Online Zomato/Domino’s से पिज्जा कैसे आर्डर करें? || Pizza वाले का मोबाइल नंबर क्या है?

Pizza वाले का मोबाइल नंबर क्या है?

भारत में कोई भी कंपनी फोन करके ऑर्डर नहीं लेती है। फल स्वरूप मोबाइल नंबर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति Online पिज्जा ऑर्डर नहीं कर सकता है। भारत में अभी इस योजना की शुरुआत नहीं हुई है। हो सकता है आने वाले समय में कंपनियों द्वारा इस योजना को लागू कर दिया जाए।

इंटरनेट पर आपको कुछ नकली लोगों का नंबर मिल जाएगा, अगर आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं और आपका पैसा खो सकते हैं।

जी हां, आपने सही सुना!

भारत में अभी इस योजना की शुरुआत नहीं हुई है। हो सकता है आने वाले समय में कंपनियों द्वारा फोन करके ऑर्डर लेने वाले योजना को लागू कर दिया जाए। हालांकि की संभावना बहुत ही कम है।

Online पिज्जा ऑर्डर करें?

Online Zomato Domino’s से Pizza order karne ke bare me sampurn jankari

अगर आपको Online पिज्जा ऑर्डर करना है तो Zomato या Domino’s का मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।

Zomato का ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे Download Zomato App पर क्लिक करें।

👇👇

Download Zomato App



Domino’s का ऐप डाउनलोड करने के लिए Download Domino’s App पर क्लिक करें।

👇👇

Download Domino’s App



इसके बाद अपना अकाउंट बनाकर इस मोबाइल ऐप से पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकते है।

रूकिए …!

लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, मैं आपको Step-by-step मोबाइल से पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए बताऊंगा। फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल आता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछना।

Play store से Zomato/Domino’s ऐप डाउनलोड करके इसमें अकाउंट कैसे बनाएं?

Paystore से Zomato/Domino’s ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर सर्च करें। अब इस ऐप को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का पालन करें।

Steps 1. अब आप इस ऐप को ओपन करें। अपना मोबाइल नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें। अब OTP डालकर OK करें।

Step 2. इसके बाद अपना नाम और Email/Gmail डालकर OK करें।

Step 3. अब अपने Email/Gmail में जाकर कंफर्म करें।

(i) अगर खुद के लिए मंगवाने है तो (Enable Device Location) पर क्लिक करें। जिससे Zomato/Domino’s वाले को आप तक पहुंचने में आसानी हो।

(ii) किसी अन्य व्यक्ति के लिए मंगवाने है तो (Enter location manually) पर क्लिक करके उस व्यक्ति का पूरा address लिखेें।

Step 4. अब अपने मनपसंद पिज्जा को सिलेक्ट करके Order पर क्लिक करें।

Step 5. Payment करने के लिए UPI या Net Banking का उपयोग करें।

मैं आपको यही सुझाव दुंगा कि आप UPI के माध्यम से Payment करें।

अगर आपको आनलाइन पेमेंट करने में परेशानी हो रही है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।

चेतावनी:- ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को भी न बताएं।

निष्कर्ष (Conclusion):

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है जिसके कारण लगभग हर एक चीज ऑनलाइन मिलने लगा है। अगर आपको कोई भी सामान ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो उसमें सावधानी अवश्य बरते हैं। अन्यथा आपको अपने पैसे गंवाने पढ़ सकते हैं।

हालांकि मैंने आपको जो तरीका बताया है उस के माध्यम से एक भी रुपए का भी नुकसान नहीं होगा। ऊपर बताए गए इस स्टेप का पालन करें। और अपना मनपसंद पिज़्ज़ा, बर्गर या फिर अन्य फास्ट फूड सामान को Online आर्डर कर सकते हैं।

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल होता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपको उत्तर जरूर मिलेगा।

This entry was posted in Blog, InfoTech and tagged , , by Amarnath Gupta. Bookmark the permalink.

About Amarnath Gupta

हेलो, मेरा नाम अमरनाथ गुप्ता है। मुझे शुरू से ही लिखने और नई-नई जानकारियों को समझने में बहुत ही दिलचस्पी है। जिसकी वजह से मुझे ब्लॉगिंग बहुत ही पसंद है। मुझे नई-नई जानकारियां इकट्ठा करना और उसे अलग-अलग लोगों के साथ साझा करना बहुत ही अच्छा लगता है।

2 thoughts on “Online Zomato/Domino’s से पिज्जा कैसे आर्डर करें? || Pizza वाले का मोबाइल नंबर क्या है?

Comments are closed.