Prashant Dhawan: प्रशांत धवन सर का नया चैनल कौनसा है?

“यह है हमारा प्यारा भारत” प्रशांत धवन सर का यह कोट्स आपको जरूर याद होंगे। Prashant Dhawan सर World affair और Geopolitics के बहुत मशहूर शिक्षक हैं। हाल ही में इन्होंने World Affair by Unacademy चैनल को छोड़ दिया है।

अब प्रशांत धवन सर ने नया चैनल ज्वाइन कर लिया है। जिसके कारण उस चैनल पर प्रशांत धवन सर का वीडियो नहीं आ रहा है।

प्रशांत धवन सर का नया चैनल कौन सा है? Prashant Dhawan new Channel

प्रशांत धवन नया चैनल

प्रशांत धवन सर ने World affairs by Unacademy चैनल छोड़ दिया है। इसकी जानकारी इन्होने अपने टेलीग्राम चैनल पर दिया है।

प्रशांत धवन सर नया चैनल Study IQ को ज्वाइन किया है। जिसकी सुचना Study IQ ने अपने Youtube चैनल पर वीडियो अपलोड करके दिया है। इस चैनल का यूट्यूब पर 1.6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

प्रशांत धवन सर Unacademy ज्वाइन करने से पहले Study IQ में पढ़ाते थे। लेकिन 2020 में उन्होंने Study IQ छोड़कर Unacademy ज्वाइन कर लिया था। अब मार्च 2024 से उन्होंने दुबारा Study IQ के साथ जुड़ने का फैसला किया।

प्रशांत धवन सर कौन है?

प्रशांत धवन सर जिन्हे PD Sir के नाम से भी जाना जाता है। इनकी World Affair और Geopolitics के वीडियो लोगो में बहुत प्रसिद्ध है। Geopolitics और World Affair जैसे जटिल टॉपिक को यह बहुत सरलता से समझते है। जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ जाता है।

शुरुवात में इनकी वीडियो World Affair By Unacademy नाम के चैनल पर आती थी। जो बहुत ज्ञानवर्धक और रोचक होती है। अकेले ही इस चैनल को 30 लाख से अधिक सब्सक्राइबर तक पहुँचाने में इनका बहुत बड़ा योगदान था।

लेकिन इन्होने अब Unacademy को छोड़ दिया है। जिसके कारण World Affair By Unacademy चैनल को भी छोड़ना पड़ा।

अब प्रशांत धवन सर ने Study IQ को ज्वाइन कर लिया है। जिसके कारण अब इनकी सभी वीडियो Study IQ पर आती है।

प्रशांत धवन सर की शिक्षा (Qualification) क्या है?

प्रशांत धवन सर के बारे में बात करें तो इन्होंने दिल्ली युनिवेर्सिटी से History में ग्रेजुएशन किया है। इन्होंने कई बार UPSC का Pre-Exam और Mains Exam पास किया है।

प्रशांत धवन सर Unacademy में Current Affair पढ़ाते थे। जो UPSC वाले छात्रों के लिए बहुत मत्वपूर्ण सब्जेक्ट है।

प्रशांत धवन सर सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते है।

प्रशांत धवन सर World Affair By Unacademy को क्यों छोड़ा?

प्रशांत धवन सर ने World Affair By Unacademy यूट्यूब चैनल को छोड़ दिया है। इसकी जानकारी इन्होने अपने World Affair By Unacademy चैनल के लास्ट वीडियो में दिया था।

इन्होने अपने लास्ट वीडियो में कहा था। शायद मैं अब World Affair By Unacademy चैनल पर न दिखूं। यह सुनकर बहुत से दर्शकों को आश्चर्य हुआ था।

प्रशांत धवन सर ने 2020 में Study IQ को छोड़कर Unacademy को ज्वाइन किया था। Unacademy ज्वाइन करने के बाद इन्होने World Affair By Unacademy नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुवात की।

जो Unacademy के सहयोग में शुरू किया था। इस चैनल पर 35 लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे। इस चैनल को बड़ा बनाने में प्रशांत धवन सर का पूरा योगदान था। इतने बड़े चैनल को अचानक से छोड़ना बहुत बड़ी बात है।

इनके वीडियो में लाखों view कुछ ही मिनटों में आते थे। वीडियो के कमेंट से पता चलता है की लोग प्रशांत धवन सर को कितना मानते थे। कठिन से कठिन विषय पर इनके समझाने का तरीका और निरंतरता लोगों को बहुत पसंद आती थी।

प्रशांत धवन सर का सोशल मीडिया अकाउंट क्या है?

सोशल मीडिया ID
Instagram prashant.dhawan.79
Facebook PagePrashant Dhawan
Telegram Prashant Dhawan Sir Official
X (Twitter)@SirDhawan

निष्कर्ष

प्रशांत धवन सर अब फिर से Study IQ के साथ जुड़ गए हैं। इन्होने हमेशा की तरह रेगुलर वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया है।

अब प्रशांत सर की सभी वीडियो Study IQ पर आएगी। इसलिए अगर आप प्रशांत धवन सर की वीडियो देखना चाहते है तो Study IQ चैनल के जरिए अपडेट पा सकते है।

Scroll to Top