किसी भी YouTube Channel की Monthly income पता करें।

आज से आप किसी भी YouTube Channel की monthly income आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें. अगर आपके मन में कोई भी सवाल उत्पन्न होता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपका हमेशा स्वागत रहेगा.

आजकल ज्यादातर लोग T.V. देखने के बजाय YouTube पर अपने मनपसंद प्रोग्राम को देखना पसंद करते हैं. YouTube बहुत ही तेजी से प्रसिद्धि पाने वाला Application (App) है.

लगभग हर व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन या जिओ फोन है वह यूट्यूब पर वीडियो देखता होगा. कुछ लोग तो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड भी करते है। जिससे उन्हें कुछ समय बाद यूट्यूब पैसे भी देता है.

कभी-कभी हम सोचते हैं कि कोई भी यूट्यूबर (YouTuber) अपने यूट्यूब चैनल से कितना पैसा कमाता होगा। उसके YouTube channel की monthly income कितना होगा? Total Gaming YouTube Channel की Monthly Income क्या है? ये सभी आज हम देखेंगे।

जब कोई भी व्यक्ति किसी भी यूट्यूबर से उसके कमाई (income) के बारे में पूछता है तो कुछ लोग कोई भी बहाना बना देते हैं तो कुछ लोग बताते भी हैं तो अपना पूरा इनकम नहीं बताते हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद आप किसी भी यूट्यूब चैनल की इनकम मिनटों में बता सकते हैं। Social blade website के मदद से आप YouTube Channel की Monthly Income आसानी से बता सकते हैं।

Socialblade क्या है?

Socialblade यह एक वेबसाइट है जिससे आप यूट्यूब चैनल अकाउंट, टि्वटर अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट इत्यादि लोगों के अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

उदाहरण के तौर पर किसी व्यक्ति या सेलिब्रिटी (celebrity) के इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर किस वक्त कितने followers बढ़े या कम हुए, इसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह वेबसाइट किसी भी यूट्यूब चैनल की सब्सक्राइबर को लाईव काउंट करता है. इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी यूट्यूब चैनल की लाइव सब्सक्राइबर अकाउंट आसानी से देख सकते हैं.

Socialblade को निम्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं:-

  • YouTube
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Twitch
  • Mixer
  • Dailymotion etc..

Socialblade कैसे उपयोग करें?

अन्य जानकारी देने वाली वेबसाइट की तरह सोशल ब्लेड भी उपयोग करना बहुत ही आसान है. सोशल ब्लेड वेबसाइट को कोई भी व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है.

सबसे पहले आप गूगल पर जाकर sociablade.com सर्च करें. आप सीधा सोशल ब्लेड के वेबसाइट पर चले जाएंगे.

सबसे अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट को उपयोग करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर अपनी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि इस वेबसाइट पर आप चाहे तो रजिस्टर या लॉगइन कर सकते हैं.

कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट को जब चाहे तब जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकता है. जो बहुत ही अच्छी बात है.

YouTube के लिए Socialblade

सोशल ब्लेड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध, यूट्यूब की जानकारी देने की वजह से हुआ है.

सोशल ब्लेड से आप किसी भी यूट्यूब चैनल के पूरी इतिहास के बारे में जान सकते हैं. जैसे की वह यूट्यूब चैनल कब बना था और उसके शुरुआती समय में कितने सब्सक्राइबर थे तथा कितने व्यूज थे इत्यादि. सोशल ब्लेड को यूट्यूब का विकिपीडिया (Wikipedia) भी कहा जाता है. जो यूट्यूब के बारे में सब कुछ जानकारी रखता हो.

आप सोशल ब्लेड की मदद से किसी भी यूट्यूब चैनल कि 5 या 10 साल पहले कितने सब्सक्राइबर थे तथा कितने views थे यह भी आप आसानी से पता कर सकते हैं.

जैसे कि मैंने पहले बताया था कि आप Socialblade की मदद से किसी भी चैनल की लाइव सब्सक्राइबर काउंट कर सकते हैं.

आप यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक (Dislike) होने वाली वीडियो तथा सबसे ज्यादा लाइक होने वाली वीडियो को भी सोशल ब्लेड की मदद से पता कर सकते हो.

आप सोशल ब्लेड की मदद से सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो और यूट्यूब की सबसे पहली वीडियो के बारे में भी जानकारी पता कर सकते हैं.

YouTube की शुरुआत कैसे हुई थी, यह जानकर आपको हैरानी होगी

किसी भी YouTube channel की monthly income कैसे पता करें?

सोशल ब्लेड की मदद से आप किसी भी चैनल की महीने तथा वार्षिक इनकम आसानी से पता कर सकते हैं। Total Gaming YouTube Channel की Monthly Income भी पता कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको सोशलब्लेड की वेबसाइट पर जाना होगा.

उस वेबसाइट पर search bar दिखाई देगा. इस सर्च बार में आप जिस यूट्यूब चैनल की इनकम पता करना चाहते हैं उसका नाम लिख दीजिए.

उस नाम से संबंधित यूट्यूब पर जितने भी चैनल होंगे सभी एक लिस्ट में आ जाएंगे. आपको उस लिस्ट में से चैनल सिलेक्ट करना होगा.

जब आप चैनल सिलेक्ट करेंगे तो आपको उस यूट्यूब चैनल के सभी जानकारी आपके सामने दिखाई देगी.

उदाहरण के लिए मैं Technical Guruji के YouTube channel की monthly income पता करता हुं :-

इसके लिए सबसे पहले मैं socialblade.com इस वेबसाइट पर जाऊंगा और सच बारे में Technical Guruji सर्च करूंगा.

टेक्निकल गुरुजी चैनल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इसलिए यह चैनल search लिस्ट में सबसे ऊपर रहेगा.

मैं इस पर क्लिक करूंगा. तो मुझे इस चैनल के बारे में बहुत सी जानकारी पता चल जाएगी.

 किसी भी यूट्यूब चैनल की monthly income कैसे पता करें.
Information about Technical Guruji Channel

ऊपर की तस्वीर में आप आसानी से देख सकते हैं इस चैनल की मंथली इनकम लगभग $22-$360 हजार डॉलर से शुरू होती है. जो भारतीय रुपए में 16-17 लाख के आसपास होता है.

नोट:-

उपरोक्त बताए इनकम अनुमानित है. किसी भी यूट्यूबर की इनकम यूट्यूब ऐडसेंस निश्चित करता है. जो हर वीडियो में एक समान नहीं होता.

आप यह भी देख सकते हैं कि यह चैनल पूरी भारत में 37 नंबर का चैनल है और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी के लिए दूसरा नंबर पर है जो की बहुत ही बड़ी बात है.

अभी-अभी देख सकते हैं कि पिछले 30 दिनों में 500K अर्थात 50000 सब्सक्राइबर इस चैनल से जुड़े हैं.

30 दिनों में ही करीब 90 मिलियन अर्थात 900 करोड़ लोग इस चैनल पर अलग-अलग प्रकार की वीडियो देखे हैं.

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कैसे कमाए।

Scroll to Top
Scroll to Top

https://thesunnysides.com/wp-content/bonus-new-member/

https://www.fastagram.fr/wp-includes/pragmatic-play/

https://equipatex.com.br/wp-includes/slot88/

https://trendingfashionhub.com/wp-includes/slot-bet-100/

https://becfe.com/wp-includes/slot88/

https://teccord.com/wp-includes/slot777/

slot777 login

slot88 online

slot88

Situs Slot777

Slot Online

situs slot88

Slot Online Resmi

Slot777 Link Alternatif

Slot Bet 100 Rupiah

Slot Gacor Hari ini

slot777 login

situs judi slot88

SLOT777

slot resmi

slot bet kecil

slot bet 100

rtp slot

Slot777 Link Alternatif

Slot Online Resmi

Slot Bet 100 Rupiah

Slot Gacor Hari ini

Slot Bet 500

Situs Slot88