CAPTCHA Code का क्या होता है? CAPTCHA क्यों भरते है?

आपने भी जीवन में कभी ना कभी कैप्च भरे ही होंगें। आपके मन में भी ऐसा सवाल आता होगा कि CAPTCHA Code का क्या मतलब होता है तथा कैप्चा क्यों भरते हैं, Captcha code का किसी वेबसाइट में क्या उपयोग है? और भी है ऐसे सवालों का जवाब जानने के लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

ज्यादातर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट को आसानी से चलाने के लिए Captcha का उपयोग करते हैं। कैप्चा की मदद से किसी भी वेबसाइट को क्रैश होने से बचाया जा सकता है।

Programing की मदद से internet की दुनिया का विकास हुआ। लेकिन ‍‍‍‍‍‍‍‌‌यही programing कैप्चा आने से पहले इंटरनेट को नष्ट करने का हथियार बन गया था‌।‌ ‍‌‌‍‍

आपने सुना ही होगा कि लोहे को लोहा काटता है। कुछ इसी तरह का खेल यहां भी हो रहा था। कैसे? यह आपको आगे पताा चल जाएगाा।

CAPTCHA की जरूरत क्यों पड़ी?

Captcha

कैप्चा का मतलब। किसी भी वेबसाइट को क्रैश या spamming से बचाने के लिए कैप्चा का उपयोग किया जाता है। कैप्चा bots और मनुष्य में भिन्नताएं बताने का प्रयास करता है। कैप्चा किसी भी वेबसाइट को हैकरों से बचाता है।

CAPTCHA का full form :-

C = Completely

A= Automated

P= Public

T= Turning test to tell

C= Computers and

H= Human

A= Aparts

अब Captcha Code का मतलब विस्तार से समझने का प्रयास करतेे हैं।

जब इंटरनेट के युग का शुरुआत हो रहा था उसी समय Hackers ने अपने प्रोग्रामिंग कौशल (skills) के माध्यम से बड़ी-बड़ी website को crash (खराब) कर देते थे।

Hackers जिसको programming की अच्छी जानकारी थी। वे लोग अपनी programming skills की मदद से बोट (bots) बनाते थे इस bots के मदद से ये किसी भी वेबसाइट को अपनी मन मुताबिक चलाने का प्रयास करते थे और उस वेबसाइट पर स्थित महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ छेड़छाड़ करते थे।

Bots क्या होता है?

Bots Programming knowledge द्वारा बनाया गया script (code) है जिसकी मदद से Programmer किसी काम को अन्य मनुष्य से 10 गुना तेज कर सकता है? इसे आप एक तरह से software robot भी कह सकते हैं।

जिससे साधारण व्यक्ति जिसको उस वेबसाइट की जरूरत थी वह उपयोग नहीं कर पाता था। जिसके लिए इस समस्या का हल निकालना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया था।

तभी इंटरनेट के जानकारों ने इस समस्या को हल करने के लिए विचार किया। इंटरनेट के जानकार जैसे लुईस वोन आह (Luis von Ahn), मैनुअल ब्लम (Manuel Blum) , निकोलस जे. हूपर (Nicholas J. Hopper), और जॉन लैंगफोर्ड (John Langford) ने विचार किया और एक निष्कर्ष पर पहुंचे।

इन्होंने कुछ ऐसे शब्दों को ढूंढा जिन्हें programmers द्वारा बनाए गए bots नहीं पढ़ पाते थे। जैसे कि HELLO को “|-|3|_|_()” or “)-(3££0” लिखा जाने लगा।लेकिन CAPTCHA का मतलब तथा CAPTCHA क्यों भरते हैं दुनिया में सभी लोगोंं को बताना आसान नहीं था।

जब इन्होंने सोचा कि “|-|3|_|_()” or “)-(3££0 इन शब्दों को बीच-बीच में लोगों से लिखने के लिए बोला जाए और वही पर CAPTCHA का मतलब लोगोंं को बता दिया जाए तो लोगों को समझ में आने लगेगा की कैप्चा क्यों उपयोग करते हैं और इंटरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइट भी सुरक्षित रहेंगी। क्योंकि bots इन शब्दों को नहीं पढ़ सकते हैं। जिसके कारण इसका उपयोग भी नहीं कर सकते हैं।

यह हर वक्त बदलता रहता है इसलिए Hackers इसके लिए bots भी नहीं बना सकते। जिससे सभी व्यक्ति इंटरनेट से अपनी-अपनी मनपसंद की जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे।

Hackers अपने द्वारा बनाए गए bots का उपयोग कैसे करते हैं?

अब हम देखते हैं कि Hackers bots को कैसे बनाते हैं और इसका उपयोग कैसे करते हैं?

इसको हम सरल भाषा में समझने का प्रयास करते हैं,

अगर आप टीवी या मोबाइल चलाते हैं तो बैकग्राउंड (background) में इसके अंदर के parts चलते रहते हैं। यह तो आपको मालूम ही होगा।

बिल्कुल इसी तरह से जब आप कोई भी वेबसाइट या ऐप ओपन करते हैं तो इस वेबसाइट या ऐप के बैकग्राउंड (Background) में coding part चलती रहती है। यह आपको महसूस नहीं होगा क्योंकि यह सॉफ्टवेयर पार्ट है। वेबसाइट में कोई भी physical वस्तु नहीं लगी रहती है। यह सभी कोडिंग पर चलता है।

Bots प्रोग्रामिंग के मदद से बनाए जाते हैं। Bots को बनाने के लिए Hackers सबसे पहले प्रोग्रामिंग सीखते हैं इसके बाद प्रोग्रामिंग भाषा में script ( code) लिखते हैं।

अब जिस वेबसाइट को crash करना रहता है उस वेबसाइट पर इस bots को run कर देते हैं। जिससे bots बहुत ही तेजी से वेबसाइट को command ( massage) भेजते हैं कमांड बहुत तेजी से भेजे जाने के कारण वेबसाइट इसे हैंडल नहीं कर पाता है जिसके कारण crash हो जाता है।

जब वेबसाइट क्रैश हो जाता है तो कोई भी व्यक्ति उस वेबसाइट को open करेगा तो वेबसाइट द्वारा कोई भी रिस्पांस (response) नहीं मिलेगा। जिसका अर्थ है उस वेबसाइट पर कुछ नहीं दिखेगा।

CAPTCHA का असली उपयोग उदाहरण के साथ।

कैप्चा का असली उपयोग हम लोग एक उदाहरण से समझते हैं,

जब आप IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक किया होगा तो आपने देखा होगा कि वहां भी आपको कच्चा भरना पड़ता है। तो ऐसा क्यों होता है आपको यह आज पता चल जाएगा।

मान लीजिए सुबह 10:00 बजे टिकट बुकिंग की वेबसाइट open होती है। तो सभी लोग 5 या 10 मिनट पहले से ही मोबाइल या लैपटॉप चालू करके बैठ जाते हैं ताकि जब वेबसाइट खुलेगा तुरंत ही बुक कर लें।

बुकिंग करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होता है, अगर आपका अकाउंट पहले से ही बना है, तो लॉगिन(log in) करना पड़ता है, लॉग इन करने के बाद आप टिकट कहां से कहां तक बुक करना चाहते हैं, वह सिलेक्ट करेंगे इसके बाद तारीख़ तथा समय निर्धारित करेंगे और फिर पेमेंट करेंगे। इतना काम करने में आपको कम से कम 2 या 3 मिनट का वक्त लग ही जाता होगा।

अगर hakers, bots की मदद से यही काम सिर्फ 5 या 10 सेकंड से कम वक्त में कर ले तो पूरा टिकट उन्हीं के पास चला जाएगा। जिससे 5 मिनट में ही पूरा टिकट बिक जाएगा और साधारण आदमी को टिकट नहीं मिल पाएगा। जिससे लोगों में गुस्सा फैल जाएगा।

इन्हीं hakers को रोकने के लिए IRCTC वेबसाइट पर कैप्चा का उपयोग किया जाता है। जिसे bots इस CAPTCHA का मतलब नहीं समझ पाते हैं।

फल स्वरूप टिकट बुक करने के लिए आदमी को ही काम करना पड़ेगा। जिसमें औसतन सबको उतना ही टाइम लगेगा जितना साधारण आदमी को लगता है। जिसके कारण ज्यादातर लोगों को टिकट मिल सकेगा।

CAPTCHA के कितने प्रकार होते हैं?

CAPTCHA के विभिन्न प्रकार होते हैं जो किसी भी वेबसाइट तथा ऐप को आसानी से चलाने के लिए उपयोग किया जाता है। अगर आप CAPTCHA के मतलब तथा CAPTCHA के ‌प्रकार के बारे में जान जाएंगे तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए कौन सा Captcha लेना है यह भी आसानी से पता कर सकेंगे।

आपको पता होगा किसी भी वस्तु की फायदे होते हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं इसी प्रकार कैप्चा के भी फायदे और नुकसान दोनों हैं,अब हम लोग कैप्चा के विभिन्न प्रकार और एक-एक करके इनके कुछ लाभ और नुकसान भी देखेंगे।

Captcha के विभिन्न प्रकार इस तरह से हैं:-

Word Captcha

आपने देखा होगा कि कुछ ऐसे कैप्चा होते हैं जिसमें टेढ़े-मेढ़े शब्द रहते है या फिर शब्दों के पीछे कुछ टेढ़े मेढ़े लाइन होते हैं, जिन्हें पढ़कर भरना पड़ता है। इन्हें word Captcha कहा जाता है। इस प्रकार के कैप्चा ज्यादातर जगहों पर उपयोग होता है।

लाभ:- इसे कोई भी व्यक्ति जो आसानीी से शब्दों को देखकर समझ पाता है वह इसका उपयोग कर सकेगा। इसका उपयोग किसीी छोटे वेबसाइट को चलानेेे के लिए होताा है।

हानि:- आजकल टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी सेेेे विकास कर रही है जिसकेे कारण bots बहुत ही बुद्धिमान हो गए हैं। तो यह किसी बहुत ही बड़े वेबसाइट के लिए उपयुक्तत नहीं है।

Confident captcha

इस प्रकार के कैप्चा में यूजर को छोटे-छोटे इमेज दिया जाता है और कहा जाता है कि आप इसमें साइकिल दिखाइए, बस दिखाइए, ट्रैफिक सिग्नल लाइट दिखाइए इत्यादि।

लाभ :- अभी तक की टेक्नोलॉजी के हिसाब से इस प्रकार के कैप्चा को व्हाट्स सॉल्व नहीं कर सकते हैं।

हानि:- कभी-कभी लोगों को भी ऐसी कैप्चा सॉल्व (solve) करने में कठिनाई होती है। अगर कोई व्यक्ति इन छोटे-छोटे फोटो में से सही इमेज नहीं खोज जाता है तो उसे फिर से उसी तरह के दूसरा कैप्चा भरना पड़ता है। जो बहुत ही निराशाजनक है।

Time-Based Captcha

यह कैप्चा समय को मापता है कि कोई भी मनुष्य किसी फॉर्म को भरने में कितना समय लगाता है। Bots सेकंडो में कोई भी फॉर्म आसानी से भर सकते हैं। लेकिन मनुष्य को फॉर्म भरने में कम से कम 1 या 2 मिनट का वक्त लगता ही है।

लाभ:- कैप्चा भरने का यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है। इसके लिए bots बनानाा भी मुश्किििल काम है।

हानि:- कभी-कभी एक ही फॉर्म को हजारों बार भरने की जरूरत पड़ती है जिसमें पता या मैसेज एक जैसा होता है। जिसे बार-बार लिखने की जरूरत पड़ती है।

Math’s Problems Captcha

इस तरह के कैप्चा में आपसे गणित के एकदम बेसिक सवाल पूछे जाते हैं। जैसे कि जोड़, घटाना जो बहुत ही आसान होते हैं। उदाहरण के तौर पर 4+2=? पूछा जाता है।

लाभ:- इस प्रकार के कैप्चा को कोई भी व्यक्ति आसानी से सॉल्व कर सकता है।

हानि:- इस कैप्चर पर पूर्णता विश्वास करना जायज नहीं होगा। क्योंकि कभी-कभी bots भी इसे solve कर देते हैं।

Social Media sign in/sign up Captcha

अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, Google, etc) से साइन इन या साइन अप करने के लिए कहा जाता है। यह भी एक प्रकार का कैप्चा ही है।

लाभ:– इस प्रकार के कैप्चा को बहुत ही सुरक्षित माना गया है। क्योंकि bots के पास सोशल मीडिया अकाउंट नहीं होता है।

हानि:– ज्यादातर लोग किसी भी वेबसाइट से अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि यह उनकी सिक्योरिटी का सवाल होता है।

Honeypot

इस तरह की कैप्चा में बैकग्राउंड में लाखों खाली जगह छोड़ देते हैं। जिसमें इधर-उधर फालतू की जानकारियां भरनी होती है। जिसे सिर्फ बोट ही देख पाते हैं। मनुष्य इस जगह को नहीं देख सकता है और ना ही इस जगह को भरता है। जब वोट इन सभी जानकारियों को भरता है तब वेबसाइट समझ जाता है कि यह मनुष्य नहीं हो सकता है।

लाभ :- किसी भी वेबसाइट को crash होने से बचाने के लिए यह बहुत ही अच्छाा तरीका है क्योंकि इसमें किसीी को कुछ भी भरने की जरूरत नहीं होती है।

हानि:- तेजी से बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के कारण यह संभव है की बुद्धिमान bots भविष्य में आ जाए और इस खाली जगह को ना भरकर मनुष्य की तरह ही व्यवहार करें।

Sweet Captcha

Sweet Captcha मैं मिलते जुलते वस्तुओं की जोड़ियां मिलानी होती है। उदाहरण के तौर पर कोई एक शर्ट का इमेज दिया रहेगा उसको सूटकेस के इमेज से मिलाना रहेता है।

लाभ:- यह कैप्चा बहुत ही प्रभाव कार्य सिद्ध हुआ है। क्योंकि इस कैप्चा को भरने के लिए व्हाट्स बना रहा बहुत ही मुश्किल काम है।

हानि: – कभी-कभी लोग एक तरह की वस्तुएं नहीं खोज पाते जिसकी वजह से जोड़िया भी नहीं मिला पाते हैं।

No Captcha recaptcha

No Captcha recaptcha यह कैचा का प्रकार है इसमें यूजर के सामने लिखा हुआ आता है I am not robot वहीं पर एक छोटा सा बॉक्स बना हुआ होता है उसमें क्लिक करना रहता है। कोई भी मनुष्य बॉक्स के एकदम बीच में क्लिक नहीं कर सकता वह बॉक्स में ही थोड़ा सा इधर-उधर क्लिक करता है। लेकिन bots बाक्स के एकदम बीच में ही क्लिक करते हैं। इस प्रकार bots और मनुष्य के बीच में अंतर बताया जा सकता है।

कैप्चाा को भरने के लिए कोोई भी व्यक्ति बॉक्स में अंगुली से क्लिक करेगा या फिर माउस से क्लिक करेगा। अगर उंगली से क्लिक होता है तो रोबोट होने का सवाल हीी नहीं होता है। अगर माउस से क्लिक होता है तो माउस का कर्सर कैसे और कहां सेे आया इस को ध्यान में रखते हुए पता लगाता है की रोबोट्स हैै या नहीं।

लाभ:-यह कैप्चा गूगल द्वारा प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही बढ़िया है क्योंकि इसमें किसी को कुछ भी भरने की जरूरत नहीं पड़ती आसानी से बॉक्स पर क्लिक करने से सही का निशान हो जाता है।

हानि:- अगर कोई व्यक्ति संभवत बॉक्स के बीच में क्लिक कर देता है तो जब तक उससे बीच में क्लिक होता रहेगा। तब तक कैप्चा भरना पड़ता है यह बहुत ही निराशाजनक है।

Invisible recaptcha

यह No Captcha recaptcha का ही updated version है इसमें कहीं भी न तो कुछ भरना रहता है नाही किसी बॉक्स पर क्लिक करना रहता है ना ही जोड़ियां मिलानी रहती है यह user के movement को देखता है और पता लगाता है यह कोई bots है या मनुष्य। यह बिल्कुल No Captcha recaptcha की तरह ही कार्य करता है।

लाभ :- अब तक के जितने भी कैप्चा है सबसे कारगर यही साबित हुआ है क्योंकि इसमें यूजर को कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है। कैप्चा ही सब कुछ देख लेता है।

हानि :- अभी तक इस कैप्चा का तोड़ निकालने के लिए टेक्नोलॉजी विकसित तो नहीं हुई है लेकिन शायद भविष्य में ऐसी टेक्नोलॉजी आ सकती है।

Biometric Captcha

Biometric Captcha अभी तक मार्केट में नहीं आया है लेकिन संभावना है कि फ्यूचर में इस प्रकार की कैप्चा आ सकता है। आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर आने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Biometric Captcha को बनाने का प्रावधान किया जा रहा है।

इसमें जब भी कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट पर जाएगा तो कैप्चा की जगह अपने फोन में अपना फिंगरप्रिंट वेरीफाई करेगा।

लाभ :- बायोमेट्रिक कैप्चर में किसी प्रकार का कोई भी कैप्चर भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ इसमें यूजर को अपना बायोमैट्रिक वेरीफाई करना होगा। जिससे यह बहुत ही ज्यादा सुरक्षित रहेगा।

हानि:- एक बार बायोमेट्रिक वेरीफाई होने के बाद कोई भी व्यक्ति उस अकाउंट को बदल नहीं सकता है।

घर बैठकर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।

किसी भी युटुब चैनल की monthly इनकम कैसे पता करें

किसी भी मोबाइल में दो से ज्यादा गूगल अकाउंट कैसे बनाएं।

अब तक आपने Captcha का मतलब तथा इसके विभिन्न प्रकार समझ गए होंगे। लेकिन कैप्चा को विरोध का भी सामना करना पड़ा था।

CAPTCHA का विरोध

शुरुआती दौर में सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ते गई लोग कैप्चा का विरोध करने लगे क्योंकि लोगों को Captcha का मतलब नहीं पता था और इन्हें कैसे उपयोग करते हैं यह भी नहीं पता था। कैप्चा solve करते समय कुछ ऐसे शब्द थे जिन्हें कोई मनुष्य भी नहीं समझ पाता था। बार-बार रिफ्रेश करने के बाद भी ऐसे वर्ड आ ही जाते थे कि किसी को ना समझ में आए। लोगों को लगता था इनका ज्यादातर समय कैप्चा भरने में ही चला जाता है।

इसी समस्या को देखते हुए कच्चा भरने के लिए अलग-अलग कंपनियां बनने लगी। यह कंपनी जिस वेबसाइट की कैप्चा भरती थी उनसे पैसे लेती थी जिससे उस वेबसाइट पर आने वाले लोगों को कैप्चा न भरना पड़े।

फिर गूगल ने 2009 में रीकैप्चा नामक कंपनी को खरीद लिया और इसमें कुछ बदलाव करके i am not robot नाम का एक कैप्चर तैयार किया। इस कच्चा के बारे में थोड़ी जानकारीीी हम लोग उपरोक्त पंक्ति में देख चुके हैं।

इस कैप्चा में आपको कोई भी शब्द लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको सिर्फ ठीक बॉक्स दिखाई देगा जिसके सामने लिखा रहेगा आई एम नॉट रोबोट आपको सिर्फ उस बॉक्स पर क्लिक करना है और अगर उस बॉक्स में सही का निशान आ जाता है तो आप आगे का काम पूरा कर सकते हैं।

I am not robot वाला CAPTCHAकैसे काम करता है?

i’m not a robot (Captcha)

अब हम i am not robot वाला CAPTCHA का मतलब और यह कैसे काम करता है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

गूगल ने i am not robot वाली कैप्चा को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति उस कैप्चा को भरने के लिए बॉक्स पर क्लिक करेगा।

तो गूगल बैकग्राउंड में सब कुछ मॉनिटर करता है जैसे की यह कैप्चा कैसे भरा गया, उस वेबसाइट पर कैप्चा भरने वाला व्यक्ति कितने देर से है। उस व्यक्ति का आईपी ऐड्रेस और भी बहुत कुछ जानकारी को मॉनिटर करके उस बॉक्स में सही का निशान लगाता है।

इस प्रकार की कैप्चा आप ज्यादातर गूगल की वेबसाइट पर ही देख सकते हैं।

इस प्रकार से i am not robot वाला कैप्चा काम करता है।

बधाई हो आपने सीखा कि:-

आपने सीखा कैप्चा कितने प्रकार के होते हैं और इनके लाभ और हानि क्या है। कैप्चा की उत्पत्ति कहां से हुई थी।

अब तक का सबसे बढ़िया कैप्चा कौन सा है और भविष्य में कौन सा कैप्चा आने वाला है।

आपने Captcha का मतलब तथा कैप्चा कैसे काम करता है यह भी समझ लिया है।

आपने i am not a robot वाले Captcha के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर ली है।

किसी भी YouTube Channel की Monthly income पता करें।

आज से आप किसी भी YouTube Channel की monthly income आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें. अगर आपके मन में कोई भी सवाल उत्पन्न होता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपका हमेशा स्वागत रहेगा.

आजकल ज्यादातर लोग T.V. देखने के बजाय YouTube पर अपने मनपसंद प्रोग्राम को देखना पसंद करते हैं. YouTube बहुत ही तेजी से प्रसिद्धि पाने वाला Application (App) है.

लगभग हर व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन या जिओ फोन है वह यूट्यूब पर वीडियो देखता होगा. कुछ लोग तो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड भी करते है। जिससे उन्हें कुछ समय बाद यूट्यूब पैसे भी देता है.

कभी-कभी हम सोचते हैं कि कोई भी यूट्यूबर (YouTuber) अपने यूट्यूब चैनल से कितना पैसा कमाता होगा। उसके YouTube channel की monthly income कितना होगा? Total Gaming YouTube Channel की Monthly Income क्या है? ये सभी आज हम देखेंगे।

जब कोई भी व्यक्ति किसी भी यूट्यूबर से उसके कमाई (income) के बारे में पूछता है तो कुछ लोग कोई भी बहाना बना देते हैं तो कुछ लोग बताते भी हैं तो अपना पूरा इनकम नहीं बताते हैं.

इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ने के बाद आप किसी भी यूट्यूब चैनल की इनकम मिनटों में बता सकते हैं। Social blade website के मदद से आप YouTube Channel की Monthly Income आसानी से बता सकते हैं।

किसी भी YouTube channel की monthly income कैसे पता करें?

सोशल ब्लेड की मदद से आप किसी भी चैनल की महीने तथा वार्षिक इनकम आसानी से पता कर सकते हैं। Total Gaming YouTube Channel की Monthly Income भी पता कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको सोशलब्लेड की वेबसाइट पर जाना होगा.

उस वेबसाइट पर search bar दिखाई देगा. इस सर्च बार में आप जिस यूट्यूब चैनल की इनकम पता करना चाहते हैं उसका नाम लिख दीजिए.

उस नाम से संबंधित यूट्यूब पर जितने भी चैनल होंगे सभी एक लिस्ट में आ जाएंगे. आपको उस लिस्ट में से चैनल सिलेक्ट करना होगा.

जब आप चैनल सिलेक्ट करेंगे तो आपको उस यूट्यूब चैनल के सभी जानकारी आपके सामने दिखाई देगी.

उदाहरण के लिए मैं Technical Guruji के YouTube channel की monthly income पता करता हुं :-

इसके लिए सबसे पहले मैं socialblade.com इस वेबसाइट पर जाऊंगा और सच बारे में Technical Guruji सर्च करूंगा.

टेक्निकल गुरुजी चैनल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इसलिए यह चैनल search लिस्ट में सबसे ऊपर रहेगा.

मैं इस पर क्लिक करूंगा. तो मुझे इस चैनल के बारे में बहुत सी जानकारी पता चल जाएगी.

Information about Technical Guruji Channel

ऊपर की तस्वीर में आप आसानी से देख सकते हैं इस चैनल की मंथली इनकम लगभग $22-$360 हजार डॉलर से शुरू होती है. जो भारतीय रुपए में 16-17 लाख के आसपास होता है.

नोट:-

उपरोक्त बताए इनकम अनुमानित है. किसी भी यूट्यूबर की इनकम यूट्यूब ऐडसेंस निश्चित करता है. जो हर वीडियो में एक समान नहीं होता.

आप यह भी देख सकते हैं कि यह चैनल पूरी भारत में 37 नंबर का चैनल है और टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी के लिए दूसरा नंबर पर है जो की बहुत ही बड़ी बात है.

अभी-अभी देख सकते हैं कि पिछले 30 दिनों में 500K अर्थात 50000 सब्सक्राइबर इस चैनल से जुड़े हैं.

30 दिनों में ही करीब 90 मिलियन अर्थात 900 करोड़ लोग इस चैनल पर अलग-अलग प्रकार की वीडियो देखे हैं.

Socialblade क्या है?

Socialblade यह एक वेबसाइट है जिससे आप यूट्यूब चैनल अकाउंट, टि्वटर अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट इत्यादि लोगों के अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

उदाहरण के तौर पर किसी व्यक्ति या सेलिब्रिटी (celebrity) के इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर किस वक्त कितने followers बढ़े या कम हुए, इसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह वेबसाइट किसी भी यूट्यूब चैनल की सब्सक्राइबर को लाईव काउंट करता है. इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी यूट्यूब चैनल की लाइव सब्सक्राइबर अकाउंट आसानी से देख सकते हैं.

Socialblade को निम्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं:-

  • YouTube
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Twitch
  • Mixer
  • Dailymotion etc..

Socialblade कैसे उपयोग करें?

अन्य जानकारी देने वाली वेबसाइट की तरह सोशल ब्लेड भी उपयोग करना बहुत ही आसान है. सोशल ब्लेड वेबसाइट को कोई भी व्यक्ति आसानी से उपयोग कर सकता है.

सबसे पहले आप गूगल पर जाकर sociablade.com सर्च करें. आप सीधा सोशल ब्लेड के वेबसाइट पर चले जाएंगे.

सबसे अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट को उपयोग करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर अपनी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि इस वेबसाइट पर आप चाहे तो रजिस्टर या लॉगइन कर सकते हैं.

कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट को जब चाहे तब जानकारी प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकता है. जो बहुत ही अच्छी बात है.

YouTube के लिए Socialblade

सोशल ब्लेड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध, यूट्यूब की जानकारी देने की वजह से हुआ है.

सोशल ब्लेड से आप किसी भी यूट्यूब चैनल के पूरी इतिहास के बारे में जान सकते हैं. जैसे की वह यूट्यूब चैनल कब बना था और उसके शुरुआती समय में कितने सब्सक्राइबर थे तथा कितने व्यूज थे इत्यादि. सोशल ब्लेड को यूट्यूब का विकिपीडिया (Wikipedia) भी कहा जाता है. जो यूट्यूब के बारे में सब कुछ जानकारी रखता हो.

आप सोशल ब्लेड की मदद से किसी भी यूट्यूब चैनल कि 5 या 10 साल पहले कितने सब्सक्राइबर थे तथा कितने views थे यह भी आप आसानी से पता कर सकते हैं.

जैसे कि मैंने पहले बताया था कि आप Socialblade की मदद से किसी भी चैनल की लाइव सब्सक्राइबर काउंट कर सकते हैं.

आप यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक (Dislike) होने वाली वीडियो तथा सबसे ज्यादा लाइक होने वाली वीडियो को भी सोशल ब्लेड की मदद से पता कर सकते हो.

आप सोशल ब्लेड की मदद से सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो और यूट्यूब की सबसे पहली वीडियो के बारे में भी जानकारी पता कर सकते हैं.

YouTube की शुरुआत कैसे हुई थी, यह जानकर आपको हैरानी होगी

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कैसे कमाए।

YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?( Earn money from YouTube? )

क्या आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं ? अगर हां तो यह पोस्ट आपके लिए है आप इसे ध्यान से पढ़ें. मैं आपको बताऊंगा कि आप YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं, YouTube पर चैनल कैसे बना सकते हैं और YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड कर सकते हैं.

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं. क्योंकि घर बैठकर काम करने का यही सबसे अच्छा तरीका है. ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में YouTube सबसे आगे है क्योंकि YouTube से प्रसिद्धि के साथ-साथ पैसे भी मिलते हैं.

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक चैनल बनाना होगा. यह चैनल आप अपने मोबाइल में भी बना सकते हैं और अपने कंप्यूटर में भी बना सकते हैं. चैनल बनाने का तरीका दोनों में ही बिलकुल एक जैसा ही है ज्यादातर लोगों के पास इस वक्त मोबाइल ही होगा इसलिए मैं मोबाइल में YouTube Channel बनाने का तरीका बताता हूं.

YouTube Channel कैसे बनाएं ?

जब आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में सोचते होंगे उससे पहले आपके मन में यही सवाल आता होगा की YouTube पर चैनल कैसे बनाएं. इस सवाल का जवाब आज आपको मिल जाएगा.

STEP 1:- YouTube पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपना YouTube ऐप Open कर ले. YouTube ऐप ओपन करने के बाद आपको दाहिने तरफ सबसे ऊपर Corner में एक Circle दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. जो कि नीचेेे के फोटो में दिखाया गया है.

STEP 2:- जैसे ही आप Circle पर क्लिक करते हैं. आपको My Channel दिखाई देगा. जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है. आप My Channel पर क्लिक करें.

STEP 3:- जब आप My Channel पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने चैनल का नाम रखने का ऑप्शन ( Options) आएगा. जोकि नीचे के फोटो है दिखाया गया है. आप अपने चैनल का नाम जोो चाहे वो रख सकते हैं. जैसे कि आप देख सकते हैं मैं अपने चैनल का नाम ATOZ TECH रखा है.

जब आप अपने चैनल का नाम रख लेंगे तो आप Create Channel पर click कर दीजिए. जैसे ही आप क्रिएट चैनल (Create Channel) पर क्लिक करेंगे उसी समय आपका YouTube चैनल बन जाएगा.

YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें. ( How to upload videos on YouTube ?)

अब आपने YouTube चैनल को बनाना सीख लिया है. तो चलिए मैं आपको YouTube चैनल पर वीडियो कैसे डालते हैं यह बताता हूं. YouTube चैनल पर वीडियो डालना बहुत ही आसान है. आपने कभी न कभी वीडियो शेयर जरूर किया होगा. बिल्कुल उसी तरह आप भी YouTube पर वीडियो शेयर कर सकते हैं.

चलिए मैं एक बार आपको YouTube पर वीडियो डाल कर बताता हूं.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप जिस वीडियो को अपलोड करना चाहते हैं उस वीडियो को शेयर बटन पर क्लिक करें जैसे शेयर बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने शेयर करने के लिए बहुत सारे Options दिखाई देगा. इनमें से आप YouTube को सिलेक्ट ( YouTube) कर लीजिए.

जब आप YouTube पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऐसा ऑप्शन (Options) दिखाई देगा जो कि नीचे के फोटो में बताया गया है.

सबसे पहले आप Title में आप अपने वीडियो के बारे में एक लाइन में लिख सकते हैं और Description में आप वीडियो के बारे में विस्तार से लिख सकते हैं कि आपका वीडियो किसके लिए बना है और आपके वीडियो में क्या-क्या बताया गया है इत्यादि.

इसके बाद बायां तरफ़ ऊपर के corner में सेंड (send) का बटन होगा जो कि ऊपर की फोटो में दूसरे नंबर पर दिखाया गया है उस पर क्लिक कर दीजिए और इस प्रकार आपका वीडियो YouTube पर अपलोड हो जाएगा.

Note:-

जो भी वीडियो YouTube पर अपलोड करेंगे वह वीडियो आपके द्वारा ही बनाया होना चाहिए. अगर आप किसी और का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं तो आपका चैनल बंद हो सकता है.

यह भी जानें:-

यूट्यूब का इतिहास जानकर आपको हैरानी होगी.

यूट्यूब से गाना तथा वीडियो फोन गैलरी में डाउनलोड कैसेे करते हैं?

यूट्यूब का मालिक कौन है?

भारतीय तिरंगेेेे के बारे में कुछ रोचक तथ्य.

YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? ( How to earn money from YouTube ?)

अब तक आप लोग YouTube पर चैनल बनाना और इस पर वीडियो अपलोड करना सीख लिया होगा. अगर फिर भी कोई भी सवाल आपके मन में आता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे. आपका स्वागत रहेगा.

1.YouTube Adsense

चलिए अब देखते हैं YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? कुछ लोगों को यह लगता है की YouTube पर सिर्फ एक या दो वीडियो अपलोड कर देने से ही आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है आप एक या दो वीडियो ही नहीं बल्कि 100 वीडियो भी अपलोड कर देंगे तब भी आपको YouTube पैसा नहीं देगा भले ही उस वीडियो को लाखों लोग देखते होंगे. चलिए मैं आपको सरलता से समझाता हूं.

आप YouTube पर वीडियो तो देखते ही होंगे. आपने देखा होगा की जब आप कोई वीडियो देखते हैं तो आपको वीडियो के शुरुआत में या वीडियो के बीच में या फिर वीडियो के अंत में प्रचार दिखाए जाते हैं. प्रचार दिखाने वाले YouTube को पैसे देते हैं जो पैसे YouTube को प्रचार दिखाने वालों से मिलता है उसमें से 40% से 50% पैसे आपको YouTube दे देता है. इस तरह से YouTube से पैसे कमाए जाते हैं.

इस प्रकार चाहे आप 100 वीडियो YouTube पर अपलोड कर दें लेकिन जब तक आप अपने YouTube चैनल पर प्रचार नहीं लगाएंगे तब तक आपको YouTube पैसा नहीं देगा.

YouTube चैनल पर प्रचार लगाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 से ज्यादा सब्सक्राइबर (Subscribers) होने चाहिए और यह कोशिश करें कि ज्यादा लोग आप का वीडियो देखें क्योंकि ज्यादा लोग वीडियो देखेंगे तो प्रचार भी ज्यादा लोगों को देखना पड़ेगा जिससे आपको YouTube से ज्यादा पैसा मिलेगा.

अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा लोग आपका वीडियो देखें तो आप एक अच्छा वीडियो बनाइए जिसे देखने में लोगों को मजा आए और उन्हें अच्छी जानकारी अभी प्राप्त हो.

जैसे-जैसे आप YouTube पर वीडियो अपलोड करेंगे तो आपको YouTube का अनुभव मिलता रहेगा. जब आपके 1000 सब्सक्राइबर्स (Subscribers) पूरे हो जाएंगे. तब धीरे-धीरे आप यह भी सीख जाएंगे कि YouTube वीडियो पर प्रचार कैसे लगाएं.

सिर्फ आपको कम से कम हफ्ते में एक अच्छी वीडियो YouTube पर डालनी ही चाहिए. जिससे आपका चैनल जल्दी से आगे बढ़े.

2. Sponsored

जब आपके चैनल के सब्सक्राइबर 10 लाख से ज्यादा या इसके आसपास हो जाते हैं तब आपको अलग-अलग कंपनी स्पॉन्सर्स (Sponsors) करती है. स्पॉन्सर (Sponsor) का मतलब होता है कि कोई कंपनी आपको एक प्रोडक्ट देगी इस प्रोडक्ट की खासियत अपने चैनल पर बतानी होती है. जिससे उस प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा हो सके. इसके लिए अलग-अलग कंपनियां आपको पैसे देती हैं.

3. Affiliate marketing

जब आपके पास ज्यादा सब्सक्राइबर होने लगेंगे तब आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) कर सकते हैं. इसमें सिर्फ आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है और उस प्रोडक्ट का लिंक अपने डिस्क्रिप्शन में देनी होती है. अगर इस लिंक से कोई व्यक्ति किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. यह भी पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा और कारगर जरिया है.

Conclusion:

मैंने आपको YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दे दिया है. अगर आपको लगता है कुछ छूट रहा है या किसी प्रकार का सवाल आपके मन में है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. आपका हमेशा स्वागत रहेगा.

2 Best Apps जिससे YouTube Video download कर सकते हैं।

क्या आप भी अपने मनपसंद YouTube video download करना चाहते हैं?

अगर हां

तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं। इस पोस्ट में YouTube video तथा Music download करने के लिए आपको सबसे अच्छा ऐप के बारे में बताया जाएगा। बहुत लोग YouTube video download kaise karen इसी की खोज में पड़े हुए हैं।

आज आपको 2 ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगा। जिसकी मदद से YouTube का कोई भी विडियो चुटकी में Download कर सकते हैं।

लगभग सभी लोग YouTube से विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं। आज के समय में यूट्यूब मनोरंजन तथा ज्ञान प्राप्त करने का बहुत बड़ा स्रोत बन गया है।

हर व्यक्ति रोज कुछ ना कुछ यूट्यूब पर देखता रहता है। चाहे वह Movies हो, funny videos हो, songs हो, या फिर अलग-अलग जानकारी से संबंधित मनपसंद videos हो।

इनमें से कुछ videoes हमें इतना पसंद आ जाता है कि हम चाहते हैं उस YouTube Video को Phone Gallery में Download करके रखना चाहते हैं। और इसे बार-बार देेेखते हैं। जिससेे हमारा internet data खत्म होने से भी बच जाए। या फिर किसी को भेज सकेे।

जब आप YouTube पर videos download करते हैं तो वह गैलरी में क्यों नहीं जाता है? Youtube video download kaise kare gallery me? इस प्रश्न का भी उत्तर आपको अवश्य मिलेगा।

2 ऐसे ऐप जिससे कोई भी YouTube video download कर सकते हैं।

Youtube Videos Download करने वाले सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है?

कोई भी YouTube videos Download करने के लिए दो सबसे अच्छा ऐप है। जिसकी मदद से आप कोई भी YouTube videos आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Youtube video download करने के लिए सबसे अच्छा ऐप नीचे बताया गया हैं। जो की बहुत ही अच्छी तरीके से कार्य करता है।

  1. VidMate
  2. Snaptube

इन दोनों ऐप की मदद से आप YouTube videos download करने के साथ-साथ YouTube Shorts Video भी download कर सकते हैं।

Snaptube और VidMate icon

Note:-

यह दोनों ऐप आपको प्ले स्टोर में नहीं मिलेगी

इन दोनों ऐप को डाउनलोड करने के लिए VidMate और SnapTube को अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

या फिर नीचे बताए गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं:-

आपके फ़ोन में प्ले स्टोर की तरह दूसरा अप्प्स स्टोर होता है जैसे की ,

Mi (Xiaomi) phone में GetApps और

Samsung Phone में Galaxy App

Vivo phone में V-app store

PhoneAlternative
Mi(Xiaomi)GetApps
SamsungGalaxy App
Vivo PhoneV-app Store
play store Alternative App

एक ऐप होगा जो कि बिल्कुल प्ले स्टोर के जैसा ही काम करता है। अन्य सभी Android फोन में भी प्ले स्टोर जैसा एक ऐप होता है।

जिसमें अधिकतर वह सभी ऐप मिल जाएगा जो प्ले स्टोर पर मिलता है। यद्यपि इसमें प्ले स्टोर से भी ज्यादा ऐप मिलता है।

VidMate और Snaptube को आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बिना किसी बाधा के।

अगर फिर भी यह ऐप डाउनलोड करने में मुश्किल हो रही है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपको पूरी मदद की जाएगी।

YouTube video download कैसे करें?

VidMate और Snaptube इन दोनों ऐप से YouTube video download करने का तरीका बिल्कुल एक जैसा हैै। मैं आपको Snaptube से YouTube वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा। क्योंकि मुझे व्यक्तिगत रूप से VidMate की तुलनाा में Snaptube बहुत ही अच्छा लगता है।

Snaptube से YouTube video download कैसे करें?

चलिए मैं आपको एक मूवी (बाहुबली) डाउनलोड करके बताता हूं ।

Note: यह जानकारी सिर्फ (Educational Purpose) के लिए बताया जा रहा है। इसका गलत तरीके से उपयोग कभी ना करें। Youtube का Term and Conditions को एक बार अवस्य पढ़े।

मैंने YouTube पर बाहुबली मूवी देखा और मुझे इतना पसंद आया कि मैं इसे बार-बार देखने के लिए अपने फोन गैलरी (Gallery) में डाउनलोड करना चाहता हूंं।

मेरे इलाके में इंटरनेट की सुविधा अच्छी न होने के कारण मैं अधिकतर फिल्म डाउनलोड करके देखना पसंद करता हूं। जिससे बीच बीच में रुके न और मूवी का अच्छा अनुभव ले सकूँ।

Snaptube से YouTube video download करने के निम्नलिखित स्टेप्स (Steps):-

Step 1. सबसे पहले अपने फोन में Snaptube ऐप को डाउनलोड करें।

Steps 2. यूट्यूब पर अपनी मनपसंद मूवी या अन्य विडियो सर्च करें। जिसेे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Steps 3. मूवी या वीडियो डाउनलोड करने के लिए शेयर (Share) बटन पर क्लिक करें।

Youtube video download kaise kare

Steps 4. जब आप शेयर बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा। जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया हैै। इसमें आपको Download with Snaptube या Snaptube वाले विकल्प पर करे।

Youtube video download kaise kren

Steps 5. जब आप Snaptube वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं। तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जो कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है। अगर आप गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप MP3 वाले विकल्प पर क्लिक करके गाना डाउनलोड कर लेे।

Steps 6. यदि आप वीडियो तथा मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने मन मुताबिक वीडियो क्वालिटी (Quality) को सिलेक्ट (Select) करें।


Select options

Steps 7. इस तरह से आप कोई भी यूट्यूब का वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बिना किसी बाधा उत्पन्न हुए। बिना किसी इंटरनेट डाटा के इस वीडियो को आप जब चाहे तब अपने फोन में आसानी से देख सकते हैं।

VidMate या Snaptube में सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है?

कुछ लोगों के मन में यह सवाल आया होगा कि vidmate अच्छा है या snaptube। मैं इन दोनों ऐप का उपयोग करता हूं।

इन दोनों ऐप में से मुझे व्यक्तिगत रूप से सबसे अच्छा ऐप Snaptube लगता है। क्योंकि यह थोड़ा तेज चलता है। Snaptube में आप YouTube वीडियो देख भी सकते हैं और अपने फोन गैलरी में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Snaptube ऐप यूट्यूब की तरह ही काम करता है. आप मनोरंजन के लिए यूट्यूब के जगह Snaptube का उपयोग कर सकते हैं. जिससे आपको जरूरत पड़ने पर तुरंत ही वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी जानें

आपको YouTube का इतिहास जानकर हैरानी होगी.

YouTube क्यों अपने videos को गैलरी में डाउनलोड करने नहीं देता है?

आपके मन में भी कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा की यूट्यूब अपने वीडियो को फोन गैलरी में डाउनलोड क्यों नहीं करने देता? इसका एक सरल जवाब है क्योंकि यूट्यूब अपने Creaters ( Videoes बनाने वाले) को बहुत ही सम्मान करता है।

YouTube नहीं चाहता कि उसके Creaters ( Videoes बनाने वाले) का कोई भी वीडियो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जाए।

Youtube Videoes डाउनलोड करने का विकल्प तो देता है। लेकिन इस विकल्प से वीडियो डाउनलोड करने पर वह वीडियो आपके फोन गैलरी में ना जाकर यूट्यूब के गैलरी में ही Store होता है। जिससे यह वीडियो कुछ दिनों बाद हट जाता है।

इसके बाद आपको वही वीडियो जरूरत पड़ने पर फिर से डाउनलोड करनी पड़ती है. वैसे तो आपको इंटरनेट पर YouTube video download करने के बहुत से तरीके (Method) मिल जाएंगे।

उनमें से कुछ तरीके (Method) काम करते होंगे और कुछ तरीकों में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती होंगी।

लेकिन मैं आपको दो सबसे अच्छे ऐप के बारे में बताया है। जिससे आप YouTube का कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आपने क्या सिखा ?

आपने दो ऐसे ऐप के बारे में सीखा जिससे आप अपने मनपसंद YouTube video download कर सकते हैं और यह दोनों ऐप कहां से डाउनलोड करें यह भी सीख लिया है।

अगर आपके मन में किसी भी चीज को लेकर सवाल उठता है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे आपका हमेशा स्वागत रहेगा

ऐसा अप्लीकेसन जिससे कोई भी गाना आईडियो बिडियो डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन मेरा अनुरोध है कि आप इसका गलत तरीके से उपयोग न करें।

Note:-

YouTube का कोई भी वीडियो डाउनलोड करके इंटरनेट पर कहीं भी व्यापारिक उद्देश्य (commercial) से शेयर करना यह YouTube terms of service के खिलाफ है. अगर आप वीडियो डाउनलोड करके इससे कोई ग़लत याा गैर-कानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिते हैं तो आप YouTube पर उपस्थित कोई भी विडियो डाउनलोड ना करें।

इंटरनेट पर उपलब्ध सभी audio , videos और अन्य विविध जानकारी बहुत मेहनत से बनाई जाती है। हमेशा उस कठीन परिश्रम का सम्मान करें।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में आता है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपके सवालों का इंतजार रहेगा।

धन्यवाद !

VidMate या Snaptube में सबसे अच्छा ऐप कौन-सा है?

इन दोनों ऐप में से मुझे व्यक्तिगत रूप से सबसे अच्छा ऐप Snaptube लगता है। क्योंकि यह थोड़ा तेज चलता है।

YouTube क्यों अपने videos को गैलरी में डाउनलोड करने नहीं देता है?

YouTube नहीं चाहता कि उसके Creaters ( Videoes बनाने वाले) का कोई भी वीडियो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कमर्शियल के लिए उपयोग किया जाए।