ATM Card कहां तक आया है कैसे पता करें?
क्या आपने भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है लेकिन अभी तक आपके घर पर एटीएम कार्ड नहीं आया है।
तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इनमें से एक दिक्कत है एटीएम कार्ड सही पर घर तक ना आना। यह कुछ अलग कारणों के वजह से होता है। जो आपको विस्तार से बताएंगे। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. आपको सब कुछ आसानी से समझ आ जाएगा।
विषय सूची
- 1 ATM Card कहां तक आया है कैसे ट्रैक करें?
- 2 ATM Card ट्रैक करने के लिए मुख्यत: 3 तरीके है।
- 3 1. नजदीकी पोस्ट आफिस में जाकर।
- 4 2. बैंक आफिस में जाकर।
- 5 3. बैंक नंबर द्वारा।
- 6 ATM Card घर तक आने में देरी क्यों हो जाती है?
- 7 1. ग़लत पता देना।
- 8 2. घर पर समय से उपलब्ध न होना।
- 9 3. आपका घर शहर से दूर होना।
- 10 निष्कर्ष (Conclusion):-
- 11 Share करें।:
- 12 Like this:
- 13 Related
ATM Card कहां तक आया है कैसे ट्रैक करें?
डिलीवरी पार्सल की तरह ATM Card कहां तक आया है। इसे ट्रैक करने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
हो सकता है भविष्य में एटीएम कार्ड कहां तक आया है इसे ट्रैक करने के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाए।
तो अब प्रश्न आता है, की आखिर कैसे पता करें हमारा एटीएम कार्ड कहां तक आया है।
ATM Card ट्रैक करने के लिए मुख्यत: 3 तरीके है।
डिलिवरी पार्सल की तरह आनलाईन ATM Card ट्रैक करना मुश्किल है। फिर भी आफलाइन ATM Card ट्रैक करने के लिए मुख्यतः तीन तरीके कुछ इस प्रकार हैं-
1. नजदीकी पोस्ट आफिस में जाकर।
कभी-कभी हमारा ATM Card पोस्ट ऑफिस में आ जाता है। लेकिन पोस्ट ऑफिस से हमारे घर तक आने में काफी समय लग जाता है। जो कि इतना समय लगना नहीं चाहिए।
फिर भी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जरूर पता करें। कि आपका एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस तक पहुंचा है या नहीं।
2. बैंक आफिस में जाकर।
कभी कभी बैंकों में कार्यभार अधिक होने के कारण एटीएम कार्ड को लंबित कर दिया जाता है। जिसकी वजह से एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस तक नहीं पहुंच पाता है।
फल स्वरूप ATM Card कहां तक पहुंचा है इसे ट्रैक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
3. बैंक नंबर द्वारा।
किसी भी बैंक का ATM Card ट्रैक करने के लिए उस बैंक के मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते हैं। इस तरह से आप घर बैठकर अपना एटीएम कार्ड ट्रैक कर सकते हैं।
नीचे कुछ बैंक का कस्टमर केयर नंबर दिए गए हैं। आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
बैंक नाम | बैंक नंबर |
SBI Bank | 1800 425 3800 |
BOI Bank | 1800 103 1906 |
BOB (Baroda) Bank | 1800 258 4455 |
HDFC Bank | 0796 160 6161 |
- ATM Card कहा है?
- Online ATM Card के लिए कैसे Apply करें? एक सप्ताह में घर तक पर आ जाएगा।
- किसी भी बैंक का ATM Card Activate कैसे करें?
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं जल्दी पता करें?
ATM Card घर तक आने में देरी क्यों हो जाती है?
कभी कभी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद इसका घर तक आने में काफी देरी हो जाती है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं।
ATM Card समय पर न आने के कुछ महत्वपूर्ण कारण इस प्रकार है-
1. ग़लत पता देना।
कभी-कभी जल्दी बाजी में फॉर्म भरते समय गलती से ना चाह कर भी गलत पता दे देते हैं। जिसकी वजह से एटीएम कार्ड समय पर हमारे घर तक नहीं पहुंच पाता है।
गलत पता देने पर पोस्टमैन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वह उस पते पर नहीं पहुंच पाता है। फल स्वरूप वह वापस ले कर चला जाता है।
2. घर पर समय से उपलब्ध न होना।
ATM Card के लिए अप्लाई करते समय अपने घर का पता सही देते हैं। इसके बावजूद भी हमें एटीएम कार्ड सही समय पर नहीं मिल पाता है।
क्योंकि कभी-कभी हम उस समय पर अपने घर पर नहीं होते हैं, जिस समय पोस्टमैन एटीएम कार्ड लेकर हमारे घर पर आता है।
एटीएम कार्ड जैसे अन्य आर्थिक पत्र ( Financial Documents) किसी अन्य व्यक्ति को देना जायज नहीं है।
इसलिए पोस्टमैन एटीएम कार्ड अगर बगल वाले को न देकर वापस ले कर चला जाता है।
फल स्वरुप हमें एटीएम कार्ड नहीं मिल पाता है।
3. आपका घर शहर से दूर होना।
हमारा घर शहर से काफी दूर होने के कारण एटीएम कार्ड का समय से पहुंच पाना संभव नहीं होता है।
क्योंकि ऐसे गांव में जाने के लिए उचित सड़कें, उचित वाहन इत्यादि की सुविधा ना होने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
जिससे पोस्टमैन समय पर आपका एटीएम कार्ड आप तक नहीं पहुंचा पाता है।
निष्कर्ष (Conclusion):-
जैसे कि उपरोक्त में बताया गया है। डिलीवरी पार्सल की तरह ATM Card कहां तक आया है। इसे ट्रैक करने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।
फल स्वरूप आप उपरोक्त बताए गए तरीके का उपयोग करके अपने ATM को ट्रैक कर सकते हैं।
हो सकता है भविष्य में ATM Card ट्रैक करने वाली सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।
इस तरह से आप ATM Card कहां तक आया है, ट्रैक कर सकते हैं।
इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट में उससे पूछ हैं। इसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।