ED के छापेमारी में पकड़ा गया करोड़ो रुपए आखिर जाता कहां है ?

हेलो दोस्तो, आज हम जानेंगे कि छापेमारी में पकड़ा गया करोड़ों रुपए कहां जाता है? इन पैसों को कौन रखता है?

इतना ज्यादा पैसे कहां रखा जाता है? इन अरबों रुपयों का देखभाल कौन करता है?

ऐसे ही उठ रहे सभी सवालों का जवाब जानने के लिए हमने सत्येन्द्र सिंह से बातचीत किया। जो ED में ऑफिसर रह चुके हैं। हमने सभी सवालों का जवाब पुछा। जो आपके साथ शेयर करेंगे।

सभी सवालों का जवाब जानने के लिए कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

सबसे पहले हम समझते हैं कि ED क्या है? जो किसी भी जगह पर छापा मारती है। जिससे हमें आगे की बातें समझने में आसानी होगी।

ED क्या है?

ED (Enforcement Directorate) को हिन्दी में प्रवर्तन निदेशालय कहा जाता है।

ED अर्थात प्रवर्तन निदेशालय एक कानून प्रवर्तन एजेंसी और आर्थिक खुफिया एजेंसी है जो भारत में आर्थिक कानूनों को लागू करने और आर्थिक अपराध से लड़ने का कार्य करती है।

यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का हिस्सा है।

यह एजेंसी देश में हो रही आर्थिक संबंधित अपराध को पकड़ने का कार्य करती है।

ED द्वारा पकड़े गए काला धन कहां जाता है?

किसी आम नागरिक से सवाल पूछे जाएं कि ED द्वारा पकड़े गए काला धन कहां जाता है? तो वह बताता है कि ED द्वारा पकड़ा गया काला धन सरकारी खाते में जाता होगा।

जी हां, यह बिल्कुल सही बात है कि सरकारी एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया काला धन सरकारी खाते में ही जाता है। बाद में इसका उपयोग सरकारी कार्यों में किया जाता है।

लेकिन यह प्रक्रिया इतना आसान भी नहीं होता है। इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए हमने ED के पूर्व अधिकारी सत्येंद्र सिंह से बात की। ये ED में पिछले 30 साल से अधिक समय से आफिसर रहे हैं।

सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पैसों को जब्त करने के बाद ED इसे अपने ऑफिस में लेकर आती है।

उसके बाद इन पैसों को पूरी जानकारी के साथ फिक्स डिपाजट किया जाता है। जिससे कोई भी फेरबदल ना हो सके।

फिर इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होती है। कोर्ट का फैसला आने पर उसका पालन किया जाता है।

कोर्ट का फैसला 2 तरीके से आ सकता है।

दोषी व्यक्ति गलत साबित हुआ तो क्या होगा?

यदि दोषी व्यक्ति गलत साबित हुआ तो उसको कानून के तहत सजा दिया जाता है।

जिसमें न्यायपालिका भारतीय संविधान के अनुसार दोषी को सजा सुनाती है।

फिर कानून व्यवस्था न्यायपालिका के आदेशों का अमल करती है।

अगर दोषी व्यक्ति गलत साबित नहीं हुआ तो क्या होगा?

अगर दोषी व्यक्ति गलत साबित नहीं हुआ तो न्यायपालिका उसके पूरे पैसे लौटा देती है।

किसी किसी केस में कुछ मुल्य राशि भी दिया जाता है।

जिससे कानून प्रक्रिया के दौरान दोषी व्यक्ति के हुए नुकसान को पूरा किया जा सके।

घर, मकान जैसी स्थिर संपत्ति का क्या किया जाता है?

घर, मकान बिल्डिंग जैसी स्थिर संपत्ति को ED सील कर देती है।

अचल संपत्तियों को सील करने से पहले मकान मालिक को नोटिस दिया जाता है।

उस नोटिस में मकान खाली करने की समय सीमा निर्धारित रहती है। जैसे ही समय की सीमा पार होती है, ED उस मकान को खाली करवाकर अपने अंडर में ले लेती है।

ईडी को हर कार्य कानून के दायरे में रहकर करना पड़ता है।

अगर संपत्ति किसी भी घोटाले में नहीं आती है तो उसे लौटा दिया जाता है।

ED का पूरा मामला क्या है?

Enforcement Directorate

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में ED अब तक 220 से ज्यादा कंपनियों और लोगों के यहां छापेमारी कर चुका है. जांचकर्ताओं ने करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है और यहां तक कि एक भारतीय बैंक के सह-अध्यक्षों को भी गिरफ्तार किया है।

यह मामला अपने आप में सरकार को संभालने के लिए बहुत कुछ है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ईडी द्वारा आयकर अधिनियम की धारा के तहत छापेमारी में धन का सबसे बड़ा हिस्सा पकड़ा गया था।

ED कौन से कानून का उपयोग करके जांच प्रक्रिया आरंभ करतीं हैं?

घोटाला जैसे अपराध को रोकने के लिए 4 कानून है। इन्हीं कानूनों के तहत कार्रवाई होगी है।

लेकिन अधिकतर हम दो कानून का ज़िक्र हमेशा सुनते हैं।

  • प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA)
  • फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 (FEMA).

PMLA कानून के तहत ED को बहुत सफलता प्राप्त हुआ है। ED के वेबसाइट के मुताबिक PMLA कानून के तहत 17 सालों में 5422 केस दर्ज किए गए।

जिसमें अब तक एक लाख करोड़ तक की संपत्ति जब्त हो चुकी है।

यह धारा आयकर अधिकारियों को अपराधियों से संबंधित संपत्ति पर छापे मारने की अनुमति देती है यदि वे अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं या यदि वे अपने व्यवसाय या व्यावसायिक मामलों के माध्यम से ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल थे। जो कालाधन को बढ़ावा देते हैं।

इतना कहने के बाद यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि छापेमारी के दौरान जब्त की गई राशि की कभी भी वसूली नहीं की जा सकती है। इसे लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ता है।

संदर्भ: इन करोड़ों रुपये को ट्रैक करने में सक्षम होने के लिए, भले ही वे भौतिक रूप से उनके कब्जे में न हों, हमें कुशल, सटीक निरंतर साइबर विश्लेषण की आवश्यकता है जो सभी एन्क्रिप्शन कोड को तोड़ता है और उनका पता लगाने का लक्ष्य रखता है।

कैसे एक पूर्व राजनेता की संपत्ति पर ईडी का छापा मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला निकला।

ईडी जहां काले धन की जांच कर रही है, वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) जैसी दूसरी एजेंसी भारत में काला धन जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

सरकार के पास घोटाले का पैसा कितने तरीके से आता है?

Money Counting

सरकार के पास घोटाले का लगभग एक अरब डॉलर का संपत्ति है। सरकार के पास घोटाले का पैसा दो तरह से आता है। एक टैक्स के जरिए और दूसरा जुर्माने के जरिए।

1. कर (Tax)

जब आप अपने करों का भुगतान करते हैं, तो आप अपनी आय का एक हिस्सा उस देश को दे रहे हैं जिसमें आप रहते हैं। इसमें आयकर, बिक्री कर और संपत्ति कर आदि का भुगतान शामिल है।

सरकार दूसरों की तुलना में कुछ वस्तुओं पर अधिक कर लगाती है। उदाहरण के लिए, भोजन और कपड़ों जैसे अन्य सामानों की तुलना में सिगरेट पर प्रति पैक बहुत अधिक कर लगाया जाता है।

2. जुर्माना (Penalty)

सरकार के पास जाने के लिए घोटाले के पैसे का दूसरा तरीका अवैध कार्यों के लिए जुर्माना है। जैसे लाइसेंस नहीं लेना या राजमार्ग पर बहुत तेज गति करना। इसलिए जब कोई ऐसा काम करते पकड़ा जाए जो कानून के खिलाफ हो, तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है।

निष्कर्ष (Conclusion):

टैक्स चोरी करना तथा मनी लांड्रिंग करना किसी भी देश के विकास में बहुत बड़ा अड़चन उत्पन्न करता है।

क्योंकि कोई भी देश आम लोगों के टैक्स से ही चलता है। देश में हो रहे सभी कार्य टैक्स पेयर्स की वजह से ही होता है।

ऐसे में कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से टैक्स में कटौती करते हैं। जो देश के लिए अच्छा नहीं होता है।

कुछ लोग सिर्फ इसलिए टैक्स नहीं देना चाहते कि उन्हें सरकार पर भरोसा नहीं होता है। क्या सरकार उनके टैक्स के पैसे से देश में विकास कार्य करेंगी या नहीं।

इस मुद्दे पर विभिन्न लोगों का अलग अलग मत है। आपका क्या राय है?

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाए।

यूनियन बैंक ATM पिन कैसे बनाये? | Union Bank ATM Pin Generate कैसे करें?

हेल्लो दोस्तों, आज हम यूनियन बैंक ATM पिन कैसे बनाएं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। हम आपको बताने वाले है की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है? अगर आपने बैंक से नया एटीएम कार्ड लिया है तो इसे आपको स्वयं ही green pin generate कर activate करना होगा।

किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

इसके अलावा ATM पिन भूल जाने जाने पर या बदलने के लिए भी आपको यही प्रक्रिया दोहरानी होगी। इसलिए आप इसे ध्यान से पढ़ें।

यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट करने से पहले कौन-सी बातें ध्यान रखने चाहिए?

Union Bank का ATM पिन Generate करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

जिससे आपका भविष्य में आर्थिक नुकसान न हो।

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • बैंक में खाता खुलवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया था। उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसी ओटीपी को Green Pin भी कहा जाता है।
  • एटीएम पिन जनरेट करते समय किसी अनजान व्यक्ति को अपने साथ ना रखें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपका एटीएम पिन पता कर लेता है तो वह आपका पूरा पैसा निकाल सकता है।
  • इसलिए कभी भी एटीएम पिन जनरेट करते समय सावधानी बरतना चाहिए।
  • समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए।

यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें?

Union Bank के ATM पिन कैसे generate करें? यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के लिए आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक के एटीएम पर जाकर निम्न स्टेप्स का पालन करें।

सबसे जरुरी चीज आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना ना भूले।

Union Bank पिन जनरेट करने के स्टेप्स :

  • पहले आप अपना यूनियन बैंक एटीएम कार्ड मशीन में डालें।
  • अब आप सामने दिख रहे options में से “Set ATM Green Pin” वाला option चुने।
  • अगले स्टेप में “Generate OTP” का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे।
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा। यही आपका ग्रीन पिन है।
  • अब एक बार फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करे और “Set ATM Green PIN” वाले option को चुने।
  • इसके बाद “Validate OTP” पर क्लिक करें। Mobile पर प्राप्त हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
  • अब आप अपना 4 अंको का नया पिन डालकर कन्फर्म करें।
  • अब आपने अपना नया ATM pin generate कर लिया है।
  • अगली बार एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस पिन का इस्तेमाल करें।
  • अब आपको पता चल गया होगा कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है।

इस तरह से आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पिन आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

बस आप यह याद रखें कि अपने बैंक द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसलिए उस मोबाइल को अपने साथ लेकर जाएं। जिससे आपको एटीएम पिन जनरेट करने में आसानी होगी।

यह बार-बार इसलिए बताना पड़ रहा है कि बहुत लोग अपना मोबाइल नंबर घर पर ही भूल जाते हैं। और उन्हें पिन जनरेट करते समय याद आता है।

इसलिए यह ध्यान रहे कि आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ लेकर जाएं।

निष्कर्ष (Conclusion):

इस पोस्ट में यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के बारे में बताया गया है। यह पोस्ट सिर्फ यूनियन बैंक के लिए ही नहीं है। इस तरीका से आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

एटीएम पिन जनरेट करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति से सहारा लेना उचित नहीं है। जिससे आगे चलकर आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़े।

इसलिए एटीएम कार्ड से पैसा निकालते समय सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

इस पोस्ट में यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें? इसके बारे में बताया गया है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।

ATM Card कहां तक आया है कैसे पता करें?

ATM Card कहां तक आया है कैसे पता करें?

क्या आपने भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया है लेकिन अभी तक आपके घर पर एटीएम कार्ड नहीं आया है।

तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इनमें से एक दिक्कत है एटीएम कार्ड सही पर घर तक ना आना। यह कुछ अलग कारणों के वजह से होता है। जो आपको विस्तार से बताएंगे। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. आपको सब कुछ आसानी से समझ आ जाएगा।

ATM Card कहां तक आया है कैसे ट्रैक करें?

ATM Card कहां तक आया है

डिलीवरी पार्सल की तरह ATM Card कहां तक आया है। इसे ट्रैक करने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

हो सकता है भविष्य में एटीएम कार्ड कहां तक आया है इसे ट्रैक करने के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाए।

तो अब प्रश्न आता है, की आखिर कैसे पता करें हमारा एटीएम कार्ड कहां तक आया है।

ATM Card ट्रैक करने के लिए मुख्यत: 3 तरीके है।

डिलिवरी पार्सल की तरह आनलाईन ATM Card ट्रैक करना मुश्किल है। फिर भी आफलाइन ATM Card ट्रैक करने के लिए मुख्यतः तीन तरीके कुछ इस प्रकार हैं-

1. नजदीकी पोस्ट आफिस में जाकर।

कभी-कभी हमारा ATM Card पोस्ट ऑफिस में आ जाता है। लेकिन पोस्ट ऑफिस से हमारे घर तक आने में काफी समय लग जाता है। जो कि इतना समय लगना नहीं चाहिए।

फिर भी आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जरूर पता करें। कि आपका एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस तक पहुंचा है या नहीं।

2. बैंक आफिस में जाकर।

कभी कभी बैंकों में कार्यभार अधिक होने के कारण एटीएम कार्ड को लंबित कर दिया जाता है। जिसकी वजह से एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस तक नहीं पहुंच पाता है।

फल स्वरूप ATM Card कहां तक पहुंचा है इसे ट्रैक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

3. बैंक नंबर द्वारा।

किसी भी बैंक का ATM Card ट्रैक करने के लिए उस बैंक के मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते हैं। इस तरह से आप घर बैठकर अपना एटीएम कार्ड ट्रैक कर सकते हैं।

नीचे कुछ बैंक का कस्टमर केयर नंबर दिए गए हैं। आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

बैंक नामबैंक नंबर
SBI Bank1800 425 3800
BOI Bank1800 103 1906
BOB (Baroda) Bank1800 258 4455
HDFC Bank 0796 160 6161
बैंक नंबर

ATM Card घर तक आने में देरी क्यों हो जाती है?

ATM Card kaha hai

कभी कभी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद इसका घर तक आने में काफी देरी हो जाती है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं।

ATM Card समय पर न आने के कुछ महत्वपूर्ण कारण इस प्रकार है-

1. ग़लत पता देना।

कभी-कभी जल्दी बाजी में फॉर्म भरते समय गलती से ना चाह कर भी गलत पता दे देते हैं। जिसकी वजह से एटीएम कार्ड समय पर हमारे घर तक नहीं पहुंच पाता है।

गलत पता देने पर पोस्टमैन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वह उस पते पर नहीं पहुंच पाता है। फल स्वरूप वह वापस ले कर चला जाता है।

2. घर पर समय से उपलब्ध न होना।

ATM Card के लिए अप्लाई करते समय अपने घर का पता सही देते हैं। इसके बावजूद भी हमें एटीएम कार्ड सही समय पर नहीं मिल पाता है।

क्योंकि कभी-कभी हम उस समय पर अपने घर पर नहीं होते हैं, जिस समय पोस्टमैन एटीएम कार्ड लेकर हमारे घर पर आता है।

एटीएम कार्ड जैसे अन्य आर्थिक पत्र ( Financial Documents) किसी अन्य व्यक्ति को देना जायज नहीं है।

इसलिए पोस्टमैन एटीएम कार्ड अगर बगल वाले को न देकर वापस ले कर चला जाता है।

फल स्वरुप हमें एटीएम कार्ड नहीं मिल पाता है।

3. आपका घर शहर से दूर होना।

हमारा घर शहर से काफी दूर होने के कारण एटीएम कार्ड का समय से पहुंच पाना संभव नहीं होता है।

क्योंकि ऐसे गांव में जाने के लिए उचित सड़कें, उचित वाहन इत्यादि की सुविधा ना होने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

जिससे पोस्टमैन समय पर आपका एटीएम कार्ड आप तक नहीं पहुंचा पाता है।

निष्कर्ष (Conclusion):-

जैसे कि उपरोक्त में बताया गया है। डिलीवरी पार्सल की तरह ATM Card कहां तक आया है। इसे ट्रैक करने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

फल स्वरूप आप उपरोक्त बताए गए तरीके का उपयोग करके अपने ATM को ट्रैक कर सकते हैं।

हो सकता है भविष्य में ATM Card ट्रैक करने वाली सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।

इस तरह से आप ATM Card कहां तक आया है, ट्रैक कर सकते हैं।

इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट में उससे पूछ हैं। इसका उत्तर आपको जरूर मिलेगा।

दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग कौन सा है?

Featured

दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग होता भी है या नहीं?

क्या कोई व्यक्ति ब्लॉग के माध्यम से महीने का करोड़ों रुपए कमा सकता है?

जी हां बिल्कुल!

आपको कोई भी गुमराह नहीं कर रहा है। सालों की मेहनत के बदौलत कुछ ब्लॉग वेबसाइट ने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त किया है।

यह बिल्कुल सही है कि आज का जमाना वीडियो तथा ऑडियो का शौकीन है। आज के जमाने में लोग पढ़ने से दूर हट रहे हैं।

फिर भी महीने का करोड़ों रुपए कमाने वाला कोई एक नहीं, दो नहीं बल्कि बहुत सारे ब्लॉग हैं जो आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनिया से भी अधिक पैसे कमाते हैं।

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लॉग के बारे में बताऊंगा। इसके साथ-साथ इनके पैसे कमाने के तरकीब के बारे में भी बताऊंगा। जिसकी मदद से यह ब्लॉग बहुत अधिक पैसे कमाते हैं।

महीने का करोड़ों रुपए कमाने वाले यह ब्लॉग अकेले ही बहुत सी बड़ी कंपनियों को मात दे रही हैं।

हम इसके बारे में भी पता करेंगे कि यह ब्लॉग महीने का करोड़ों रुपए कैसे कमाते हैं।

दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग कौन से है?

वैसे तो दुनिया में बहुत सारे ब्लॉग हैं लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने ब्लॉग ही महीने के करोड़ों रुपए कमाते हैं।

सालों की मेहनत और निरंतरता के कारण आज के समय में दुनिया के सबसे ऊपरी पायदान पर खड़े होने वाले ब्लॉक कुछ इस प्रकार है।

Best blog

10 ब्लॉगिंग वेबसाइट जो दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं-

  1. HuffPost: ₹250 करोड़ हर महीने
  2. Engadget: ₹36 करोड़ हर महीने
  3. Tim Sykes: ₹33 करोड़ हर महीने
  4. PerezHilton: ₹30 करोड़ हर महीने
  5. Copyblogger: ₹25 करोड़ हर महीने
  6. Mashable: ₹22 करोड़ हर महीने
  7. Moz: ₹20 करोड़ हर महीने
  8. Smashing Magazine: ₹14 करोड़ हर महीने
  9. Envato Tuts: ₹7 करोड़ हर महीने
  10. Gizmodo: ₹3 करोड़ हर महीने

1. HuffPost

HuffPost के संस्थापक एरियाना हफिंगट (Arianna Huffington) है। इन्होंने HuffPost ब्लॉग की स्थापना 2005 में की। यह दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग हैं।

इस ब्लॉग पर शुरुआती कुछ समय में यह Current Affairs से संबंधित पोस्ट लिखा करते थे। धीरे-धीरे इन्होंने 2011 तक न्यूज़ वेबसाइट के रूप में परिवर्तित कर दिया।

जिसके फलस्वरूप यह ब्लॉग अब न्यूज़ वेबसाइट के रूप में कार्य करती है।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • हर दिन लगभग 800 से 1000 पोस्ट।
  • सही समय पर सही पोस्ट लिखना।
  • सोशल मीडिया पर शेयर करना इत्यादि।

2. Engadget

Engadget के संस्थापक Peter Rojas हैं। इन्होंने Engadget की स्थापना 2007 में की। Engadget स्मार्टफोन, गेम्स और रोबोटिक्स से लेकर सर्च इंजन और स्मार्ट गैजेट्स जैसे कई तरह के तकनीकी विषयों पर आर्टिकल लिखते हैं।

इन्होंन अपने ब्लॉग का अधिकांश उपयोग एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए किया। जिसकी मदद से उन्हें अच्छे खासे मुनाफे होते थे। इसे दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग में दुसरा स्थान दिया गया है।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • नए-नए टेक्नोलॉजी से संबंधित रिव्यू पोस्ट करना।
  • किसी एक टॉपिक पर बने रहना।
  • सही समय पर पोस्ट लिखना इत्यादि।

3. Tim Sykes

Tim यह TimSykes के संस्थापक हैं। इन्होंने 2007 में TimSykes को स्थापित किया था।

वह मुख्य रूप से वित्त क्षेत्र (finance) पर ध्यान केंद्रित करते है और लोगों को शेयर मार्केट रणनीतियों, की-पैटर्न और घोटाले-मुक्त निवेश के लिए बुनियादी बातों को जानने के लिए सहायता करते है।

Tim अधिकतर बड़ी-बड़ी वित्तीय कंपनियों के स्पॉन्सर पोस्ट तथा प्रचार के माध्यम से पैसे कमाते हैं।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • उपयोगकर्ताओं के मन में उठ रहे सवालों का जवाब।
  • वित्तीय कंपनियों से सहयोग बनाए रखना।
  • अपने पसंदीदा विषय पर पोस्ट लिखना।
  • सही समय पर सही पोस्ट करना इत्यादि।

4. PerezHilton

PerezHilton ब्लॉग की बहुत खुबियां है। इनकी खूबियों में से एक यह है कि ब्लॉग की प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए मशहूर हस्तियों का प्रभावी रूप से उपयोग करते है।

विशिष्ट अभिनेत्रियों के लिए आकर्षण शीर्षकों और रेड कार्पेट तस्वीरों के भारी उपयोग के माध्यम से प्रसिद्ध नामों और प्रसिद्ध चेहरों पर प्रकाश दिया जाता है।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्रियों का उल्लेख करना।
  • प्रसिद्ध हस्तियों से संबंधित प्रश्नों का जवाब देना।

5. Copyblogger

Copy blogger की संस्थापक Brian Clark हैं। यह कुछ अलग ही तरीके से आर्टिकल लिखते थे। इनके आर्टिकल पढ़कर लोग प्रभावित होते थे। इनके लिखावट का तरीका अन्य लोगों की तुलना में बिल्कुल अलग था।

इनके ब्लॉग की मुख्य विशेषताओं में लेखन कौशल, सामग्री विवरण में नए विकास का विश्लेषण और पॉडकास्ट एपिसोड शामिल हैं।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • लेखन कौशल।
  • अलग-अलग विषयों को सरलता से लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना।

6. Mashable

2005 में Pete Cashmore यह Mashable ब्लॉग के संस्थापक हैं। Mashable ने तकनीक, विज्ञान और सामाजिक भलाई सहित विषयों की एक विस्तृत विषयों पर लिखते है।

एक और दिलचस्प विशेषता – इस बार एक मुद्रीकरण के दृष्टिकोण से – Mashable Deals, ब्लॉग का एक भाग है जिसमें सौदे, समीक्षा, उत्पाद और अन्य व्यावसायिक रूप से केंद्रित सामग्री शामिल है।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • अधिक विषयों पर लिखना।
  • दिस्चल्प कहानियां रोचक तथ्यों इत्यादि।

7. Moz

Rand Fishkin ने Moz ब्लॉग की स्थापना लगभग 2010 में किया था। Moz एक SEO समुदाय और सेवा प्रदान करता है। जिसकी पेशकश में SEO सॉफ़्टवेयर, SEO friendly सर्विस देना और बड़े पैमाने पर डिजिटल प्रकाशन ऑपरेशन शामिल है।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • SEO friendly सॉफ्टवेयर और सर्विस प्रदान करते हैं।
  • ब्लॉगिंग से संबंधित अलग-अलग प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स उपलब्ध कराया जाता है।
  • इसका अधिकतर उपयोग ब्लॉग से संबंधित लोग करते हैं।

8. Smashing Magazine

Sven Lennartz और Vitaly Friedman ने Smashing Magazine ब्लॉक की स्थापना की।

अगर आप Web Developer या सॉफ्टवेयर डेवलपर है तो इनकी वेबसाइट को एक ना एक बार अवश्य उपयोग किया होगा।

Smashing Magazine की सफलता का एक प्रमुख घटक इसकी सदस्यता की पेशकश है, जो पाठकों को प्रीमियम सुविधाओं के लिए प्रति माह $3 और $7 के बीच भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

सफलता के कारण:

9. Envato Tuts

Collis Ta’eed ने Envato Tuts की स्थापना किया। Envato Tuts+ ट्यूटोरियल, कोर्स, गाइड और ई-बुक्स की एक विशाल लाइब्रेरी है। जो ब्लॉग फॉर्मेट में डिलीवर की जाती है।

इसमें कोडिंग और वेब डिज़ाइन, व्यवसाय, फ़ोटोग्राफ़ी, संगीत और ग्राफिक डिज़ाइन सहित विषय शामिल हैं। कुछ Envato Tuts+ कंटेंट फ्री है, जबकि अन्य चीजों के लिए पैसे के आधार पर उपलब्ध हैं।

सफलता के कारण:

  • निरंतरता।
  • पूरी वेबसाइट एक लाइब्रेरी की तरह कार्य करती है।
  • यहां पर लगभग सभी जानकारी उपलब्ध है।
  • इस वेबसाइट पर लगभग सभी क्षेत्रों से संबंधित छात्र ज्ञान लेने के लिए आते हैं।

10. Gizmodo

हमारी सूची में दूसरा ब्लॉग, जिसे Peter Rojas द्वारा स्थापित किया गया था, Gizmodo एक डिज़ाइन, तकनीक, विज्ञान और विज्ञान-फाई ब्लॉग है, जिसमें ब्राजील, जापान और यूके सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों की सेवा करने वाले कई प्रकार हैं।

यह Huawei के नवीनतम स्मार्टफोन डिजाइन से लेकर मूल स्टार पर फैन थ्योरी तक, गीक संस्कृति का एक बड़ा लेखन प्रचारक है।

सफलता का कारण:

  • निरंतरता।
  • कुछ अलग और अनोखा कार्य करना।
  • अलग-अलग प्रकार की डिजाइन स्थापित करना जो बड़ी-बड़ी कंपनियां के उपयोगी है।

इस प्रकार दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ब्लॉग हैं। जो लगभग हर महीने करोड़ों रुपए कमाते हैं।

इन सभी ब्लॉग को बड़ा बनाने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम और निरंतरता के साथ काम करना पड़ता है। इसके साथ साथ इसमें धैर्य रखने की जरूरत होती है।

क्योंकि यह एक लंबी प्रक्रिया है। यह कम समय में नहीं प्राप्त किया जा सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion):

उपरोक्त बताए गए सभी ब्लॉक की सफलता का एकमात्र कारण निरंतरता है। इसकी मदद से आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। आज के समय में यह दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग हैं।

निरंतरता (consistent) के कारण आप जीवन में कहीं भी कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो याद रहे उस में निरंतरता अवश्य होना चाहिए। ब्लॉग ही नहीं बल्कि कोई भी कार्य करने के लिए निरंतरता के साथ-साथ कार्य करने की दिशा भी सही होना चाहिए।

इस प्रकार आप अपने जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ब्लॉग से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट में अवश्य पूछें।

जल्दी से खोए ATM Card block कैसे करें।

अगर आप ATM Card उपयोग करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि एक मिनट से भी कम समय में ATM Card Block कैसे करते हैं? ATM Card Block kaise karen?

क्योंकि कभी-कभी आपातकालीन परिस्थिति जैसे कि एटीएम कार्ड खो जाने, या फिर किसी अन्य व्यक्ति के ATM Card का बदल जाने जैसे अनेकों परिस्थितियों में आपका भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

कभी-कभी जब बैंक को लगता है कि आपके एटीएम द्वारा कोई धोखाधड़ी हो रहा है तो बैंक खुद ही एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है। इस परिस्थिति में आप अपने बैंक में बात करके ATM Card Activate कर सकते हैं।

लेकिन आज हम लोग जानेंगे कि आपातकालीन परिस्थितियों में ATM Card Block कैसे करें? ATM Card Block kaise karen?

ATM Card Block कैसे करें?

वैसे तो एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बहुत से तरीके हैं। इन सभी तरीकों के बारे में बताया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आपको जो तरीका पसंद आए उसका उपयोग करके आसानी से एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं।

ATM Card Block करने के लिए निम्नलिखित तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • ATM Card Block करने के लिए अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
  • SMS द्वारा ATM Card Block करें।
  • Net Banking द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करें।
  • अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करें।

उपरोक्त बताए गए तरीकों का विस्तार पूर्वक समझने का प्रयास करते हैं।

सीधे बैंक से संपर्क करके ATM Card Block कैसे करें?

आप अपने बैंक में फोन लगाकर भी ATM Card को Block कर सकते हैं। लगभग सभी बैंक के पास हेल्पलाइन नंबर रहता है।

यह नंबर आपको बैंक पासबुक के पहले पेज पर मिल जाएगा। उस नंबर पर फोन करके आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। ब्लॉक करने से पहले आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी। उन्हें आप सिर्फ उचित जानकारी ही दे।

कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के नाम और उनके मोबाइल नंबर:

बैंकसंपर्क नंबर
AXIS BANK1800 419 5959
BANK OF BARODA1800 102 4455
BANK OF INDIA1800 22 0229
STATE BANK OF INDIA1800 425 3800
UNION BANK OF INDIA1800 22 2244
YES BANK OF INDIA1800 2000
HDFC BANK 1800 227 227
CENTRAL BANK OF INDIA1800 200 1911
CANARA BANK 1800 425 0018
INDIAN BANK1800 4250 0000
UCO BANK 1800 103 0123
KOTAK MAHINDRA BANK1800 102 6022
PUNJAB NATIONAL BANK1800 122 222
ICICI BANK 1800 102 4242
Bank Number

SMS द्वारा ATM Card Block कैसे करें?

लगभग सभी बैंक SMS द्वारा ATM Card Block करने की सुविधा प्रदान करती है। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए बैंक एक नंबर देता है। उस नंबर पर मैसेज करना होता है।

मैसेज करने की प्रक्रिया अलग-अलग बैंकों के लिए अलग अलग तरीके से होता है। मैसेज करने के बाद आपको रिप्लाई आएगा। जिसमें तारीख, समय और एक विशेष नंबर लिखा होता है।

Net Banking द्वारा ATM Card Block कैसे करें?

Net Banking द्वारा ATM Card block करने के लिए सबसे पहले स्पष्टत: (Obviously) अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर ले।

इसके बाद अपने नेट बैंकिंग अकाउंट के मैन्यू में ATM Card Block करने का विकल्प खोजने का प्रयास करें। यह विकल्प विभिन्न बैंक अकाउंट में अलग होता है।

एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का विकल्प मिलने पर उसे क्लिक करें। आपको ओटीपी द्वारा यूजर्स पुष्टिकरण करना पड़ेगा। पुष्टिकरण करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा। जिसमें आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी दी जाएगी।

बैंक ब्रांच में जाकर ATM Card Block कैसे करें?

अगर आपके नजदीकी परिवेश में बैंक है जिसमें आपने खाता खुलवाया था। तो आप खुद उस ब्रांच में जाकर ATM Card Block करवा सकते हैं।

अपने बैंक में जाकर वहां पर बैठे किसी भी कर्मचारी से ATM Card Block करने के लिए कहेंगे तो वह आपका एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक कर देगा।

ATM Card Automatic Block कैसे हो जाता है?

कभी-कभी बैंक खुद ही आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देती है। यह बैंक के सिस्टम द्वारा किया जाता है।

ATM Card Block
  • जब आपका ATM Card Expired हो जाता है। तब बैंक या कहें बैंक का सिस्टम खुद ही एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है। इस स्थिति में आपको नया एटीएम कार्ड लेना होता है।
  • जब बैंक का सिस्टम आपके एटीएम कार्ड द्वारा अनुपयोगी प्रक्रिया होता हुआ महसूस करता है उसी समय आपका एटीएम कार्ड डीएक्टिवेट या फिर ब्लॉक कर दिया जाता है।
  • जब आप के एटीएम का उपयोग करके सुरक्षा का उल्लंघन किया जाता है तो भी बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देता है।
  • किसी एटीएम मशीन पर 3 बार से अधिक गलत पिन नंबर डालने पर भी एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है। फिर 24 घंटे के बाद आपका एटीएम कार्ड दुबारा एक्टिव हो जाएगा।
  • अगर आप ATM Card का उपयोग करके महीने का ₹20,000 अपने बैंक अकाउंट से निकालते हैं। और अचानक से किसी दिन एटीएम का उपयोग करके 2 लाख रुपए निकाले जाते हैं। कभी कभी इस स्थिति में भी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।

ऐसे ही विभिन्न प्रकार से बैंक आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकता है। इसके साथ-साथ ऊपर बताए गए तरीके का उपयोग करके आप भी अपना ATM Card Block कर सकते हैं।

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको जरूर मदद किया जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion):

ATM Card से संबंधित समस्या से बचने के लिए कभी भी किसी को अपना ATM Card ना दें। अगर कोई भी व्यक्ति आपसे बैंक संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मांगता है तो उससे दूरी बनाए रखें।

हमेशा अपने आप को आर्थिक सूचनाओं से संबंधित जानकारी से अवगत रखें।

आप हर महीने अपने आय और व्यय का परीक्षण करें। जिससे आपको पता चले कि आपके साथ कुछ गलत आर्थिक उत्पीड़न नहीं हो रहा है।

जागरूक नागरिक होने के नाते आपको अपना पैसा सुरक्षित रखना आना चाहिए।

अधिक जानकारी या कोई अन्य सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें।