हेलो दोस्तों, क्या आपका मोबाइल फोन बार-बार Switch Off या Restart हो रहा है? जिसके कारण आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा। लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है।
क्योंकि इस पोस्ट में आपके सभी समस्या का समाधान अवश्य मिलेगा।
कभी-कभी तो कॉल आने पर जैसे ही उसे उठाने जाते हैं फ़ोन स्विच ऑफ हो जाता है। जिससे बहुत गुस्सा आता है।
यह समस्या किसी भी कंपनी के फोन में हो सकती है।
आज मैं आप लोगों के साथ वह सभी तरीके सांझा करूंगा। जिससे आप अपने मोबाइल को ठीक कर पाएंगे।
इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस पोस्ट के बाद आपके फोन बार बार switch off क्यों हो रहा है? इसका समाधान अवश्य मिलेगा ।
विषय सूची
- 1 फोन बार-बार Switch Off क्यों हो रहा है?
- 2 मोबाइल फ़ोन Switch Off होने का मुख्य कारण क्या है ?
- 3 मोबाइल बार-बार Switch Off हो रहा है तो उसे ठीक कैसे करें?
- 4 Settings से ठीक करें।
- 5 अनुपयोगी एप्लीकेशन को Uninstall करें।
- 6 Factory Reset करें।
- 7 मोबाइल को गर्म होने से कैसे रोकें।
- 8 मोबाईल के हार्डवेयर में उपस्थित समस्या ठीक करें?
- 9 निष्कर्ष (Conclusion)
- 10 Share करें।:
- 11 Like this:
- 12 Related
फोन बार-बार Switch Off क्यों हो रहा है?
मैंने इस समस्या से निपटने के लिए, एक अनुभवी मोबाइल रिपेयरिंग इंजीनियर से बात की है। उन्होंने कुछ चौंकाने वाले बात बताए हैं। आज मै आपके साथ साझा करना चाहता हूँ।
फ़ोन बार-बार Switch Off होने के कई कारण है लेकिन आम तौर पर यह देखा गया है कि जब आपके फोन की बैटरी खराब होने वाली होती है, तो फ़ोन बार-बार switch off होने लगता है।
इस परिस्थिति में जब आप फोन में कोई भी एप्लिकेशन ओपन करते है, तो फोन की बैटरी पर लोड पड़ता है। ऐसे स्थिति में बैटरी लोड नहीं ले पाती है, अगर आपके फ़ोन की बैटरी पर थोड़ा सा भी लोड आएगा। तो फ़ोन बंद हो जाएगी।
कुछ केस में हो सकता है कि आपके फोन की बैटरी फूल गई हो। जिसके कारण फ़ोन बार बार स्विच ऑफ हो रहा हो।
ज्यादा समय तक खराब बैटरी को चलाने से आपका फोन भी खराब हो सकता है। इसलिए फ़ोन की बैटरी बदल ले।
अगर आपको लगता है की फ़ोन की बैटरी बिलकुल ठीक है तो आप निचे बताये गए कुछ सेटिंग का उपयोग करें।
फ़ोन की बैटरी बदलने से पहले नीचे बताये गए विभिन्न उपाय के मदद से फ़ोन ठीक करने की कोशिश करें।
मोबाइल फ़ोन Switch Off होने का मुख्य कारण क्या है ?
जब मैं अनुभवी मोबाइल रिपेयरिंग इंजीनियर से पूछा कि मेरा फोन बार-बार Switch Off क्यों हो रहा है? तो उन्होंने कुछ अन्य कारण बताया जिसके सेटिंग से फोन बार-बार Switch Off होने से बचा सकते हैं।
फ़ोन Switch Off होने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है:
- मोबाइल बैटरी ख़राब होना।
- सेटिंग से कुछ गड़बड़ी होना।
- मोबाइल में अनुपयोगी (Third Party) एप्लीकेशन होना।
- मोबाइल फोन का स्टोरेज फुल हो जाना।
- मोबाइल का अधिक गर्म होना।
- हार्डवेयर से संबंधित समस्या।
- Factory Reset करें।
आपको उपरोक्त बताए गए इनमें से कोई भी दिक्कत आ सकती है। अब हम देखते हैं कि मोबाइल फोन बार-बार स्विच ऑफ हो रहा है तो इस समस्या का समाधान कैसे करें।
मोबाइल बार-बार Switch Off हो रहा है तो उसे ठीक कैसे करें?
मोबाइल बार-बार रीस्टार्ट होने जैसी समस्या का समाधान करने के लिए नीचे बताए गए तरीके का उपयोग करें।
अगर आपके फोन का स्विच ऑफ ही नहीं खुल रहा है तो आप फोन को चार्जिंग में लगाकर खोल सकते हैं।
Settings से ठीक करें।
कुछ लोगों के फोन में Automatic switch on/off का विकल्प होता है। जिसके कारण फोन समय-समय पर ऑटोमेटिक ऑन/ऑफ होता रहता है।
इसे बंद करने के लिए आप अपने फोन के सेटिंग में जाएं। उसके बाद Additional Settings में जाएं। वहां पर आपको Automatic On/off का विकल्प दिखाई देगा। उसे बंद कर दें।
Settings>>Additional Settings>>Automatic On/Off
ध्यान रहे:- यह विकल्प सभी मोबाइल में उपलब्ध नहीं होता है। तो आप इस स्टेप को नकार सकते है।
अनुपयोगी एप्लीकेशन को Uninstall करें।
कभी-कभी कुछ लोग किसी अज्ञात वेबसाइट से Mod apk जैसे फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं।
कुछ परिस्थिति में अज्ञात वेबसाइट से Mod Apk ऐप डाउनलोड करने पर उसके साथ malware भी आ जाता है। जिससे आपका फोन सही तरीके से नहीं चलता है।
इसके लिए अपनी फाइल मैनेजर में जाकर Mod Apk जैसी फाइल्स को डिलीट कर दें।
अगर आपके फोन में कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिसका आप कभी भी उपयोग नहीं करते हैं तो उसे भी Uninstall कर दें।
जो अप्लीकेशन Uninstall नहीं हो रहा है उसे वैसे ही छोड़ दें। क्योंकि कुछ एप्लीकेशन गूगल की तरफ से आते हैं जो Uninstall नहीं होता है।
Factory Reset करें।
कभी-कभी आपके मोबाइल फोन में बहुत ज्यादा मालवीय हो जाता है। मोबाइल में ज्यादा फोटो ना होने पर भी आपके फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है।
ऐसी स्थिति में भी आपका फोन बार-बार स्विच ऑफ हो सकता है। इसे रोकने के लिए फैक्ट्री रिसेट करना पड़ता है।
अगर आपके मोबाइल में कुछ महत्वपूर्ण फोटो या वीडियो है। तो Factory Reset करने से पहले उसका Backup अवश्य कर लें।
अगर आपके मोबाइल में महत्वपूर्ण डाटा नहीं है तो आप डायरेक्ट फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं।
Factory Reset करने के दो तरीके इस प्रकार है:
- Factory Reset करने के लिए आप अपने मोबाइल के सेटिंग में “Factory Reset” सर्च करके कर सकते हैं।
- मोबाइल को स्विच ऑफ करें। उसके बाद पावर बटन और वॉल्यूम आप बटन एक साथ दबाएं। यहां से आप Data Wipe करके भी फोन को स्टार्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
- किसी भी मोबाइल keyboard का भाषा कैसे बदलें।
- ED के छापेमारी में पकड़ा गया करोड़ो रुपए आखिर जाता कहां है ?
- भारत के किस जंगल में आज भी आदिवासी रहते हैं, आदिवासीयों की जनसंख्या कितनी है?
- किसी भी फोन के Lock screen पर अपना नाम या नंबर कैसे लिखें?
मोबाइल को गर्म होने से कैसे रोकें।
कभी-कभी मोबाइल अत्यधिक गर्म होने पर भी बार-बार Restart होने लगता है। इससे बचने के लिए अपने फोन को गर्म जगह पर न रखें।
फोन को अत्यधिक उपयोग करने पर भी यह गर्म होने लगता है। इसलिए अपने फोन को कुछ समय के लिए अनुकूल वातावरण में स्विच ऑफ करके रख दें।
मोबाईल के हार्डवेयर में उपस्थित समस्या ठीक करें?
उपरोक्त बताए गए समाधान काम नहीं कर रहा है तो आपके हार्डवेयर में कुछ दिक्कत हो सकती है। वैसे तो फोन में अलग अलग गड़बड़ी हो सकती है।
लेकिन अधिकांश मोबाइल फोन में एक ज़ीरो ओह्म रजिस्टर या MCB नामक फ्यूज होता है। जो एक निश्चित समय के बाद खराब हो जाता है। उसे बदलने के लिए आपको सर्विस सेंटर जाना होगा।
अगर आपका फोन वारंटी में है, तो आप सर्विस सेंटर में जाकर फ़्री में बनवा सकते हैं। यदि आपका फोन वारंटी की समय सीमा पार कर लिया है तो आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं।
आप किसी लोकल मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से भी ठीक करवा सकते हैं।
इस तरह से आप अपने फोन को बार-बार Restart होने से बचा सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
मोबाइल फोन बार-बार Restart क्यों हो रहा है? इस समस्या से निपटने के लिए उपरोक्त सभी तरीके बताएं गए हैं।
अंत में आपको मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर जाना पड़ सकता है। अगर आपका फोन वारंटी में है तो आपका काम फ्री में हो जाएगा।
परंतु यदि आपके फोन का वारंटी समय खत्म हो गया है तो आप को कुछ पैसे देने पड़ सकते है।
इन सभी तरीके से भी आपका फोन ठीक नहीं होता है तो आपको अपना मोबाइल फोन बदलने का समय आ गया है।
अब आप नए फोन की ओर रुख कर सकते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे। आपकी पूरी मदद की जाएगी।