हेल्लो दोस्तों, आज हम जानेंगे कि आपके किसी भी मोबाइल फोन में Lock screen पर अपना नाम या नंबर कैसे दिखा सकते हैं? और इसे आप अपने दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से कैसे उपयोग कर सकते हैं।
बहुत से लोगों का इस तरह के सवाल आते है। कि Redmi/Realme मोबाइल में लाॅक स्क्रीन पर नाम कहां से लिखा जाता है?
अब आप इस पोस्ट को ध्यान से अंतिम तक पढ़िए आपके सारे सवालों का जवाब अवश्य मिलेगा।
किसी-किसी स्मार्टफोन में इस तरह के फीचर मिलते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी कंपनी के स्मार्टफोन हैै, जिसमें लॉक स्क्रीन पर नाम लिखने वाला फीचर नहीं मिलता है तो यह लोग इस फीचर को कैसे उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए भी एक तरीका बताऊंगा।
विषय सूची
- 1 अपने Lock screen पर अपना नाम या नंबर दिखाने के निम्नलिखित तरीके है।
- 2 1. Mobile Features (मोबाइल फीचर्स)
- 3 Realme मोबाइल में लाॅक स्क्रीन पर नाम कहां से लिखा जाता है?
- 4 2. Wallpaper (वॉलपेपर)
- 5 3. Apps (ऐप्स)
- 6 Lock screen पर अपना नाम या अपने फैमिली का मोबाइल नंबर रखने के फायदे
- 7 मोबाइल कहीं खो जाने पर।
- 8 दुर्घटना के समय।
- 9 मोबाइल नंबर याद करना।
- 10 किसी कार्य को याद रखना।
- 11 आपने क्या सीखा:-
- 12 FAQ About Lock Screen Display Name
- 13 Realme मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर नाम कहा से लिखा जाता है।
- 14 Mi/Redmi मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर नाम कहा से लिखा जाता है।
- 15 दुर्घटना होने के बाद समय माता पिता को कैसे पता चलेगा।
- 16 Share करें।:
- 17 Like this:
- 18 Related
अपने Lock screen पर अपना नाम या नंबर दिखाने के निम्नलिखित तरीके है।
कुछ लोगों को Lock screen पर अपना नाम दिखाने में अच्छा लगता है तो कुछ लोग इसकी उपयोगिता के लिए स्क्रीन पर अपना नाम या नंबर दिखाते हैं।
सबसे पहले हम Lock screen पर नाम या नंबर दिखाने के तरीके को समझेंगे।
1. Mobile Features (मोबाइल फीचर्स)
आजकल के smartphone में इस तरह के फीचर्स पहले से ही मिलते हैं। इसके लिए किसी प्रकार की ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही किसी प्रकार की क्रिएटिविटी (creativity) करने की जरूरत पड़ती है।
आप इन Steps को follow करें। फ़ोन के फीचर के हिसाब से स्टेप्स भी चेंज हो सकता है।
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं।
Step 2:- इसके बाद आपको Lock screen पर जाना होगा। चाहे तो आप सेटिंग के सर्च बार में lock screen सर्च कर सकते हैं। आपको जल्दी मिल जाएगा।
Step 3:- लॉक स्क्रीन में ही आपको lock screen Clock Format दिखाई देगा आप इसपर जाएं।
Step 4:- सबसे नीचे की तरफ Lock screen owner info का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
Step 4:- अब आप वहां पर अपना नाम या फिर अपने फैमिली में से किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर लिख सकते हैं।
Redmi/Mi :- Setting>>Lock screen>>Lock Screen Clock Format >>Lock screen owner info
Realme मोबाइल में लाॅक स्क्रीन पर नाम कहां से लिखा जाता है?
Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं।
Step 3:- अब सेटिंग में ही आप Display पर जाएं।
Step 2:- इसके बाद आपको Lock screen पर जाना होगा। चाहे तो आप सेटिंग के सर्च बार में lock screen सर्च कर सकते हैं। आपको जल्दी मिल जाएगा।
Step 3:- सबसे नीचे की तरफ Add Text on Lock Screen का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
Step 4:- अब Add Name पर क्लिक करके अपना नाम लिख ले।
Realme :- Setting>>Display>>Lock Screen>>Add Text on Lock Screen >> Add Name
2. Wallpaper (वॉलपेपर)
इसके लिए आपको थोड़ी सी क्रिएटिविटी (creativity) की जरूरत पड़ेगी। कौन-सी क्रिएटिविटी (Creativity) की जरूरत पड़ेगी मैं आपको सरलता से समझाता हूं।
जब आपके मोबाइल में Lock screen पर नाम या नंबर दिखाने वाला फीचर ना हो तब आप इस स्टेप को फॉलो करें।
Step 1:– सबसे पहले आपको अपना मनपसंद वॉलपेपर (फोटो) ढूंढना होगा।
Step 2:- अगर आपको आपकी मनपसंद का वॉलपेपर (फोटो) मिल जाए। तो आप अपने फोन या किसी एडिटिंग ऐप की मदद से अपना नाम या मोबाइल नंबर उस वॉलपेपर (फोटो) में लिख दे।
Step 3:- अब इसे लॉक स्क्रीन के वॉलपेपर पर सेट कर दें। इस प्रकार आप अपना मोबाइल नंबर अपनी लॉक स्क्रीन पर सेट कर पाएंगे।
Gallery>>select photo>>edit>>set as lock screen wallpaper
3. Apps (ऐप्स)
अगर आपके फोन में Lock screen पर नाम या नंबर लिखने वाला फीचर भी नहीं है और आप कुछ क्रिएटिविटी भी नहीं करना चाहते।
तो आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। जो प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
मैं आपको प्ले स्टोर से कोई भी ऐसी ऐप इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहूंगा। क्योंकि इस तरह के ऐप्स में बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट होते हैं। जिससे आप हर वक्त परेशान रहेंगे।
अब आप Lock screen पर अपना नाम या नंबर लिखने के तरीके को समझ गए हैं अब इसके उपयोग के बारे में समझते हैं।
Lock screen पर अपना नाम या अपने फैमिली का मोबाइल नंबर रखने के फायदे
Lock screen पर अपना नाम या अपने फैमिली का मोबाइल नंबर रखने के बहुत फायदे है। जो निचे बताया गया है।
मोबाइल कहीं खो जाने पर।
अगर आपका फोन गलती से कहीं गिर जाता है या फिर आप कहीं अनजान जगह पर रख कर भूल जाते हो तो आपको उसे ढूंढने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जब आप अपने किसी फैमिली में से एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर आपकी लॉक स्क्रीन पर रहेगा।
तो कोई भी ईमानदार व्यक्ति उस नंबर पर कॉल करेगा। जिससे आपका मोबाइल आपको सुरक्षित मिल जाएगा। लेकिन अगर वह व्यक्ति ईमानदार ना हो तो आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
दुर्घटना के समय।
अगर किसी व्यक्ति की किसी कारणवश दुर्घटना हो जाती है तो इस समय में उसके घरवालों को बताने के लिए लॉक स्क्रीन पर पड़ा हुआ नंबर बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।
मोबाइल नंबर याद करना।
अगर आपको किसी का नंबर जल्दी याद नहीं होता है तो आप उस नंबर को कुछ दिनों के लिए अपने लॉक स्क्रीन पर रखकर छोड़ दे। जब-जब आप अपना फोन उपयोग करने जाएंगे आपको वह नंबर बार-बार दिखेगा। जिससे कुछ दिनों बाद आपको यह नंबर आसानी से याद हो जाएगा।
किसी कार्य को याद रखना।
ऐसे काम जिन्हें आप 3 या 4 दिन या इससे भी अधिक दिनों बाद करने वाले हो लेकिन आपको लगता है कि उस दिन मैं यह काम भूल जाऊंगा तो आप उसे अपने फोन के लॉक की स्क्रीन पर लिख लीजिए। जिसके कारण आप जब भी फोन का उपयोग करेंगे आपको वह काम याद रहेगा।
अगर किसी प्रकार के सवाल आपके मन में उत्पन्न होते हैं तो आप कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं । आपका हमेशा स्वागत रहेगा।
आपने क्या सीखा:-
आपने सीखा की आप अपने मोबाइल के lock screen पर अपना नाम या नंबर तथा अपने घर वालों में से किसी एक व्यक्ति का नंबर कैसे रखें।
इसके साथ-साथ आपका इसके विभिन्न प्रकार के उपयोग से परिचय हुआ।
Lock Screen पर अपना नाम या नंबर लिखने से आप इसका बहुत ही अच्छे तरीके से उपयोग कर सकते हैं जैसे कि मोबाइल फोन फोन खो जाने पर कोई भी व्यक्ति लॉक स्क्रीन पर आपका नंबर देखेगा तो वह व्यक्ति उस नंबर पर फोन करेगा। जिससे आपके मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
FAQ About Lock Screen Display Name
-
Realme मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर नाम कहा से लिखा जाता है।
Realme मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर नाम लिखने के लिए आप ऐसे स्टेप्स का पालन करें…
Setting>>Display>>Lock Screen>>Add Text on Lock Screen >> Add Name -
Mi/Redmi मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर नाम कहा से लिखा जाता है।
Mi/Redmi मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर नाम लिखने के लिए आप ऐसे स्टेप्स का पालन करें…
Setting>>Lock screen>>Lock Screen Clock Format >>Lock screen owner info -
दुर्घटना होने के बाद समय माता पिता को कैसे पता चलेगा।
लॉक स्क्रीन पर वॉलपेपर के साथ अपने माता या पिता का मोबाइल नंबर अवश्य डालें। जिससे दुर्घटना स्थल पर कोई भी ब्यक्ति उन्हें फ़ोन करके बता सके।
भारतीय झंडे के इतिहास के बारे में जानकर आपको बहुत ही हैरानी होगी।
यूट्यूब का इतिहास जानकर आप चौंक जाओगे।
Aapne bahut hi achha jankari diya hai.
Thank you.
Which App is to be used
I don’t recommend to use any app because they ask for many permission to allow . you can build up your own wallpaper that includes whatever info You want.
But if you want then :-
1. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.skjolberg.instaowner
2. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lockscreen.photokeypad.flatphoto.pro
If you still face any problem then you can ask as many time you want.
This idea is best idea
In my VIVO 5 plus phone No lock screen option in setting please guide me
E-mail me on (askhamarahindi@gmail.com)