10 सेकंड में Youtube Shorts Videos Download करें?

क्या आप भी YouTube Shorts Videos Download करके अपने फोन गैलरी में रखना चाहते हैं?

अगर हां…,

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। कुछ YouTube Shorts Videos हमें बहुत अच्छी लगती है जिसे हम whatsapp status लगाना चाहते है।

कभी-कभी हम दुसरों को प्रभावित करने के लिए उन्हें shorts videos शेयर करना चाहते हैं। जो विडियो लिंक के माध्यम से संभव नहीं हो सकता था। या फिर उस विडियो को हमेशा के लिए अपने फोन गैलरी में रखना चाहते हैं।

इस स्थिति में हम अपने मनपसंद वीडियो को अपने फोन गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं।

चलिए बहुत हो गया भाषण !

मुख्य सवाल यह है कि YouTube Shorts Videos कैसे डाउनलोड करें? Youtube Shorts Videos डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप सबसे बेस्ट है?

YouTube Shorts Videos Download कैसे करें?

Shorts videos

वैसे तो YouTube Shorts Videos डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं।

लेकिन मैं आपको Youtube Shorts Videos Download करने के लिए 3 सबसे अच्छे तरीके बताऊंगा।

इन तीनों में से जो भी तरीका आपको पसंद आएगा उसका उपयोग YouTube Shorts Videos Download करने के लिए कर सकते हैं।

Websites से YouTube Shorts Videos Download कैसे करें?

अगर आप किसी भी वीडियो को अपने फोन गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो Website से YouTube Shorts Videos Download करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

Website से YouTube video download करने के स्टेप्स:-

  1. एक वेबसाइट है जिसका नाम em.savefrom.net है। इसकी मदद से आप कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूट्यूब पर जाकर किसी भी वीडियो का लिंक कॉपी करिए।
  3. उस लिंक को em.savefrom.net इस वेबसाइट में लिंक पेस्ट करनेे का विकल्प होगा। वहां पर कॉपी किए गए लिंक को पोस्ट कर दें।
  4. अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। यह वीडियो आपके फोन गैलरी में आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।

Note:- लिंक कॉपी करने के लिए वीडियो के शेयर बटन पर क्लिक करें। आपको कॉपी लिंक का विकल्प दिखााई देगा। उस पर क्लिक करके लिंक कॉपी कर ले।

लाभ:-

  • किसी भी प्रकार का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है।
  • सिर्फ लिंक के माध्यम से वीडियो आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है।

हानि:-

  • कभी-कभी इस तरह की वेबसाइट काम नहीं करती है। क्योंकि यूट्यूब से ब्लॉक कर देता है।
  • इन वेबसाइटों से कुछ वीडियो डाउनलोड नहीं हो पाती है।

इसे भी पढ़ें:-

App से YouTube Shorts Videos Download कैसे करें?

अगर आप हमेशा यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करते हैं। तो Snaptube Application (Apps) से YouTube video download करना सबसे अच्छा तरीका है।

Snaptube Apps से YouTube Shorts Videos Download करने के स्टेप्स:-

  1. Snaptube Apps यूट्यूब से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है।
  2. सबसे पहले अपने फोन में Snaptube Apps डाउनलोड करें।
  3. इसके बाद यूट्यूब पर जाकर जो वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे शेयर बटन पर क्लिक करें। आपको Snaptube Apps दिखाई देगा।
  4. उस पर क्लिक करके विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी हेतु इसे पढ़े:-

Snaptube Apps से YouTube video download कैसे करें?

लाभ:-

  • Snaptube एप्लीकेशन से किसी भी प्रकार का वीडियो आसानी से आपके फोन गैलरी में डाउनलोड हो सकता है।
  • आप यूट्यूब की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।
  • कोई भी वीडियो पसंद आ जाए तो उसे फोन गैलरी में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

हानि:-

  • Youtube की तरह Snaptube एप्लिकेशन का उपयोग करने पर आपका इंटरनेट डाटा बहुत जल्दी जल्दी खत्म होता है।
  • इस एप्लीकेशन के लिए आपके फोन में स्टोरेज की आवश्यकता होती है।

Youtube में ही वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

Youtube में विडियो डाउनलोड करने पर वह विडियो आपके फोन गैलरी में डाउनलोड नहीं होगा।

वीडियो YouTube में ही रहेगा। आप इस विडियो को Offline देख सकते हैं।

Youtube में वीडियो डाउनलोड करने के स्टेप्स:-

  1. Youtube में विडियो डाउनलोड करने के लिए आपको यूट्यूब का कोई भी वीडियो देखें।
  2. वीडियो के नीचे डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा।
  3. उस पर क्लिक करके आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

लाभ:-

  • अगर आपके क्षेत्र में नेटवर्क स्लो रहता है। तो आपको यूट्यूब वीडियो देखने में परेशानी होती होगी।
  • यूट्यूब में ही वीडियो डाउनलोड कर लेने पर बाद में बिना किसी रूकावट से वीडियो देख सकते हैं।

हानि:-

  • YouTube में वीडियो डाउनलोड करने पर आप इसे अपने फोन में गैलरी में हमेशा के लिए नहीं रख सकते है।
  • Youtube में डाउनलोड किया गया वीडियो 30 दिन तक इंटरनेट ना रहने पर अपने आप डिलीट हो जाता है।

निष्कर्ष (Conclusion):-

यूट्यूब से डाउनलोड किया गया कोई भी वीडियो का उपयोग पैसे कमाने के उद्देश्य से ना करें। यह यूट्यूब के Term and Policies के खिलाफ आता है।

डाउनलोड किए गए वीडियो का उपयोग अपने मनोरंजन के लिए करें। ना की मुनाफा कमाने के लिए करें।

इस पोस्ट का मकसद आप लोगों को शिक्षा प्रदान करना था।

अगर इस पोस्ट से संबंधित आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में उससे पूछें।

[10 Unique idea] YouTube Shorts Videos Viral कैसे करें?

YouTube Shorts Videos Viral कैसे करें? क्या आप भी बहुत कम समय में YouTube Shorts Videos Viral करना चाहते हैं?

जी हां।

मैंने भी YouTube Shorts Videos Viral करने के लिए बहुत से तरीके आजमाए। उसमें से कुछ तरीके काम आएं और कुछ नहीं।

मैं आपको 9 कामयाब तरीके बताऊंगा जिससे YouTube Shorts Videos Viral करने के लिए उपयोग करता हूं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Shorts Videos को Viral कैसे करें? इस तरह के सवाल आपके मन मेंं कभी नहीं आएंगे।

कुछ समय पहले मैं भी आपकी तरह इधर उधर सर्च करता था। कि YouTube Shorts Videos को जल्दी से जल्दी Viral कैसे करें।

लेकिन सब लोग एक ही तरीका बताते थे। और उसका उपयोग करके कुछ ही Shorts Videos Viral होते थे।

आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। मैं आपको Shorts Videos Viral करने के अनेक तरीके बताऊंगा। जो बहुत ही किफायती और कामयाब तरीके हैं।

YouTube Shorts Videos क्या है?

Youtube Shorts

YouTube Shorts क्या है? Shorts यह Tik-Tok तथा Instagram Reels की तरह छोटे (Shorts) वीडियो के लिए एक मंच है। जो YouTube एप्लीकेशन में ही मौजूद है। Youtube Shorts में म्यूजिक के साथ 60 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

अन्य शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म की तुलना में YouTube Shorts क्रिएटर्स को पैसे भी देता है। जिससे वीडियो बनाने के लिए क्रिएटर्स प्रेरित भी होते है। Youtube Shorts की यह सबसे बड़ी खासियत है।

Youtube Shorts Videos Viral कैसे करें?

Youtube Shorts Videos Viral करने के अनेक तरीके निम्नलिखित हैं-

  1. एक ही विषय (Niche) पर विडियो बनाएं।
  2. नियमित रूप से विडियो डालने की कोशिश करें।
  3. विडियो में हैसटैग (Hashtag) का उपयोग अवश्य करें।
  4. संक्षिप्त में Discription भी लिखें।
  5. अपने विडियो में Funny बातों का उल्लेख करें।
  6. Viral हो रहे विषय को ध्यान में रखकर विडियो बनाएं।
  7. Copyright चीजों का उपयोग न करें।
  8. आकर्षित Thumbnail का उपयोग करें।
  9. विडियो का Title आकर्षिक रखें।
  10. Viewer के अच्छे कमेंट को Like और रिप्लाई करें।

अब आपको YouTube Shorts Videos Viral करने के तरीके पता चल गया हैं। इसका सही से उपयोग करने के लिए आगे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

अपने सवाल को कमेंट में अवश्य पूछें।

इसे भी पढ़ें:-

Youtube Shorts Videos Viral करने के स्टेप्स:-

उपरोक्त बताए गए सभी तरीकों को एक-एक करके उचित तरीके से कैसे उपयोग करना चाहिए। यह बताने जा रहा हूं:-

1. एक ही विषय पर विडियो बनाएं।

Youtube Shorts Videos बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मनपसंद विषय का चुनाव करना चाहिए। उसी विषय पर ही वीडियो बनाएं। जिससे YouTube को आपके चैनल के बारे में भ्रांति (Confusion) उत्पन्न ना हो।

2. नियमित रूप से विडियो डालने की कोशिश करें।

वीडियो डालने का एक उचित समय बना लें। हमेशा उसी समय पर वीडियो को अपलोड करें। YouTube पर नियमित रूप से वीडियो डालें। जिससे यूट्यूब को आपके चैनल के बारे में जल्दी से जानकारी हो सके।

3. विडियो में हैसटैग (Hashtag) का उपयोग अवश्य करें।

YouTube Shorts video के टाइटल में Hashtag का उपयोग करें। यूट्यूब वीडियो अपलोड करते समय अपनी वीडियो से संबंधित हैसटैग (Hashtag) का उपयोग अवश्य करें। जिससे यूट्यूब को पता चल जाए कि आपका वीडियो किस श्रेणी (Category) में है। जिससे उस श्रेणी से संबंधित लोगों को ही विडियो Suggest करें।

4. संक्षिप्त में Discription भी लिखें।

आप अपनी वीडियो से संबंधित कुछ जानकारी Description में अवश्य जोड़ें। चाहे वह जानकारी दो या तीन लाइन का ही हो। उसके बाद डिस्क्रिप्शन में ही वीडियो से संबंधित हैसटैग (Hashtag) का उपयोग करें। इसके साथ साथ अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को भी डाल दें।

5. अपने विडियो में Funny बातों का उल्लेख करें।

कोई भी मनुष्य की यह मनोविज्ञान (psychology) होता है कि वह Funny चीजों की ओर जल्दी से आकर्षित हो जाता है। यह बात आपने भी कहीं ना कहीं अनुभव जरूर किया होगा। इसलिए अपनी वीडियो के अंतिम में कुछ मजाकिया चुटकुले का का उल्लेख अवश्य करें।

6. Viral हो रहे विषय को ध्यान में रखकर विडियो बनाएं।

आपने देखा कि आए दिन कुछ ना कुछ Viral होता रहता है। लोग इसी वायरल Trend से संबंधित वीडियो देखना पसंद करते हैं। अपनी वीडियो में उसी ट्रेंड से संबंधित मजाकिया पल को जोड़ सकते हैं।

7. Copyright चीजों का उपयोग न करें।

कभी भी Copyright वीडियो, गाना तथा म्यूजिक इत्यादि का उपयोग ना करें। जिसके चलते कुछ दिनों बाद आपको मुसीबतों का सामना ना करना पड़े। किसी का भी वीडियो, गाना तथा म्यूजिक उपयोग कर रहे हैं। तो उसका लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में अवश्य दें।

8. आकर्षित Thumbnail का उपयोग करें।

Youtube videos में Views पाने के लिए आपके Thumbnail का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। क्योंकि अधिकतर लोग Thumbnail देख कर ही वीडियो पर क्लिक करते हैं।

9. विडियो का Title आकर्षिक रखें।

वैसे तो यूट्यूब का Title देखकर बहुत कम लोग ही वीडियो पर क्लिक करते हैं। लेकिन हमें अपने वीडियो को सबसे अच्छा बनाना है। इसलिए वीडियो का Title भी आकर्षित रखें। जिसे पढ़कर लोग उस पर अवश्य क्लिक करें।

10. Viewer के अच्छे कमेंट को Like और Reply करें।

आपको विश्वास नहीं होगा। लेकिन मैंने यह एक्सपेरिमेंट किया है कि जब आप अपने ऑडियंस के कमेंट को लाइक या फिर रिप्लाई करते हैं। इससे युटुब को आपके चैनल के बारे में एक अच्छा प्रभाव जाता है। जिससे आपका वीडियो यूट्यूब अन्य लोगों को अनुशंसा (Recommend) करता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में 9 कामयाब तरीके YouTube Shorts Videos Viral करने के लिए बताया गया है। जिसका उपयोग करके आप अपने YouTube Shorts Videos को Viral कर सकते हैं।

आज के समय में अधिकतर लोग लंबी वीडियो देखने के बजाय छोटे-छोटे वीडियो देखना अधिक पसंद करते हैं। Tik-Tok जैसे छोटी वीडियो वाले ऐप विभिन्न देशों द्वारा बैन किए जाने पर लोगों को टिक टॉक के जैसे नए प्लेटफार्म की कमी महसूस होने लगी।

इसी कमी को पूरा करने तथा लोगों का अधिक मनोरंजन करने के लिए YouTube ने YouTube Shorts जैसे मंच से अवगत कराया। अब YouTube चलाने वाले सभी लोग छोटे-छोटे वीडियो देखने के लिए YouTube Shorts का उपयोग कर सकते हैं।

Youtube Shorts का अच्छी तरीके से उपयोग करने पर इसकी मदद से बहुत ही कम समय में अधिक जानकारी मिल जाती है।

आपको क्या लगता है YouTube Shorts जैसे प्लेटफार् सही है या ग़लत? कमेंट में अवश्य बताएं।

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में उठता है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपको उत्तर जरूर दिया जाएगा।

YouTube पर समुदाय (community) कैसे डालें?

आज हम लोग यूट्यूब पर समुदाय (community) क्या होता है ? यूट्यूब किन लोगों को समुदाय का विकल्प देता है? YouTube पर समुदाय कैसे डालें? इन सभी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

हेलो दोस्तों, आपका यहां आने के लिए धन्यवाद,आपके मन में जो भी सवाल है उसका उत्तर इस पोस्ट में जरूर मिलेगा कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आपने भी यूट्यूब पर किसी ने किसी को समुदाय (community) की मदद से फोटो, Gif और पोल को पोस्ट करते हुए देखा होगा। यह देख कर आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि हम भी YouTube पर समुदाय कैसे डालें। इस सवाल का जवाब आपको जरूर मिलेगा।

समुदाय क्या होता है?

यूट्यूब पर समुदाय कैसे डालें?

अभी हाल ही में यूट्यूब पर समुदाय का विकल्प आया है। शुरुआती दौर में इस प्रकार का विकल्प नहीं था। इसकी मदद से आप फोटो, Gif या पोल्स को अपने YouTube सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

लोगों की बढ़ती हुई जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने समुदाय बनाने का फैसला लिया।

जिसकी मदद से यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले लोग (Content Creaters) अपनी सफलता को अपने सब्सक्राइबर्स के साथ एक फोटो के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

Gif के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया (reaction) भी यूट्यूब के चैनलों से जुड़े हुए लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

पोल के माध्यम से लोग अपने सब्सक्राइबर के साथ किसी भी टॉपिक पर विचार ले सकते हैं।

YouTube किन लोगों को समुदाय का विकल्प प्रदान करता है।

जब किसी यूट्यूब चैनल पर 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो जाएंगे। उस चैनल के 1000 सब्सक्राइबर होने के एक या दो हफ्ते के बाद यूट्यूब की तरफ से ई-मेल आएगा।

इस ई-मेल में समुदाय (community) विकल्प शुरू करने के बारे में लिखा होगा। जिसे पढ़कर आप इस विकल्प को शुरू कर सकते हैं।

कुछ लोगों को सब्सक्राइबर्स 1000 से ज्यादा होने के बावजूद भी समुदाय का विकल्प नहीं आता है क्योंकि वह लोग जाने अनजाने में यूट्यूब की प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ वीडियो बनाते हैं।

फिर भी अगर आपको लगता है कि आप यूट्यूब के प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ वीडियो नहीं बनाते हैं तो आप समुदाय का विकल्प पाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल में ही सहायता का विकल्प होगा जिससे आप यूट्यूब से मदद ले सकते हैं।

अगर आपको वहां से मदद ना मिले तो आप गूगल पर support youtube सर्च करके जो पहले लिंक पर क्लिक करें और वहां से मदद ले सकते हैं।

फिर भी अगर किसी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें हम आपकी अवश्य सहायता करेंगे।

यूट्यूब पर समुदाय कैसे डालें?

अपने सब्सक्राइबर्स का अपने ऊपर विश्वास रखने के लिए समुदाय पोस्ट एक बहुत ही शक्तिशाली तरीका है।

इसके माध्यम से अगर कोई यूट्यूबर हमेशा (regular) वीडियो नहीं डालता है तो भी अपने सब्सक्राइबर के साथ घुल मिल सकता है। जिससे चैनल पर सब्सक्राइबर का विश्वास बना रहेगा।

YouTube पर समुदाय डालने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। अगर आपकी चैनल पर 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल में समुदाय (community) का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप समुदाय में कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं।

यूट्यूब पर समुदाय

जब आप अपने यूट्यूब चैनल में जाएंगे तो आपको होम (HOME) , वीडियो (VIDEO), चैनल (CHANNEL), अबाउट (ABOUT) दिखाई देगा। 1000 सब्सक्राइबर पूरा होने पर इसी में प्लेलिस्ट (PLAYLIST) के बाद समुदाय का भी विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप समुदाय डाल सकते हैं।

यूट्यूब का इतिहास जानकर आपको हैरानी होगी।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जीरो से हीरो तक।

सिर्फ एक क्लिक में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें।

समुदाय क्यों डालना चाहिए?

जिस प्रकार लोग फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पोस्ट डाल कर अपने फॉलोअर्स को लुभाते हैं।

उसी तरह से यूट्यूब पर भी लोगों को समुदाय के माध्यम से पोस्ट डाल कर अपने फॉलोअर्स क्या कहे सब्सक्राइबर्स को लुभाने की कोशिश करना चाहिए।

जिससे सब्सक्राइबर और आपके बीच सकारात्मक भावना उत्पन्न होगा। जो आपके चैनल के विकास में मदद करेगा।

कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि समुदाय पोस्ट के माध्यम से अपने चैनल का विकास कैसे कर सकते हैं?

तो इसका एक सरल उत्तर है जब आप अपने समुदाय पोस्ट के माध्यम से कोई फोटो पोस्ट करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर उस पर कमेंट करेंगे। आप उस कमेंट में पूछे गए सवालों का जवाब दें और आपको जो कमेंट अच्छा लगे उसे लाइक करें।

इससे आपके सब्सक्राइबर में आपके प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न होगी। जिससे यह लोग आपके चैनल के बारे में किसी और व्यक्ति को बताएंगे या आपके कहने पर आप का वीडियो शेयर करेंगे। क्योंकि आप उनके कमेंट को रिप्लाई करते हैं या लाइक करते हैं।

इस प्रकार नए-नए लोग आपके चैनल से जुड़ते जाएंगे। जिससे आपका चैनल का विकास होगा।

आपने क्या सीखा :-

आपने सीखा की यूट्यूब पर समुदाय क्या होता है? लोगों को यूट्यूब पर कब समुदाय मिलता है? आपने यह भी सीखा कि 1000 सब्सक्राइबर होने पर ही यूट्यूब द्वारा समुदाय का विकल्प दिया जाता है।

अब आप यह भी सीख चुके होंगे कि YouTube पर समुदाय कैसे डालें? और इसके मदद से यूट्यूब चैनल की विकास कैसे करें?

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपके सवालों का जवाब अवश्य मिलेगा।

YouTube किसने और कब शुरू किया था। YouTube History in hindi

YouTube कब बना था तथा YouTube कहां से आया था YouTube को किसने बनाया था और YouTube इतना फेमस (Famous) क्यों है और भी अन्य सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपको अवश्य मिलेगा.

यूट्यूब ( YouTube) के बारे में सब कुछ जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और अगर कोई भी सवाल या सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट में अवश्य बताएं आपको आपके सवाल या सुझाव का सम्मान किया जाएगा.

यूट्यूब किसने बनाया था?

YouTube kab bana tha

अगर हम यूट्यूब के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है की आखिर यूट्यूब किसने बनाया होगा? तो आज इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा.

युटुब को स्टीव चेन, चांद हर्ली, जावेद करीम (Steve Chen, Chad Hurley, Jawed Karim) इन तीन लोगों ने मिलकर बनाया था. यह तीनों पहले PayPal Company में काम करते थे. चांद हर्ली इंडियाना यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया (Indiana university of Pennsylvania) से डिजाइनिंग (Designing) का पढ़ाई किए थे, स्टीव चैन और जावेद करीम यह दोनों यूनिवर्सिटी आफ इलिनॉइस ( University of Illinois) में एक ही साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई किए.

यूट्यूब बनाने का विचार कहां से आया?

किसी भी चीज को बनाने का विचार अपने आप नहीं आता है. जब हमारे जीवन में किसी चीज को लेकर कमी खलती है तो कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं तो कुछ लोग उस कमी को पूरा करने का प्रयास करते हैं और यही लोग ही जीवन में सफल होते हैं. चलिए अब देखते हैं कि यूट्यूब बनाने का विचार कहां से आया?

एक बार अमेरिका के फेमस अभिनेत्री तथा डांसर मंच पर डांस कर रही थी. उसी समय उनके साथ एक गाना गा रहे गायकार ने उनके छाती से कपड़े हटा दिए. जिससे अभिनेत्री को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. यह वीडियो करीम ने नहीं देखा था. करीम एक नौजवान युवा थे. उन्हें यह वीडियो देखने की बहुत इच्छा कर रही थी.

उसी समय 2001 में हिंद महासागर में बहुत बड़ी सुनामी आई थी. सुनामी की इस वीडियो को भी देखने की उन्हें बहुत इच्छा थी. और भी अलग-अलग जन्मदिन पार्टी की वीडियो देखने कि उन्हें बहुत इच्छा थी जिसमें वह दूर होने के कारण शामिल नहीं हो सकते थे. ऐसे ही बहुत से वीडियो को नहीं देख पाते थे.

उन्होंने सोचा कि मेरे जैसे दुनिया में और भी ऐसे लोग होंगे जो इस तरह की वीडियो देखने में दिलचस्पी रखते होंगे और उन्हें यह सब वीडियो नहीं मिल पाती होगी. यह बात इन्होंने अपने दोस्तों को बताया. तब कुछ सोच विचार करके वह तथा उनके दोस्तों ने मिलकर यूट्यूब का निर्माण किया.

YouTube कब लांच हुआ था?

YouTube कब बना था या YouTube कब लांच हुआ था.YouTube 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था.

यह जानकारी तो आपको एक लाइन में कहीं भी मिल जाएगी. लेकिन इसके साथ-साथ इसके बारे में भी विस्तार से मैं आपको बताऊंगा.

YouTube पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने अपलोड किया था जिसका नाम था Me at the zoo यह वीडियो अभी भी यूट्यूब पर Me at the zoo सर्च करके देखा जा सकता है. इस तरह से यूट्यूब का सबसे पहला YouTuber जावेद करीम है.

रोनाल्डिन्हो यह एक फेमस फुटबॉलर है इन्होंने NIKE कंपनी का प्रचार किया था जिसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था यह पहला यूट्यूब का वीडियो है जिसे एक मिलियन (10 लाख) लोगों ने देखा था. धीरे-धीरे यूट्यूब लोगों में फेमस होने लगा और लोग यूट्यूब से जुड़ने लगे.

9 अक्टूबर 2006 को Google ने YouTube को $1.16 बिलियन डॉलर (86.9 अरब रुपए) ने खरीद लिया. इसके बाद अब Google, YouTube को संचालित करता है.

Google अमेरिका की कंपनी है. YouTube, Google द्वारा खरीदे जाने के कारण YouTube भी अमेरिका की कंपनी बन गई है.

शुरुआती समय में यूट्यूब पर आम आदमी वीडियो अपलोड नहीं कर सकता था. लेकिन यूट्यूब के प्रसिद्धि को देखते हुए Google ने सभी के लिए वीडियो अपलोड करने का प्लेटफार्म बना दिया. जिसमें हर कोई अपना अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकता है.

2010 के पहले तो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के पैसे नहीं मिलते थे. लेकिन जब 2010 के बाद Google Adsense आया तो लोगों को Google प्रचार (Advertisement) के माध्यम से पैसे मिलने लगे. इसके बाद ज्यादातर लोग यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए वीडियो अपलोड करने लगे. लेकिन इस दौरान भारत के बहुत ही कम लोग यूट्यूब से जुड़े हुए थे.

YouTube किसने बनाया था?, YouTube कब बना था?,YouTube कैसे बना था? इन सभी सवालों का जवाब तो मिल गया होगा चलिए कुछ और सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास करते हैं.

यह भी जानें

YouTube से video download कैसे करें?

India में YouTube कब प्रसिद्ध (Famous) हुआ?

जिओ इस टेलीकॉम कंपनी को कौन नहीं जानता है. 5 सितंबर 2006 को जिओ सामाजिक तौर पर (Publically) लांच हुआ. शुरुआती के 6 महीने जिओ ने इंटरनेट के साथ-साथ कॉलिंग भी फ्री कर दिया था. जिससे भारत की सारी टेलीकॉम कंपनियों की नींव हिल गई थी. कुछ कंपनियां तो बंद पड़ गई.

इन 6 महीने में इंडिया के बहुत से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़े. जिसमें से YouTube भी एक था. इंटरनेट सेवाएं फ्री होने के कारण लोग तेजी से यूट्यूब की ओर बढ़ने लगे. जब लोगों को पता चला यूट्यूब से पैसे मिलते हैं तो लोग पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने लगे. कुछ लोग जानकारी प्राप्त करने के लिए यूट्यूब से जुड़ने लगे.

YouTube के फेमस होने में YouTube के Algorithm ( काम करने का तरीका) का भी बहुत बड़ा रोल है.‌

उदाहरण के तौर पर :- अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो जब आप यूट्यूब पर कुछ सर्च करके पहला वीडियो देखते हैं तो इस वीडियो के खत्म होने के बाद इसी वीडियो से संबंधित दूसरा ऐसा वीडियो आता है जिसे आप जरूर देखना चाहते हैं.

गूगल के एक सर्वे के मुताबिक 77% लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब पर एक वीडियो देखने आते हैं और चार वीडियो देख कर जाते हैं और 22 परसेंट लोग ऐसे हैं जो चार वीडियो देखने आते हैं और 20 वीडियो देख कर जाते हैं. यह सिर्फ यूट्यूब के Algorithm (काम करने का तरीका) के वजह से ही संभव होता है.

गूगल के सीईओ (CEO) सुंदर पिचाई का कहना है कि कुछ समय बाद लोग टीवी पर भी यूट्यूब देखेंगे.

पूरी दुनिया की जनसंख्या 750 करोड़ है जिसमें से 200 करोड़ लोग यूट्यूब का उपयोग करते हैं. इस तरह से यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग (Video sharing) प्लेटफॉर्म है.

Motivation

जुआ खेलने वाला नहीं कमाता है।।
जुआ खेलाने वाला कामाता है।
… विचार करें।

YouTube का सीईओ (CEO) कौन है?

Neal Mohan यह एक भातीय है जो YouTube के सीईओ (CEO) है. गूगल कंपनी को बड़ा कंपनी बनाने में इनका भी हाथ है. यह गूगल की प्रचारक के रूप में काम करते थे।

इनकी मेहनत और कार्य क्षमता को देखते हुए इन्हें यूट्यूब का सीईओ (CEO) घोषित कियाा गया. जबसे यूट्यूब का कामकाज इनके हाथों में सौंपा गया है तब से यूट्यूब बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है.

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।