Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?

आपके Punjab National Bank का ATM Card कहां तक पहुंचा है इसे जानना चाहते हैं? PNB ATM Card के बारे में जानने के लिए आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं।

इस पोस्ट में आपको PNB ATM Card अप्लाई करने के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया जाएगा। अगर आपने PNB ATM Card apply कर लिया है और एटीएम कार्ड अभी तक नहीं आया है। तो इसका समाधान भी आपको जरूर मिलेगा।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में PNB ATM Card से संबंधित कोई भी सवाल नहीं रहेगा। अगर रहता भी है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपको उत्तर अवश्य दिया जाएगा।

PNB ATM Card अप्लाई कैसे करें?

pnb atm card apply
PNB ATM card apply

आज के आधुनिक युग में लगभग सभी चीजें ऑनलाइन हो गई है। जिसके कारण लगभग सभी बैंक अपना सर्विस ऑनलाइन प्रदान कर रही है। जिसमें से पंजाब नेशनल बैंक एक है।

आप भी पीएनबी एटीएम कार्ड भी मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं।

PNB ATM Card apply करने के लिए मुख्यत: दो तरीके हैं।

  1. SMS द्वारा
  2. PNB One ऐप द्वारा

मैं आपको एक-एक करके इन दोनों तरीकों के बारे में बताऊंगा। अगर इस तरीके का उपयोग करके एटीएम कार्ड जल्दी नहीं मिलता है। तो इसका भी समाधान आगे बताया गया है।

Punjab National Bank का Toll free Number क्या है।

पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर कुछ इस प्रकार है।

नाम सुविधाएं
BankPunjab National Bank
BranchAll Over India
Costomer Number1800-180-2222
PNB information

SMS द्वारा PNB ATM Card apply कैसे करें?

SMS द्वारा PNB ATM Card apply करने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें।

  • आपका अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक है।
  • आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल से मैसेज भेजने के लिए रिचार्ज होना आवश्यक है।

अब आप SMS के माध्यम से PNB ATM Card apply कर सकते हैं।

  1. आपको 5607040 नंबर पर एक मैसेज भेजना है।
  2. उस मैसेज में DEBCARD <Account Number> लिखे।
  3. यहां पर Account Number के स्थान पर अपना अकाउंट नंबर डालें।
  4. अब इस मैसेज को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दें।
  5. अब 1 सप्ताह में एटीएम कार्ड आपके घर तक आ जाएगा।

अगर 8 से 10 दिनों में पीएनबी एटीएम कार्ड आपके घर नहीं आता है तो आप अपने बैंक में जाकर उसे ले सकते हैं। कभी-कभी एड्रेस गलत होने के कारण पोस्टमैन आपके घर तक पहुंच नहीं पाता है।

इसे भी पढ़ें:-

इसलिए आप अपने नजदीकी पोस्टमैन से बात करें या फिर अपने PNB बैंक में जाकर पूछें।

PNB One Apps द्वारा ATM Card के लिए Apply कैसे करें?

PNB One Apps यह Punjab National Bank ने ग्राहकों को सभी सुविधाएं Online प्रदान करने के लिए बनाया है।

PNB One Apps की मदद से बैंक से संबंधित कोई काम आसानी से कर सकते हैं। आपकी मदद से आप एटीएम कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

Notes:-

PNB One Apps को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा। बैंक वाले आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड देंगे। जिसका उपयोग करके अपनी PNB One Apps में लॉगइन कर सकते हैं।

अगर आपके पास पहले एटीएम कार्ड था लेकिन अब वह खराब हो गया है या फिर कहीं खो गया है।

तो इस स्थिति में आप PNB One Apps का उपयोग करके नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

PNB One Apps द्वारा नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने का स्टेप:-

1. सबसे पहले अपने बैंक में जाकर PNB One Apps का लॉगइन आईडी और पासवर्ड मांग ले।

2. अब इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इस ऐप में लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।

3. जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं वैसे ही एक डेबिट कार्ड का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?

4. सबसे ऊपर Apply New Debit Card के विकल्प पर क्लिक करें।

Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?

5. अब आप अपना अकाउंट नंबर, और नाम सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें।

Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?

6. अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड भरकर कंफर्म करें। पहली बार ट्रांजैक्शन पासवर्ड आपको बैंक में जाकर लेना पड़ेगा। उसके बाद इसे हमेशा के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?

7. आपको 8 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। उसके बाद आप का इंतजाम कार्ड आपके द्वारा दिए गए पता पर आ जाएगा।

Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?

इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन से नया ATM Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):-

ध्यान रहे, Pnb One Apps का उपयोग नया एटीएम कार्ड का आवेदन करने के लिए करते हैं।

अगर आप फार्म भरना नहीं चाहते हैं तो अपने बैंक में जाकर PNB One Apps का लॉगइन आईडी और पासवर्ड ले सकते हैं। जिसका उपयोग आप भविष्य में नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कर सकते हैं।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपको अवश्य उत्तर दिया जाएगा।

11 thoughts on “Punjab National Bank: PNB ATM Card कैसे पता करें?”

Comments are closed.

Scroll to Top