आपके Punjab National Bank का ATM Card कहां तक पहुंचा है इसे जानना चाहते हैं? PNB ATM Card के बारे में जानने के लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं।
इस पोस्ट में आपको PNB ATM Card अप्लाई करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया जाएगा। अगर आपने PNB ATM Card apply कर लिया है और एटीएम कार्ड अभी तक नहीं आया है। तो इसका समाधान भी आपको जरूर मिलेगा।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में PNB ATM Card से संबंधित कोई भी सवाल नहीं रहेगा। अगर रहता भी है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपको उत्तर अवश्य दिया जाएगा।
विषय सूची
PNB ATM Card अप्लाई कैसे करें?
आज के आधुनिक युग में लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है। जिसके कारण लगभग सभी बैंक अपना सर्विस ऑनलाइन प्रदान कर रही है। जिसमें से पंजाब नेशनल बैंक एक है।
आप भी पीएनबी एटीएम कार्ड भी मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं।
PNB ATM Card apply करने के लिए मुख्यत: दो तरीके हैं।
- SMS द्वारा
- PNB One ऐप द्वारा
मैं आपको एक-एक करके इन दोनों तरीकों के बारे में बताऊंगा। अगर इस तरीके का उपयोग करके एटीएम कार्ड जल्दी नहीं मिलता है। तो इसका भी समाधान आगे बताया गया है।
Punjab National Bank का Toll free Number क्या है।
पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार है।
नाम | सुविधाएं |
Bank | Punjab National Bank |
Branch | All Over India |
Costomer Number | 1800-180-2222 |
SMS द्वारा PNB ATM Card apply कैसे करें?
SMS द्वारा PNB ATM Card apply करने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें।
- आपका अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
- आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आपके मोबाइल से मैसेज भेजने के लिए रिचार्ज होना आवश्यक है।
अब आप SMS के माध्यम से PNB ATM Card apply कर सकते हैं।
- आपको 5607040 नंबर पर एक मैसेज भेजना है।
- उस मैसेज में DEBCARD <Account Number> लिखे।
- यहां पर Account Number के स्थान पर अपना अकाउंट नंबर डालें।
- अब इस मैसेज को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दें।
- अब 1 सप्ताह में एटीएम कार्ड आपके घर तक आ जाएगा।
अगर 8 से 10 दिनों में पीएनबी एटीएम कार्ड आपके घर नहीं आता है तो आप अपने बैंक में जाकर उसे ले सकते हैं। कभी-कभी एड्रेस गलत होने के कारण पोस्टमैन आपके घर तक पहुंच नहीं पाता है।
इसे भी पढ़ें:-
- ATM CARD अभी तक घर क्यों नहीं आया?
- Online Pancard के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं कैसे पता करें?
- मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करें।
- किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड Activate कैसे करें?
इसलिए आप अपने नजदीकी पोस्टमैन से बात करें या फिर अपने PNB बैंक में जाकर पूछें।
PNB One Apps द्वारा ATM Card के लिए Apply कैसे करें?
PNB One Apps यह Punjab National Bank ने ग्राहकों को सभी सुविधाएं Online प्रदान करने के लिए बनाया है।
PNB One Apps की मदद से बैंक से संबंधित कोई काम आसानी से कर सकते हैं। आपकी मदद से आप एटीएम कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
Notes:-
PNB One Apps को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा। बैंक वाले आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड देंगे। जिसका उपयोग करके अपनी PNB One Apps में लॉगइन कर सकते हैं।
अगर आपके पास पहले एटीएम कार्ड था लेकिन अब वह खराब हो गया है या फिर कहीं खो गया है।
तो इस स्थिति में आप PNB One Apps का उपयोग करके नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
PNB One Apps द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का स्टेप:-
1. सबसे पहले अपने बैंक में जाकर PNB One Apps का लॉगइन आईडी और पासवर्ड मांग ले।
2. अब इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इस ऐप में लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
3. जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं वैसे ही एक डेबिट कार्ड का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
4. सबसे ऊपर Apply New Debit Card के विकल्प पर क्लिक करें।
5. अब आप अपना अकाउंट नंबर, और नाम सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।
6. अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड भरकर कंफर्म करें। पहली बार ट्रांजैक्शन पासवर्ड आपको बैंक में जाकर लेना पड़ेगा। उसके बाद इसे हमेशा के लिए उपयोग कर सकते हैं।
7. आपको 8 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। उसके बाद आप का इंतजाम कार्ड आपके द्वारा दिए गए पता पर आ जाएगा।
इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन से नया ATM Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):-
ध्यान रहे, Pnb One Apps का उपयोग नया एटीएम कार्ड का आवेदन करने के लिए करते हैं।
अगर आप फार्म भरना नहीं चाहते हैं तो अपने बैंक में जाकर PNB One Apps का लॉगइन आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं। जिसका उपयोग आप भविष्य में नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कर सकते हैं।
इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपको अवश्य उत्तर दिया जाएगा।
ATM card kho gya abi ATM card k nambar chiya mobile bakning k liya kaisa milg
Aapko new ATM Card ke liye apply karna padega
ATM iyaki nahi
Post office me pta karen
Mera ATM card company
agar aapke pass ATM card hai to uspar likha hoga, Rupay or Visa ye aaj ki main company hai.
2 month hone ko pr abhi tk debit card nhi aaya
Na ghar p or nahi branch m
Post office m bhi nhi
aap same account se login karke firse debit card ke liye apply karen
ATM card activate kaise kare
ATM Card Activate karen
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.