया जाता है। नए लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि अगर नए लोग इस टेलीग्राम चैनल से जुड़कर ट्रेड लेते हैं तो उन्हें भारी लॉस भी हो सकता है।
अच्छाई:
- अनुभवी लोगों के लिए इस चैनल पर लाभदायक बैंक निफ़्टी के ट्रेड दिए जाते हैं।
- व्यक्तिगत रूप से बैंक निफ़्टी ऑप्शन ट्रेड के लिए यह चैनल सबसे अच्छा है।
कमी :
- इस चैनल पर Entry करने के लिए बताया जाएगा लेकिन मार्केट से कब बाहर निकलना है यह नहीं बताया जाएगा।
- जिसकी वजह से कभी-कभी आप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
- इस चैनल पर भी डिस्कशन ग्रुप नहीं है।
4. Share Market Trading Tips
इस टेलीग्राम चैनल पर आपको सिर्फ Intraday से संबंधित शेयर बताए जाते हैं। यह चैनल भी मॉडरेटर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
अच्छाई:
- इस चैनल पर आपको हर रोज ट्रेड दिए जाते हैं।
- अगर आप इसको मैनेजमेंट से पालन करेंगे। तो आप इसमें अपना पैसा नुकसान नहीं करेंगे।
कमी :
- इस चैनल पर भी Options Trading तथा Future Trading से संबंधित ट्रेड नहीं दिया जाता है।
- इस चैनल पर डिस्कशन ग्रुप भी नहीं है।
5. Udupa Finance
अगर आप शेयर मार्केट में नया है और एकदम विस्तार से सीखना चाहते हैं। तो यह चैनल आपके लिए सबसे अच्छा है। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है।
जिसमें आप शेयर मार्केट से संबंधित सभी जानकारी आसान भाषा में सीख सकते हैं। लेकिन यह चैनल अंग्रेजी भाषा में है।
अच्छाई :
- इस चैनल पर आपको हर हफ्ते एक वीडियो शेयर मार्केट से संबंधित उपलब्ध कराई जाती है।
- जिससे आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
- यह चैनल वीडियो के जरिए नए लोगों को सीखने के लिए सबसे अच्छा है।
कमी :
- इस चैनल को फ्यूचर और ऑप्शन से संबंधित कोई भी ट्रेड नहीं दिया जाता है।
- इस चैनल पर ग्रुप डिस्कशन नहीं है।
Note:-
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। उपरोक्त बताए गए सभी टेलीग्राम चैनल का सुझाव मानने से पहले खुद बैकटेस्ट करके अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। उसके बाद ही अपनी खुद की जिम्मेदारी पर निवेश करें।
क्या Share Market Telegram Group का सुझाव पालन करना चाहिए?
Share Market Telegram Group का सुझाव मानना चाहिए या नहीं?
इस बारे में मेरा व्यक्तिगत सुझाव यह है कि सबसे पहले आपको कम से कम 1 महीने तक उनके द्वारा बताए गए सुझावों का परीक्षण (Backtest) कर ले।
अगर आपको लगता है की Share Market Telegram Group द्वारा बताया गया सुझाव सही है तो आप उनका पालन कर सकते हैं।
लेकिन उससे पहले आपको बैक टेस्ट करना होगा। उसके बाद अपने असली पैसे से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करें। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग आप अपने जिम्मेदारी से करें।
कोई भी वित्तीय सुझाव (Financial Advice) लेने से पहले अपनी खुद की समीक्षा अवश्य करें। उसके बाद ही उसका अनुसरण करें। किसी भी Share Market Telegram Channels का पालन आंख बंद करके न करें।
निष्कर्ष (Conclusion):
इस पोस्ट में आपको Intraday Telegram Channel के बारे में बताया गया है। बहुत से लोग शेयर मार्केट से जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं। इसके फल स्वरुप ने भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
अगर आप शेयर मार्केट में नियम बनाकर निवेश करेंगे तो ही आगे चलकर सफल होंगे। अन्यथा अन्य लोगों की तरह आप भी शेयर मार्केट में पैसा डूबा कर चले जाएंगे।
लेकिन इनमें से बहुत से चैनल आपसे पैसे लेकर Tips देते हैं।
इन टेलीग्राम चैनल उसे दूरी बनाकर रखें। क्योंकि यह आपका कभी भी भारी नुकसान करवा सकते हैं। ऐसी टेलीग्राम चैनल Share Market tips के नाम पर अपना-अपना बिजनेस चलाते हैं।
अगर आपके मन में इस पोस्ट। अर्थात Share Market Telegram Channels से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपको उत्तर अवश्य दिया जाएगा।
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will